सिद्धेश्वर धाम चोरहादेवरी में 5 अगस्त को चढेगा जल
जांजगीर चाम्पा:-जिले के विकास खण्ड जैजैपुर में संचालित पशु चिकित्सालय की भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है यह भवन लगभग 50 वर्ष पुरानी है जिसमे इस ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी उखड़ते छत के नीचे जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। छत कभी भी भरभराकर गिरने की आशंका को देखते चिंतित लेकिन जिम्मेदार लोग बेखबर हैं।
मरम्मत के आभाव में जर्जर हो चुका है। जगह जगह से फर्श उखड़ गया है , छत भी उखड़ कर गिरने लगा है दीवारों एवम छत से तो हल्की बारिश में भी पानी रिसने लगता है ।बरामदे के छज्जे का पलस्तर तो उखड़ कर गिर रहा है , नीतू रानी खूंटे ने बताया कि बड़ा हादसा हो गया होता जो टल गया। अधिकारी को पत्र लिख कर पशु चिकित्सालय भवन के मरमत या नया भवन स्वीकृति के लिए निवेदन किया गया है परंतु कई साल हो गए परन्तु अभी तक स्वीकृति प्राप्त नही हुआ है और किसी भी समय दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। और किसी दुर्घटना की आशंका लिए ड्यूटी करने को मजबूर है।
यू तो सरकार द्वारा पशुपालन बकरी पालन सुअर पालन जैसे योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है लेकिन जहां अधिकारी कर्मचारियों की बैठने की ही जगह सुरक्षित नही है तो संबंधित योजना का क्रियान्वयन कैसे होना संभव है परन्तु विभागीय उदासीनता के चलते दुर्घटनाओं की आशंका के बीच दहशत के साय में अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी करने को मजबूर है। ऐसे में कोई दुर्घटना होने पर जवाबदार कौन होगा यह विचारणीय तथ्य है।
"जिले में संबंधित विभाग को अनेको बार पत्र लिख कर अवगत के करा चुकी हूं परन्तु आज पर्यंत तक कोई संज्ञान नही लिया जा रही है हम लोग जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर है ।
श्रीमती नीतू रानी खूंटे पशु चिकित्सा अधिकारी जैजैपुर
खरसिया:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका के शिक्षक गोपालराम सोनवानी व्याख्याता अर्थशास्त्र के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य लीलाधर पटेल ने कहा की शिक्षक सोनवानी जी बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ जहां भी ज्ञान की बात मिले उसे ग्रहण करते रहना चाहिए और प्राचार्य सोनवानी जी से आग्रह किया गया की अगर आप चाहे तो हमारे गांव के प्राइवेट स्कूल में प्राचार्य का पद खाली है और वहां आप जैसे व्यक्तित्व के धनी तथा ऊर्जावान गोपाल राम सोनवानी जीके जैसों की जरूरत है और इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ तथा ग्राम सोंडका के सरपंच तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा गोपालराम सोनवानी को नम आंखों से स्कूल से विदाई दी गई
बिलासपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव का कार्य दिनांक 01 से 31 अगस्त, 2019 तक (अगस्त माह में) किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इसके फलस्वरूप इस दौरान तीनों रेल मंडलो में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन अगस्त माह में प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
अगस्त माह में रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कटनी मुरवारा से चलने वाली 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर रदद रहेगी।
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवारा पैसेंजर रदद रहेगी।
3. प्रत्येक सोमवार ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
4. प्रत्येक सोमवार को जगदलपुर से चलने वाली 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग से चलने वाली 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
5. प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।
6. प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
7. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
8. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू एवं बुधवार प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोगरगढ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
9. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोदिया मेमू रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां :-
1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली 58702/58701 अम्बिकापुर -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी एवं अनूनपुर से 58701 शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।
3. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 58221/58222 चिरमिरी -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूनपुर में ही समाप्त होगी एवं अननुपूर से 58222 चंडियां रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।
4. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68720 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
5. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
6. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 01घंटे देरी रवाना होगी।
बीच में नियि़़त्रत होने वाली गाड़ियां :-
1. प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2. प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू एवं 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है। ----------------
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राउत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के.चक्रवर्ती, वरि. मंडल वित्त प्रबंधक अनुज कुमार, सहा.मंडल वित्त प्रबंधक ए.सोरेन, सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त होने वाले 38 रेलकर्मियों मे से 07 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत सेवानिवृत्त हुए। साथ ही राम बहादुर सिंह लोको चालक पैसेंजर शहडोल को 70,920 रुपये का दूर्घटना राहत पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 38 रेलकर्मियों मे परिचालन विभाग से 07, इंजीनियरिंग विभाग से 13, यांत्रिक विभाग से 04, विद्युत विभाग से 08, वाणिज्य विभाग से 01, चिकित्सा विभाग से 01, कार्मिक विभाग 02 तथा दूरसंचार एवं संकेत विभाग 02 कर्मचारी शामिल हैं। उपरोक्त कर्मचारियों के मघ्य 7,70,84,414 रुपये संवितरित की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजगोपाल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा अपनी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त लाइफ को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही।
बिलासपुर:- आज दिनांक 31 जुलाई 2019 को बिलासपुर स्टेशन में महान उपन्यासकार, कथा-सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सौरभ बंदोपाध्याय ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे, मंडल के राजभाषा अधिकारी प्रमोद सोनी सहित बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे आदरांजलि अर्पित की। विजय कुमार देवांगन ने मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। ललन कुमार दास वरिष्ठ अनुवादक ने मुंशी प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी ‘सवा सेर गेहॅूं’ सुनाई।
इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद जी की जीवनी और उनकी रचनाओं के संबंध में एक रोचक प्रश्नमंच आयोजित किया गया तथा सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी हिंदी के महान साहित्यकार थे उन्होंने अपनी रचनाओं में निर्धन, पीडित और शोषित समाज की वास्तविक स्थिति का सजीव चित्रण किया है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मना रहे हैं। प्रेमचंदजी ने सरल और आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया तथा अन्य भाषाओं के शब्दों का अपने साहित्य में उपयोग कर हिन्दी भाषा को समृद्ध किया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार चैबे, कार्यालय अधीक्षक ने किया। कार्यक्रम के पूर्व किशोर निखारे, स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता एवं प्रमोद सोनी, राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में बिलासपुर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई, जिसमें मार्च-जून 2019 को बिलासपुर स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई ।
जयंती समारोह एवं बैठक में बिलासपुर स्टेशन के समस्त् पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मुंगेली - लोरमी तहसील कार्यालय में एक पटवारी शराब के नशे में सुबह से ही हंगामा मचाया वहां कार्यालय में मौजूद लोगों से पटवारी ने अभद्रता की। इस हरकत से काम लेकर पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तरह तहसील प्रांगण के आसपास दिनभर पटवारी नशे में हंगामा करता रहा।
नशे में धुत पटवारी का नाम हेमंत पाटनवार है,वह हल्का नंबर 9 डोंगरिया में पदस्थ थे।शराब के नशे में धुत रहने के चलते उसे तहसील कार्यालय में अटैच किया गया लेकिन उसकी लापरवाही फिर भी कम नहीं हुई वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब डोंगरिया हल्का में पटवारी नहीं होने से लोगों को परेशानी होनी हो रही थी।
अब हल्का नंबर 24 सारधा में पदस्थ संतोष राज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है लेकिन डबल प्रभार के चलते वे भी कम ही समय दे पा रहे हैं। इस पूरे मामले में तहसीलदार अविनाश सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जल्द ही दोषी पटवारी को निलंबित करने की बात कही है।
जांजगीर डभरा-: प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महन्त और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का प्रथम नगर आगमन पर डभरा के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रीतम अग्रवाल के निवास पर अग्रवाल जी के द्वारा अतिथियों का नगर में बाजे- गाजे व फटाखों के साथ श्रीफल एवं शाल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया,,, जिसमें चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ,राइस किंग खूंटे, विष्णु तिवारी, अशोक तोता खरसियां,अजय पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता चन्द्रा, यशवंत चन्द्रा, सुनील चन्द्रा, राजकुमार अग्रवाल, पिंटू ठाकुर,गिरधर जायसवाल,अनिल पटेल,रामबाई सिदार,रामेश्वर बैरागी,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जांजगीर चांपा :- जिले की डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कबारीपाली में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब नहर पर एक व्यक्ति की लाश बहकर आया। लाश को देखने पर लग रहा है कि वह किसी साधु का है मगर अब तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को नहर से बाहर निकाल कर मामले की जांच में जुट गई है।