लकवाग्रस्त बीमार प्रधान पाठक का फर्जी हस्ताक्षर कर पुत्र द्वारा वेतन 4 साल से किया जा रहा आहरण..... मामले की जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला चितावर विकास खण्ड बलौदाबाजार में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ लोमन सिंह साहू वर्ष 2015 से लकवाग्रस्त हो गया है जिसकी जानकारी छिपाते हुए शाला के पाठकान पंजी में उसके पुत्र अशोक साहू जो कि स्वयं शिक्षक ( पं ) वर्ग 3 में पदस्थ है , के द्वारा अपने बीमार पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार वेतन आहरण किया जा रहा है । इस आशय की लिखित शिकायत शिक्षा अधिकारी ए के भार्गव तथा जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को शिकायतकर्त्ता संजय यादव शिवरीनारायण निवासी ने किया है ।अपने शिकायत में संजय यादव ने कहा है कि चूंकि उक्त व्यक्ति स्वयं शिक्षक ( पं ) के पद पर पदस्थ है और जानबूझकर उसके द्वारा इस तरह का पाठकान में अपने पिता का फर्जी हस्ताक्षर किया है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है ।उन्होंने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।इस मामले में बताया जाता है कि प्रधान पाठक लोमन सिंह साहू के लकवाग्रस्त होने की जानकारी संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक को है फिर भी उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं करना उनके कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है ।लकवाग्रस्त बीमार पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार चार साल से वेतन आहरण किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं होने की बात आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।बहरहाल मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को प्रेषित किए जाने की खबर से संबंधित शिक्षक ( पं ) अशोक साहू एवं परिजनों में हड़कम्प मच गया है ।