युवक की बिगड़ा नियत, पति के मौजूदगी के बाद भी महिला से कि छेड़छाड़
ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले अंर्तगत थाना बिर्रा का हैं जहां महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ किया गया, महिला के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है
जानकारी के अनुसार बाजार चौक के पास महिला, अपने पति, ससुर के साथ निवासरत है, जहां बिर्रा निवासी रफीक खान, महिला के पति का दोस्त है जिसके कारण अक्सर आना-जाना रहता था, वहीं 11 सिंतबर को भी शाम 6.30 बजे रफीक खान उनके घर आया, और उसके पति को उठाने के लिए बोला, लेकिन उसका पति नहीं उठा तब रफीक खान ने बुरी नियत से महिला को अकेले में बुलाया और तुझे पसंद करता हूं बोलते हुए हाथ को पकड़ लिया और 20-25 हजार रुपये देने कि बात करते हुए छेड़छाड़ करने लगा,जब अपने पति को घटना के बारे में बताना चाही तो उसे रफीक खान उठाकर जबरदस्ती बियर लेने के लिये भेज दिया, और वह दुकान के सामने बैठ गया, पति के आने पर घटना कि जानकारी दी तब रफीक खान द्वारा मामले को किसी को न बताने, यही मामला खत्म करने कि बात भी कहीं गई।।