स्नान करते बच्चे बहा ।गोताखोरो के मदद से शव मिला ।।।
गिधौरी/टुण्डरा।जिला कबीरधाम थाना कवर्धा ग्राम भीमपुरी के लोग स्कार्पियो मे दर्शन करने के लिये गिरौदपुरी महराजी रविवार को आये हुये थे ।जिसमे महराजी बेरियर के पास परिवार सहित नहाने के लिये जोंक नदी पर गये हुये उस दौरान 10वर्ष के बच्चे स्नान करते पानी अंदर डुब गया था ।परिवार वाले बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया ।मगर बच्चे नही दिखाई दिया गया तो ।आननफानन मे तत्काल गिरौदपुरी पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी गई ।घटना स्थल पर गिरौदपुरी पुलिस मौके पर पहुचे ।और ग्रामीण तथा पुलिस एवं गोताखोरो की मदद से जोंक नदी खोजबीन किया जिसमे से बच्चे राजवीर राय पिता अगरमनदास राय 10वर्ष की शव को नदी से बाहर निकाला गया और पुलिस द्वारा बच्चे की शव को पोस्टमार्टम केलिये कसडोल भेजा गया जिसमे पीएम के बाद शव को परिजनो को सौप दी गई परिजन शव को अपने ग्राम भीमपुरी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम ले जा गया ।
गिधौरी/बिलाईगढ़ ।जंगलों की वन कटाई को रोकने सरकार सख्ती अपना रही है और पर्यावरण बचाने कई अहम योजनाए संचालित कर पेड़ लगा रहें हैं। ऐसे में वन विभाग के उदासीन रवैए से वनों की अवैध कटाई कर परिवहन करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।दरसल हम बात कर रहे है बिलाईगढ़ ब्लॉक के तेंदूदरहा व मुड़कट्टा इलाके के जंगल की । जहाँ बीते 15 दिनों से लगातार अवैद्य पेड़ो की कटाई कर परिवहन करने का शिकायत तेंदुदरहा के ग्रामीणों व वन समूह के लोगों को मिल रहा था। जिसकी शिकायत भटगांव डिपो रेंजर के पास अनेक बार कर चुके थे बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही थी।
जिससे तेंदुदरहा के ग्रामीण व वन समूह के लोगों ने 18 सितंबर की रात्रि रातजगी कर जंगल की ओर से आ रही लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को पकड़ ,ड्राइवर से पूछताछ की , ड्राइवर ने संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दी और ट्रेक्टर वहीं छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों ने लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को रातभर गांव में खड़ा कर देख रेख करता रहा। सुबह होते ही इसकी जानकारी बिलाईगढ़ वन विभाग अधिकारी जगदीश प्रसाद जायसवाल को दी। जायसवाल ने तत्काल भटगांव डिपो के अधिकारी संजय दुबे को दी और ग्रामीणों से बातचीत कर कार्यवाही करने निर्देश दिया । वहीं भटगांव डिपो के अधिकारी संजय दुबे नशे से धुत हो घटना स्थल पहुँचा । लेकिन नशे में धुत अधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ कर कार्यवाही करने के बाजाय अपने गाड़ी में बैठ नींद की आराम फरमाते नजर आए, उधर मौके पे पहुँचे मीडिया की टीम ने भटगांव डिपो अधिकारी से कार्यवाही को लेकर जानकारी ली किन्तु अधिकारी नशे के कारण उल्टा सीधा जवाब देते नजर आया साथ ही मीडिया को ही नशे से धुत हो खुद को सस्पेंड कराने की धमकी दे डाली और क्या कुछ कहा देखिए उसी की जुबानी।वही दूसरी ओर तेंदुदरहा वन समूह के सदस्यों व ग्रामीणों ने भटगांव डिपो अधिकारी की करतूत देख आक्रोश हो नाका रेंजर,भटगांव डिपो अधिकारी सहित सम्बन्धित उच्चाधिकारियों द्वारा समूह को सूचना न देकर रात में परिवहन कर बेचने के आरोप लगाते हुए मिलीभगत करने जैसे गम्भीर आरोप लगाए।तथा क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों की सांठगांठ होने की शन्देह जाहिर की।
जिसके बाद ग्रामीणों ने
मुड़कट्टा के जंगल व तेंदुदरहा के जंगल में डंम्प कर रखे एक ही प्रजाति के लकड़ी को भारी मात्रा में अलग - अलग स्थानों पर रखे धर दबोचे हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही एक ट्रेक्टर लकड़ी को जंगल में ही छोड़ फरार हो गए।
बिलाईगढ़ वन विभाग के अधिकारी जायसवाल अपने टीम के साथ काफी देर बाद घटना स्थल तेंदुदरहा पहुँच ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया , किन्तु ग्रामीणों ने लकड़ी को समूह को बिना सूचना दिए रात में ले जाना विरोध किया।और भटगांव डिपो के अधिकारी संजय दुबे के रिश्तेदार को राजनैतिक पार्टी से पहुँच रखने के कारण मनमानी करते हुए जंगली लकड़ी को बेचने जैसे आरोप लगाए और हमेशा नशे में धुत रहने की जानकारी दी।ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नशे में धुत रहने वाले अधिकारी और अवैध लकड़ियों को बेचने वाले दोशियों के प्रति शासन-प्रशासन जाँच कर क्या कुछ कार्यवाही करती है।
बिलाईगढ़ पुलिस जांच मे जूटी
गिधौरी/बिलाईगढ़। ग्राम सोनियाडिह मे रविवार सुबह महानदी मे एक अज्ञात युवक का लाश दिखने से सन सनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनियाडिह थाना बिलाईगढ़ के महानदी नदी रविवार सुबह ग्रामीणों ने नदी पर एक शव तैरते हुये देखा तो गांव मे घटना आगकी तरह फैर गई और ग्रामीण ने ग्राम सोनियाडिड के कोटवार परदेशीराम को घटना की सुचना दिया गया जिसपर कोटवार द्वारा बिलाईगढ़ थाना पहुचकर अज्ञात व्यक्ति युवक की लाश महानदी किनारे पानी पर तैरती हुये देखने की सुचना दी गई जिसमे बिलाईगढ़ थाना प्रभारी अपने स्टाप को लेकर ग्राम पंचायत सोनियाडिह पहुचे और शव को महानदी नदी से निकाला गया ।जिसमे अज्ञात व्यक्ति के बाए हाथ पर अंग्रेजी मे बी एल एस जी बी /(BLSGB) लिखा है और उम्र लगभग 35,40के बीच है ।अज्ञात युवक की शव की पंचनामा कर बिलाईगढ़ मरचुरी मे रखा है पुलिस गुम इंसान मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है और अभी तक लाश की शिनाख्त नही हो पाया है ।
कोरिया सैफी सिद्दीकी की रिपोर्ट
कक्षा पहली में प्रवेश हेतु 40 सीट के लिए लगभग 390 आवेदन आये
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि शाहिद महमूद ने कोरिया कलेक्टर और उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल चिरमिरि के अध्यक्ष को पत्र लिख कर चिरमिरि के उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली में निर्धारित सीट 40 को बढ़ाकर 80 करने की मांग की है,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मई 2020 में"उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल"पूरे प्रदेश में खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुवे शहरी क्षेत्रों में "उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल"योजना सरकार ने लागू किया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल मे पढ़ने का मौका मिलेगा,इस योजना के अंतर्गत प्रारम्भ में जिला मुख्यालय,नगर निगम,नगर पालिका या नगर पंचायत में न्यूनतम एक एक स्कूल खोले जाने की योजना है,तथा मई महीने में ही शासन द्वारा 40 उत्कृष्ट विद्यालय की सूची जारी कर दी गई है,जिसमें कोरिया जिला में मात्र 1 स्कूल बैकुंठपुर सम्मिलित था,तथा प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार चिरमिरि नगर निगम का नाम नहीं था,जबकि बलरामपुर जिले में 3 नगर पंचायतों में विद्यालय खोलने की सूची में शामिल थे,क्षेत्रीय सांसद एवं कलेक्टर कोरिया के संज्ञान में यह बात आने के बाद कि पहले 40 विद्यालयों की सूची में चिरमिरि का नाम शामिल नही है,तब सांसद महोदया और कलेक्टर कोरिया के प्रयास और अनुसंशा से दूसरे सूची में अगस्त माह में उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की सूची में शामिल हुआ और चिरमिरि में खोलने की स्वीकृति मिली,जिसके लिए चिरमिरि की जनता सदैव माननीय मुख्यमंत्री जी,सांसद जी और कलेक्टर कोरिया की आभारी रहेगी,उक्त विद्यालय के शैक्षणिक सेटअप भर्ती एवं छात्रों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ है,तथा कक्षा 1 ली के प्रवेश हेतु प्रक्रिया दिनांक 21-09-2020 को होना निर्धारित है,उक्त विद्यालय हेतु लाइवलीहुड नवीन भवन को चयनित किया गया है,उक्त विद्यालय भवन सर्व सुविधायुक्त है तथा कक्षों की कमी भी नहीं है, इस विद्यालय में कक्षा 1ली में प्रवेश हेतु 40 सीट निर्धारित हैं,और करीब 390 प्रवेश आवेदन फॉर्म आये है,जितना बड़ा चिरमिरि क्षेत्र है,उस हिसाब से ये 40 सीट बहुत ही कम है,तथा अधिकांश बच्चे प्रवेश से वंचित रह जाएंगे,सरकार की मंशा पूर्ण करने हेतु न्याय हित में इसे बढ़ाया जाना अति आवश्यक है,इसके लिए पर्याप्त जगह स्कूल भवन में है,इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए तभी इस योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा,,इस लिए छात्र हित में कक्षा 1ली में 40 के स्थान पर कम से कम 80 बच्चों को 2 सेक्शन में प्रवेश देना उचित रहेगा, क्योंकि प्रारम्भ से ही संख्या 80 करने से शिक्षकों के सेटअप में भी परेशानी नही होगी,और अधिक से अधिक छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा,तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के छात्रों के प्रति सोच को और मजबूती मिलेगी, छात्र हित में चिरमिरि के "उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 1 ली में 40 के स्थान पर सीट बढ़ाकर कम से कम 80 किया जावे,उक्ताशय के पत्र की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री,अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा,सांसद कोरबा,शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री
कोरिया,को भी भेजा गया है,