लगातार 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई फीस विनियामक की मांग करते आ रही थी जिसको आज छत्तीसगढ़ शासन ने इस मांग को पूरा किया है और फीस विनियामक आयोग का गठन किया है इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने लगातार 15 वर्षों से प्रदेश के हर जिले एवं शिक्षा मंत्री से इसकी मांग की थी और आखिरकार इस वर्ष इस मांग को पूरा कर लिया गया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने कहा कि हम इस मांग को पूरे प्रदेश में पिछले कई वर्षों से करते आ रहे थे जैसे कि सभी प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में मनमानी फीस ली जा रही थी स्कूलों द्वारा फीस इसके माध्यम से मध्यमवर्गीय परिवार एवं गरीब परिवारों को बहुत ही ज्यादा कष्ट उठाना पड़ता था अपने बच्चों को एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए पर आज छत्तीसगढ़ शासन ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया है हम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि इस प्रकार के आयोग का गठन छत्तीसगढ़ में किया गया है इससे मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में भेज पाएंगे।।
पिछले दिनों जिला एनएसयूआई की टीम ने जाकर स्कूली शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को ज्ञापन सौंपा था की जो स्कूल में मनमानी फीस ली जा रही है इसको लेकर एक आयोग बनाएं आज वह मांग पूरा हुआ है इसका हम छत्तीसगढ़ शासन कोबहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने जल्द से जल्द यह फैसला ले लिया है।।
अजीत मिश्रा @ BBN24
सकरी हाइवे रोड पर पुल बनाने बीम के लिए आधे-अधूरे रॉड मजदूरों पर गिर गया जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई वही एक मजदूर का पैर टूट गया और एक को हल्की चोट लगी है।
मामला सकरी थाना अंतर्गत लोखण्डी का है यहाँ पेंड्रीडीह-तुर्काडीह बाईपास फोरलेन के लिए बाईपास सड़क को फोरलेन बनाया जा रहा है चुकी लोखण्डी में रेलवे क्रासिंग होने के कारण उसके ऊपर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए बीम बनाया जा रहा था बीम में मजदूरों द्वारा रॉड बाधा जा रहा था मंगलवार को शाम 5:30 बजे तेज हवा चली और पूरा रॉड मौके पर काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई जिसमें नुनेरा बाधा थार थाना थाना पाली निवासी अर्जुन सिंह पिता पदुम गोड़ उम्र 28 वर्ष,देवानंद पिता महेश राम श्रोते उम्र 24 वर्ष निवासी टेड़े कुवा नुनेरा बाधा थाना पाली कोरबा एवं हेमन्त पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 19 वर्ष थाना इमलीडीह थाना मुलमुला जांजगीर दब गए। घटना के बाद आनन-फानन में अन्य मजदूरों द्वारा रॉड को हटाया गया और इसकी सूचना 112 को दी गई 112 कि टीम मौके पर पहुची और राड हटाने में मजदूरो की मदद की अंदर से राड हटाने पर ज्ञात हुवा की अर्जुन गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई वही देवानन्द का बायां पैर टूट गया एवं हेमन्त को हल्की चोट लगी। 112 शव एवं घायलों को उपचार के लिए सिम्स लेकर गई।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी का खामियाजा:- निर्माणकार्य के लिए तय मानकों के साथ खिलवाड़ के चलते ये घटना घटित हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीम के लिए बाधे जा रहे राड एक्सपर्ट मिस्त्रीयो द्वारा नही बाधा जा रहा था साथ ही छड़ बाधने मजबूत तार का भी प्रयोग नही किया गया।
वही इस घटना के बाद इसकी जानकारी जब इस क्षेत्र के सांसद अरुण साव को लगी तो वो तात्काळ सिम्स पहुचकर घायलों के देखने पहुँच गए और इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग करते हुए सिम्स प्रबंधन को फटकार लगाते हुए उचित उपचार के लिए निर्देश भी दिया गया।।वही बिलासपुर महापौर ने भी प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यहाँ फैली अव्यवस्था को लेकर इस घटना की जांच की मांग की।।
जिले के पलारी निवासी मेधावी छात्रा कुमारी चमनभारती बंजारे को प्रतिष्ठित डाॅ. अम्बेडकर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित डाॅ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के मेधावी छात्राओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 40 हजार रूपये का ड्राफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कुमारी चमनभारती को यह सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सुश्री भारती का मुंह मीठा भी कराया और उन्हें भावी कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया। गौरतलब है कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के दो और जनजाति वर्ग से छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है। सुश्री चमन ने बारहवीं की परीक्षा में इस साल 87 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। उन्होंने सुहेला के शांतिदेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई की है। भविष्य में वे डाॅक्टर बनना चाहती हैं। इस अवसर पर जिला पचंायत के सीईओ श्री एस. जयवर्धन, डीएफओ श्री विश्वेश कुमार सहित चमन के पिता श्री किशनलाल बंजारे एवं उनके शिक्षक उपस्थित थे।
वन अधिकार पत्र धारक किसानों को भी सामान्य किसानों की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का फायदा मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत साल भर मंे किसानों को तीन किश्तों में 6 हजार रूपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज अधिकारियों की बैठक में वन अधिकार पत्र धारक किसानों को भी सर्वेक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ श्री विश्वेश कुमार, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में वन अधिकार पत्र वितरण कार्य में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक महत्व के अधिकार पत्र वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। श्री गोयल ने खरीफ मौसम में जारी खाद-बीज वितरण काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि अब तक खाद का 33 प्रतिशत और बीज का 59 प्रतिशत वितरण हो चुका है। उन्होंने आंधी-तूफान को देखते हुए बिजली विभाग को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्टाॅक में रखने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10-10 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। आपूर्ति में कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्रों के काम-काज पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत शामिल तमाम काम लोकसेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत आते हैं। समय-सीमा में काम नहीं होने पर जिम्मेदारी तय करके उनसे अर्थदण्ड वसूला जायेगा। उन्होंने पेंशन के सभी प्रकरणों को डीबीटी के अंतर्गत लेने के निर्देश दिये। डीबीटी में बिलाईगढ़,कसडोल एवं पलारी में कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अगले तीन दिनों में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए।
पटेल/30
समाचार
स्कूलों का मरम्मत 20 तारीख तक करना अनिवार्य
कक्षा पहली से दसवीं तक 3 लाख 7 हजार
बच्चों को मिलेगा निःशुल्क किताब
बलौदाबाजार, 11 जून 2019/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में बच्चों के उपयोग के लिए पहुंच रही किताबों का वितरण 30 जून के पहले हर हाल मंे हो जाने चाहिए। इस तिथि के बाद किताबें अवितरित पाई गईं तो जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री गोयल आज यहां समय-सीमा की बैठक में नये शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मरम्मत के लिए स्वीकृत स्कूल भवनांे को 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से मरम्मत का काम पूर्ण करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.भार्गव ने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम से बच्चों में वितरण के लिए पुस्तकें आना शुरू हो गये हैं। जिले के कुल 117 संकुल केन्द्रांे में से 100 केन्द्रों पर किताबें पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के सभी बच्चों को निःशुल्क रूप से किताबें बांटी जाती हैं। सरकारी के अलावा निजी स्कूल के बच्चों को भी मुफ्त में पुस्तकें दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख 7 हजार बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें दी जायेगी। इनमें 2 लाख 82 हजार हिन्दी माध्यम के स्कूलों में और 25 हजार अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल खुलते हीं ये किताबें बच्चों में वितरण कर दिया जाये। किसी भी हालत में किताब स्टोर रूम, संकुल अथवा अन्य स्कूल में डम्प हालत में नहीं मिलने चाहिए। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आकस्मिक रूप से इनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने बताया कि इस साल से बच्चों को दिए गये पुरानी पुस्तकें उनसे वापस लिये जाएंगे। ये पुस्तकें बुक बैंक योजना के अंतर्गत स्कूलों में रखे जायेंगे और उनका इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाला गणवेश जुलाई महीने में आने की संभावना है।
कलेक्टर ने बैठक में बरसात में पहुंचविहीन हो जाने वाले स्कूलों की जानकारी भी मंगाई है। उन्होंने मरम्मत कार्य के लिए पूर्व से स्वीकृत शालाओं को अगले 20 तारीख तक मरम्मत कार्य पूर्ण कराने को कहा है। ईई आरईएस ने बैठक में बताया कि मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने मरम्मत के लिए आने वाले नये प्रस्ताव में स्कूल भवन के निर्माण से लेकर अब तक हुए मरम्मत कार्य की इतिहास भी प्रस्तुत करने को कहा है।तभी नयी स्वीकृति दी जा सकेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में बताया कि मध्यान्ह भोजन की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। चावल आदि का आवंटन मिल चुका है। कलेक्टर ने सुरक्षा घेरा वाले स्कूलों में हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने के निर्देश भी दिये हैं।