केरा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन
आशीष कश्यप :
सामुदायिक भवन आदर्श ग्राम पंचायत केरा, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा में डिप्टी कलेक्टर महोदय वर्तमान में जनपद पंचायत के CEO नवागढ़ श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय जी द्वारा ग्राम पंचायत केरा के समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एकदिवसीय करियर मार्ग दर्शन किया गया। उन्होंने विद्यालयिन बच्चों को पढ़ाई को खेल एवं आनंद के साथ पढ़ने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सफलता के 3 मूल मंत्र बताएं- "समर्पण, निरंतरता, एवं आत्मविश्वास"। विद्यालयिन बच्चों से वार्तालाप कर उनके प्रश्नों और जिज्ञासाओ का समाधान किए। तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला केरा के नवनिर्मित अहाता का उद्घाटन कर शाला परिसर मे वृक्षारोपण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरा को बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलाने के लिए एक प्रोजेक्टर सेट भेंट स्वरुप प्रदान किए। गांव के ही निर्धन व्यक्ति मिथुन के मृत्यु के पश्चात उनके परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान किए। इस अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महेंद्र कुमार देवांगन जी, सचिव श्री राम दिल पटेल जी, श्री समीर वैष्णव जी के साथ अन्य पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे। साथ ही शास. उच्च.माध्य. विद्यालय, सरस्वती शिशुमंदिर और संस्कार भारती विद्यालय केरा के विद्यार्थिगण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। कायर्क्रम के व्यवस्था में स्काउट गाइड एवं N.S.S.के छात्र-छात्राओं ने विशेष योगदान दिए। श्री आर.के गोस्वामी जी, व्याख्याता ने मंच का सफल संचालन किया। अंत में प्राचार्य श्री बी.आर.रत्नाकर जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा जनपद पंचायत CEO श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सर जी के बहुमूल्य व प्रेरणादायी उद्बोधन सह मार्गदर्शन के लिए तथा उनके द्वारा संस्था को दिए गए बेशकिमती भेंट के लिए विनम्रतापूर्वक धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर स्काउट गाईड एच एस वर्मा,एस एल खुंटे,यूके पांडेय तथा विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रमुख सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।