मस्तूरी:- पचपेड़ी जोंधरा परीक्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलौनी में सरपंच के भ्रष्टाचारी कामों से गांव के लोगों में भारी रोष है ग्राम पंचायत भिलौनी के कई वार्डओ के गली अभी भी दलदल है। बड़ी मुश्किल से गौण खनिज मुझसे सीसी रोड की स्वीकृति मिली थी उसमें भी सरपंच और ठेकेदार की मिलीभगत से रोड की गुणवत्ता ही कार्यों से गांव के लोगों में भारी रोष है सड़क के गुणवत्ता हीन बनने के साथ-साथ उसके लंबाई चौड़ाई को भी कम कर दिया गया है, ग्राम पंचायत के जिस गली में नया सीसी रोड निर्माण किया गया है उसका प्रस्ताव ट्रांसफार्मर से लेकर घना राम के घर तक400 मिटर का प्रस्ताव हुआ था। जिसका निर्माण ठेकेदार बसंत कश्यप जो की मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति भी हैं और सरपंच के साथ गांठ के कारण सिर्फ 150 मिटर बनाकर आधे काम के स्वीकृति राशि को डकार ने के फिराक में हैं। एक और सीसी रोड ग्राम पंचायत के ही गली में बनवाया जा रहा है जिसका प्रस्ताव डेढ़ सौ मीटर बनाना है जो सिर्फ 75 मीटर ही बन रहा है जिसके कारण कई ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि ग्राम पंचायत में जो सीसी रोड निर्माण करवाया जा रहा है वह ठेकेदार स्वयं जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति हैं। जो खुद गौण खनिज मद से राशि स्वीकृति करा कर कार्य को कर रहे हैं और ग्रामीणों ने बताया कि जितना भी कार्य पंचायत में उस ठेकेदार के द्वारा कराया गया है सभी गुणवत्ता ही नहीं पाया गया है।
भिलौनी ग्राम पंचायत में सरपंच की भ्रष्टाचारी इतनी है कि ग्राम पंचायत मे 1 वर्ष पूर्व मुक्तिधाम शेड निर्माण के लिए सवा लाख रुपये की स्वीकृति हुई थी उसकी भी राशि को निकाल कर सरपंच के द्वारा गमन कर दिया गया है अभी तक मुक्तिधाम के शेड निर्माण के लिए एक भी ईट व कोई भी निर्माण सामग्री नहीं गिराई गई है।
शौचालय निर्माण में भी बड़े ही लापरवाही पूर्वक व भ्रष्टाचार से लिप्त कार्य किया गया है ग्राम पंचायत के सैकड़ों हितग्राहियों के घर में आज भी शौचालय निर्माण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है जिसके कारण आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत के हितग्राहियों ने इसकी सूचना कई बार जनपद कार्यालय में दे चुके हैं उसके बाद भी कोई प्रकार की करवा ही नहीं हो पाई है। सोचने वाली बात यह है कि 400 मीटर सीसी रोड बनकर तैयार भी हो गया है 400 मीटर में लगभग डेढ़ सौ मीटर रोड ही बनाया गया है और संबंधित इंजीनियर को इसकी जानकारी भी नहीं है अब आप लोग सोच सकते हैं कि इस क्षेत्र में इस ग्राम पंचायत में कितनी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार व्याप्त हैl
क्या कहते है जिम्मेदार
ग्राम पंचायत में 2 सीसी रोड निर्माण के लिए गौण खनिज मद से राशि स्वीकृत हुई है एक रोड की लंबाई 400 मीटर है एवं दूसरे रोड की लंबाई डेढ़ सौ मीटर बनाने के लिए पास हुई है जिसका कार्य चल रहा है हमने सीसी रोड निर्माण के लिए ठेकेदार को ठेके पर दे दिया है काम वही करवा रहा है हेतराम केवट सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भिलौनी
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कल जाकर पता करता हूं जांच करवाएंगे एसडीओ सर आएंगे लंबाई चौड़ाई दोनों की पूरी जांच होगी गुणवत्ताहीन पाया जयेगा तो जांच बैठा कर फंड को रोक दिया जाएगा । टिकेश्वर पटेल संबंधित इंजीनियर !
डाॅ. परदेशीराम वर्मा ने कहा.......... तुलसी देवी तिवारी की कहानियां विभिन्न परिवेश वह विभिन्न विषयों से ली गई है कहानियों में कहीं भी एकरसता दिखाई नहीं देती । कहानीकार को कई भाषाओं का ज्ञान है कहानीकार सदेव अपनी कहानी में उपस्थित रहता है उसी तरह तुलसी अपनी सभी कहानियों में खुद उपस्थित रही है डाॅ रेखा पालेश्वर, डाॅ अनिता सिंह ने कहा-तुलसी तिवारी गहरे अनुभव के साथ ही पैनी सामाजिक दृष्टि,युगयुगान्तर से समाज में उभरते अनेक स्वरों एवं भावों से निकलते शब्दों एवं स्वतंत्र सोच में आकार लेते चिंतन को सही दिशा देने में पूर्णतः समर्थ कथाकार हैं। डाॅ राजेश मानस, और कृष्णकुमार भट्ट पथिक ने आना मेरे घर में संगृहित कहानियों को समय के आर-पार की कहानियाँ कहा। डाॅ राजेशकुमार मानस ने विमोचित कृति की परिचयात्मक समीक्षा की।
विक्रम सिंह, प्रभात कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा......
नंदकिशोर तिवारी ने विमोचित कृति को .. सराहा है और कहा है कि तुलसी देवी तिवारी ओं की कहानियों का अंत लोगों को सोचने पर विवश कर देता है....... डाॅ विनय कुमार पाठक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा......... तुलसी देवी तिवारी छत्तीसगढ़ की कहानी कारों मैं अग्रिम पंथी में है उनकी कहानियों पर वर्तमान में शोध किए जा रहे हैं और आगे भी उनकी कहानियों में सोच किए जाएंगे उनकी कहानी आना मेरे घर उनकी लोकप्रिय कहानियों का संग्रह है जिस पर रिसर्च किया जाना समीचीन है कर्यक्रम का सफल संचालन हरबंश शुक्ला ने किया।
मंडल प्रमुख के एल कुकरेजा ने शाखा प्रमुखों को आग्रह किया कि एमएसएमई उद्योग, कृषि क्षेत्र , आवास एवं शिक्षा ऋण, वित्तिय समावेशन, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के प्रति अनुकूल एवं प्रभावी कार्यशैली अपनाएं।
बैठक में लिये गए सभी सुझावों को समायोजित करके राज्य स्तरीय एस एल बी सी को आगामी चर्चा हेतु प्रेषित किया गया।
उपरोक्त मंथन कार्यशाला में उपमंडल प्रमुख वी के गुप्ता, मुख्य प्रबंधक कैलाश झा, मनोज कुमार, रितेश पटेल, वेंकट रमण, ललित अग्रवाल, अखिलेश जैन, प्रभु दास बारा, प्रीतम सलूजा, पीटर करकेंटा, हरनीत सलूजा, अरविंदो कुंडा, बी के गुप्ता, एन डी लहरे, पिंटू कुमार, जनक राज, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शाखा प्रमुख उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी समस्या एवं सुझाव रखे जिसे मुख्यमंत्री बघेल ने खुले दिल से स्वीकार कर उचित निराकरण का आश्वासन दिया । सुनील माहेश्वरी सहित समस्त प्रतिनिधि मंडल को छत्तीसगढी व्यंजन और सांस्कृति को सहेजने एवं विकसित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में पानी की स्थिति, फसल एवं फसल बीमा की जानकारी ली, सोसायटी में धान खरीदी में आने वाली कठिनाइयों से अवगत हुए ।
सुनील माहेश्वरी सहित समस्त प्रतिनिधि मंडल ने भाटापारा के श्री अखंड राम नाम सप्ताह के समापन जुलूस में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री के अपनत्व एवं सहृदयता से सभी मे अपार हर्ष के सांथ उत्साह में वृद्धि हुई।आज के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव गणेश सिंह ध्रुव ,ग्रमीण अध्यक्ष भरत वर्मा, शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,आलोक मिश्रा, अविनाश दास, नानू सोनी पार्षद, गोपाल साहू, अशोक तिवारी जिला महामंत्री, विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री, राजू शर्मा, वैभव केशरवानी, अशोक ध्रुव, नरेंद्र यदु, केतुमान साहू, जीतू ठाकुर, पूरन देवांगन,श्यामलाल देवांगन आदि सहित 50 सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल उपस्थित था।
रायपुर:- रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में जिला बलौदाबाजार के ग्राम कोहरौद के एक भूमिहीन मजदूर अपने परिवार सहित धरने पर बैठा है। पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार करते हुए सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग कर रहा है।
देखे विडियों...........
बता दे कि ग्राम कोहरौद निवासी देवक कुमार पाटिल अपनी पत्नी राजकुमारी व चार बच्चों के साथ भूखे प्यासे न्याय की मांग करते हुए कल से बूढ़ातालाब धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। बताया जाता है कि जिला बलौदाबाजार के ग्राम कोहरौद के सरपंच और सरपंच पुत्र सहित गांव के कुछ दबंगो द्वारा आबादी जमीन में खेती करने से बेदखल करने के साथ ही आबादी जमीन में वर्षो से रह रहे कच्चे मकान को भी तोड़ दिया गया है, और ये पूरी कार्रवाई ग्राम पंचायत और प्रशासन के द्वारा की गई। आबादी जमीन में चारागाह बनाए जाने को लेकर इस परिवार को बेदखल कर दिया गया। लेकिन कई दबंगों द्वारा उक्त चारागाह की जमीन पर अभी भी खेती की जा रही है। पीड़ित देवक कुमार पटेल ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ 5 से 10 एकड़ जमीन वाले को मिल रहा है, साथ ही राशनकार्ड, स्मार्टकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ वे लोग उठा रहे हैं। लेकिन भूमिहीन मजदूर के लिए यह योजना का लाभ क्यों नही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का यह योजना अमीरों को मिल रही है। देवक पटेल ने बताया कि वह आबादी जमीन पर एक कमरे का घर बनाकर रह रहा था, जिसे गांव के सरपंच अपने पुत्र के साथ मिलकर तोड़ दिया। उस जमीन पर चारागाह बनाना है कहते हुए। जबकि गांव के दबंगों द्वारा उसी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं और खेती कर रहे उसको कुछ नही किया गया। जब इस बारे में आवाज उठाया तो गांव के दबंगों द्वारा घर मे घुसकर पत्नी राजकुमारी से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिया। जिसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक, कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब उस क्षेत्र में दौरे में पहुँचे थे तब भी उसकी पत्नी राजकुमारी अपने चारों बच्चों को लेकर धरना पर बैठी थी और न्याय की मांग कर रही थी। पीड़ित देवक कुमार का कहना है कि हमारी मांग पूरी नही हुई तो अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
दंतेवाड़ा: जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां गीदम में संचालित 50 बिस्तरों वाले मातृ व शिशु अस्पताल में रविवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। अस्पताल में भीषण आगजनी की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हास्पिटल में आग की लपटें उठती देख आनन फानन में वार्ड में भर्ती बच्चों व मरीजों को तुरंत दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई। आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस कार्य में पुलिस के अलावा नगरवासियों ने भी सहयोग किया। बताया जा रहा है कि आग लगने से अस्पताल के वार्ड में रखे बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।
बीजापुर: पिछले 15 दिनों से अधिक समय से पामेड़ गांव से 300 मीटर आगे धरमावरम रोड में को लगातार बारिश की वजह से डामरीकरण रोड में बना छोटा पुल पर पानी भरने से रोड कटकर बह गया था जहां लगभग 15 फीट लंबा और 5 फीट गढ्डा हो गया था जिससे आगे एमपुर, रासपल्ली, मेहंदिगुडा जैसे और अन्य गांव पूरी तरह से कट गए थे एमपुर, रासपल्ली, मेहंदिगुडा पिनाचंदा गांव का लैंप्स का चावल दैनिक उपयोग के सामान , एमपुर मार्केट जाने वाले सभी लोग पामेड़ के इसी रास्ते का उपयोग करके जाते है ।
इस रोड का मिटटी बह जाने से थाना पामेड़ के उप निरीक्षक भास्कर शर्मा , एसटीएफ प्रभारी महंथ , सीसी याद राम बघेल ,एपीसी रात्रे के द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर कटे हुए रोड को मिट्टी , एवम् पत्थर से भरकर आने जाने लायक बनाया है । थाना स्टाफ एवम् एसटीएफ स्टाफ के द्वारा श्रमदान करके रोड का पुनः निर्माण कर गढढे को भर दिया एवं बंद हुए रास्ते को बहाल किया।
नक्सलियों के दबाव के कारण ग्रामीण कटे रोड का निर्माण नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया था जिसे देखकर थाना स्टाफ एवम् एसटीएफ के द्वारा मिलकर रोड के हुए गढढे को भरा गया एवं रास्ता को बहाल किया गया अब छोटी बडी गाड़ियों का आना जाना शुरू हुआ है। पामेड़ के सरपंच रमेश चेरपा, ग्रामीण सीनु बिरा बोइना , तिरुमल गिरी सतीश , सत्यनारायण गड़पा ग्राम पटेल एवम् अन्य ग्रामीणों द्वारा धन्यवाद दिया गया।
छत्तीसगढ़ की प्रमुख धार्मिक नगरी शिवरीनारायण धाम में पहुँचकर जिला जांजगीर चांपा के अतिरिक्त कलेक्टर लीना कोसम जी अपने परिवार सहित एवं दूर से आये हुए अपने मेहमानों को लेकर श्री शिवरीनारायण भगवान के दर्शन किये मठ मंदिर में पहुँचकर श्री जगन्नाथ जी एवं श्री राघवेन्द्र सरकार जी का दर्शन करने के पश्चात राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात किये जहाँ मेहमानों की जिज्ञासा को दूर करते हुए राजेश्री महन्त जी ने उन्हें श्री शिवरीनारायण भगवान की महात्म्य एवं शिवरीनारायण नगर की ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं आध्यात्मिक गरिमा के विषय में बताये शिवरीनारायण मंदिर की बनावट एवं नक्काशी को देख कर अत्यन्त प्रभावित हुए शिवरीनारायण मठ में स्थापित पूर्वाचार्यों की चरण पादुकाएँ को देखकर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त किये कि प्राचीन धरोहरों को इतना अच्छा सहेज कर रखा गया है मठ परिसर में विचरण कर रहे गौशाला के गाय एवं बछड़ों को देखकर आनन्दित हुए एवं उन्हें अपने हाथों से प्रसाद खिलाये इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी ने अतिरिक्त कलेक्टर महोदया एवं उनके साथ आये हुए मेहमानों को शाल, श्री शिवरीनारायण भगवान का तैल चित्र एवं मठ मंदिर से सम्बन्धित पुस्तक भेंट करके सम्मानित किये आज के इस अवसर पर मठ मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी ,तहसील शिवरीनारायण के अधिकारी कर्मचारी, पटवारी मानिकपुरी जी सहित शिवरीनारायण थाना के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोंडागांव :- कांकेर नगरपालिका परिषद के पार्षद अजय मोटवानी ने ज़िला कलेक्टर को जन सहयोग समाज़ सेवी संगठन पत्र के माध्यम से पत्र लिखकर नगर में उड़ते धूल और उनसे होने वाले परेशानियों से अवगत कराया है। अजय मोटवानी ने यह भी लिखा हैकि शहर में सभी आम और ख़ाश अधिकारी/कर्मचारी इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन गुज़रते हैं बावजूद इस विषय पर कभी स्वसंज्ञान नही लिया गया। जिला प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग व नगरपालिका परिषद सभी जी जिम्मेदारी हैकि सड़क पर गड्डे न हो व अगर हो भी जाये तो तत्काल ठेकेदार से मरम्मत कराया जाना चाहिए। खैर पार्षद अजय मोटवानी द्वारा किये गए पत्राचार से प्रशासन की कुंभकर्णीय नींद खुलती है या नही आगे का विषय होगा। हालांकि वर्तमान में जिला कलेक्टर ने उन्हें मौखिक आश्वासन तो दे दिया है साथ ही सभी संबंधित विभागों को भी तत्काल तलब किया गया है।
बीजापुर: विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने आज भोपालपटनम के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना तत्पश्चात विधायक ने भोपालपटनम के तहसील कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों को शासन से प्रकृतिक आपदा के लिए आर्थिक सहायता के तहत दी जाने वाली राहत राशि का चेक प्रदान किये चेक पाने वालों में प्रमुख रूप से गुरला बिक्कूबाई, गुरला रामचंद्रम, मज़ार खान, इमला गावड़ी, मोरला बजारु, कोड़े कृष्णमूर्ति, कोरम कृष्णाराव, चिंतुर गणपत, परके एवं के जी बलैया आदि को चेक वितरण कर उपस्थित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान गुरला बिक्कुबाई पति गंगाराम ग्राम गोल्लागुडा के घर जाकर राहत राशि का चेक प्रदाय किये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह, जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य चापा सुरेन्द्र, बसंत ताटी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, ज्योति कुमार, अशोक तलांडी, के जी सत्यम, रमेश पामभाई, कुशाल खान, बब्बू राठी, के अलावा तहसीलदार भोपालपटनम शिवनाथ बघेल एवं नायाब तहसीलदार अविनाश चौहान के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।