Date : 07-June-2019
भाटापारा – भाटापारा मे एक ईमानदारी की मिशाल कायम करने वाली घटना सामने आया जो एक शिक्षक के द्वारा अपनी ईमानदारी पुर्ण कार्य के चलते मिली । मामला कुछ एैसा था कि भाटापारा के कृष्णा सिटी मे रहने वाले एक शिक्षक जिनका नाम केशव देवांगन है और जो भाटापारा के मोपका ग्राम मे हायर सेकेंडरी स्कुल के शिक्षक है वो 30 मई 2019 को 7 दिन पहले रात्रि के करिब 8 बजे भाटापारा महारानी चैक स्थित एटीएम मे पैसा निकालने गए जहां एटीएम मे प्रवेश करने के बाद जैसे ही अपना एटीएम कार्ड मशीन मे डालने लगे तभी देखा की एटीएम मे कैश निकलने के स्थान पर कुछ नोट निकले हुए है , उन नोटो को निकाला और गिना तो पाया कि वो नोट 20 हजार रूपए है जिसे शिक्षक केशव देवांगन ने अपने पास रखा , और अपना कैश विड्राल किये बिना घर चले गए जिसके बाद घर जाकर उनके मन मे लालच नही आया और एक अच्छे शहरी एवं ईमानदार शिक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए भाटापारा शहर थाने के नाम से एक आवेदन बनाया जिसमे लिखा कि मै एटीएम मे अपने पैसे निकालने गया था तभी मुझे पहले से आहरित 20 हजार रूपये मिले मै इस 20 हजार रूपये को वापस लौटाना चाहता हॅु ,अतः थाना मे सूचना देता हॅु कि सही व अधिकृत व्यक्ति जो बैंक व थाना से प्रमाणित होने पर मै उस व्यक्ति को 20 हजार रूपये वापस कर दुंगा । आवेदन देने के बाद बंसत तिवारी जो भाटापारा के परशुराम वार्ड मे अैार भाटापारा कुशल आटो मे पार्टस का काम करता है उसके द्वारा बीस हजार रकम अपने खाते से निकलने की जानकारी बैंक एवं थाने मे दर्ज करायी जिसके बाद थाने मे शिक्षक केशव देवांगन एवं बसंत को बुलाया गया एवं बसंत तिवारी के बैेक खाते एवं अन्य वेरिफिकेशन कर लिखित मे आवेदन प्रस्तुत करवाकर शिक्षक केशव देवांगन ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए बसंत तिवारी को उनका पैसा वापस किया , बसंत तिवारी ने बताया कि 30 मई 2019 को लगभग साढ़े सात बजे रात्रि मे महारानी चैक स्थित एटीएम मे पैसा निकालने के लिए 20 हजार का अमांउट डाला दो से तीन बार निकालने का प्रयास किया लेकिन नही निकला जिसके बाद मै वहां से अपने घर आ गया जिसके बाद मोबाइल मे 20 हजार निकलने का मैसेज आया। फिर मैने तुरंत दुसरे दिन बैंक मे जानकारी दी एवं फिर भाटापारा थाने मे दर्ज कराया अपनी शिकायत और मै बहुत चिंतित था जिसके बाद मुझे थाने से सुचना मिली कि मेरा पैसा केशव देवांगन जी के पास है और आज मुझे पैसा मिला और केशव देवांगन का बहुत बहुत धन्यवाद देता हॅु , वही केशव देवांगन के इस ईमानदारी पुर्ण कार्य की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए भाटापारा शहर थाना टीआई के एल यादव ने काफि सराहना करते हुए बधाई का पात्र बताया।
केशव देवांगन , शिक्षक , पैसा लौटाने वाला – पिछले सप्ताह 30 मई को महारानी चैक स्थित जो एटीएम है मै अपना टांसजेक्शन करने गया, कैश विड्राल करने गया , वहां जैसे ही मै कार्ड इंटर करने वाला था ,पहले से ही 20 हजार की राशी निकली हुई थी तो मै थोड़ा सा घबरा गया उस राशि को रखकर के तुरंत घर चला गया और मै अपना टांसजेक्शन भी नही कर पाया और जैसे ही मै घर पहॅुचा एक आवेदन बनाया शहर थाना भाटापारा के नाम से कि मुझे इस पैसे को वापस लौटाना है , और उस आवेदन के माध्यम से थाना पहॅुचा मै आधी घ्ंांटे के बाद लगभग साढ़े आठ बजे के पास और मैने थाने मे सूचना दिया कि मै इस पैसे को वापस लौटाना चाहता हॅु , और जो भी व्यक्ति अधिकृत व्यक्ति होगा और सही हकदार होगा उसको मै पैसा वापस लैाटा दुगा बशर्ते वो थाना या बैंक से प्रमाणित हो और आज मुझे सुबह थाने से फोन आया वो अमुक व्यक्ति जो तिवारी जी है इनका पैसा है करके प्रमाणित हो चुका है तो तै आज थाना आया हॅु उनको पैसा लौटाने के लिए, मुझे आज बहुत हल्का महसुस हो रहा है एक सप्ताह से मुझे बहुत भारी लग रहा था वो पैसा आज मै इनको दे दिया एकदम रिलिफ हो गया हॅु मै
बसंत तिवारी , जिसका पैसा है – 30 मई 2019 को शाम को साढ़े सात बजे मै एटीएम गया अपना एटीएम डाला वहा मै 20 हजार का एमांउट भरा लेकिन नही निकल पाया मै दो तीन बार ट्राई किया फिर भी नही निकल पाया उसके बाद मै घर आके देखा तो मोबाइल मे मैसेज आ गया था कि 20 हजार निकला हुआ है करके , मै इसकी जानकारी बैंक मे भी दिया प्लस पुलिस स्टेशन मे आके भी कंपलेन किया ,फिर मेरे को फोन आया कि आपका पैसा कोई टिचर जी है जो केशव दास जी है उनके पास है उसके बाद मुझे फोन किया तो मै पुलिस स्टेशन आया लेने के लिए , बहुत बहुत धन्यवाद करूंगा मै इनका मेरा पैसा मिल गया , इसके कारण मै बहुत चिंतित था मेरा पैसा मिलेगा कि नही मिलेगा बहुत बहुत धन्यवाद इसके
के.एल.यादव,टीआई शहर थाना भाटापारा –
बसंत तिवारी जी ने 30.05.2019 को 20 हजार रूपया अपने एटीएम से निकाला था तो उसके एटीएम से पैसा नही निकला उसी दिन केशव देवांगन जो शिक्षक है पेसे से उसने पैसा निकालने गया अपने से तो उनके हाथ 20 हजार रूपये लग गया , जिसे वो तलाश करते हुए थाने आया था तो थाने आया तो किसका है रकम पता किये बंसत तिवारी जी का पैसा निकलना पाया गया है , केशव प्रसाद जी ने अपना ईमानदारी का मिसाल पेश करते हुए बसंत तिवारी को 20 हजार रूपयो उसको थाने मे वापस किया गया है ये बहुत ही इमानदारी पेशे से शिक्षक है और वो बधाई के पात्र है ।