बिलासपुर। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से आखिरकार पुलिस विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबीर चार बाइक चोरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। बाइक चोरी के आरोप में धरे गए इन 4 लोगों में से दो बाइक चोर नाबालिग हैं। 22 फरवरी को तेलीपारा से एक्टिवा चोरी होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं ।सूचना पाने के बाद पुलिस ने गांधी चौक के पास घेराबंदी करते हुए तिफरा निवासी महेश उर्फ सोनू मानिकपुरी और अशोक नगर स्थित निवासी सतपाल उर्फ कोरा साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वे दोनों अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से मोटरसाइकिल और स्कूटी की चोरी कर रहे थे, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग जगहों में छुपा कर रखा था। सिटी कोतवाली पुलिस ने महेश मानिकपुरी से तीन मोटरसाइकिल और सतपाल से एक मोटरसाइकिल जप्त की तो वही इनके दोनों नाबालिग साथियों के पास से चार स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चोरी की 8 मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत 1 लाख 60 हज़ार के आसपास आंकी गई है ।पता चला कि ये सभी चारों आरोपी मौका पाकर टू व्हीलर पार किया करते थे ।जिन्हें कम कीमत पर लोगों को बेच दिया जाता था। इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है तो वही दो अन्य नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
बिलासपुर:-जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड में दो आरोपी के पास से चोरी का माल नगद रकम एक एयर पिस्टल और लाखो रुपये का माल के साथ तोरवा पुलिस ने धर दबोचा,जिनको हिरासत में लेकर और पूछताछ की जा रही है।। इस मामले का खुलासा करते हुए सिविल लाइन सीएसपी राम नारायण यादव और तोरवा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग पावर हाउस रोड में सोने और चांदी के जेवरात को बेचने में लगे है इस सूचना पर तोरवा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने टीम बनाकर उनसे ग्राहक बन कर संपर्क साधा और उनके पास रखे समान को देखने के बाद माल सहित थाना ले आया गया।।जहाँ उनसे पूछताछ की गई तो चोरी का माल होना स्वीकार किया और आरोपी मुकेश पटेल उर्फ पांतलु के पास से सोने चांदी के जेवरात और नगद रकम 40000 रुपए और एक एयर पिस्टल बरामद हुआ।।वही दूसरा आरोपी राजेन्द्र साहू जिसके पास से इलेक्ट्रॉनिक वैट मसीन सोने चांदी के जेवरात और नगद 60000 रुपये बरामद हुआ।।दोनो आरोपी तोरवा थाना क्षेत्र के ही और येलोग ट्रैन में चाय बेचने का काम करते थे और वही मौका पाकर ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।।सभी चोरी बिलासपुर से जयपुर जाने वाले मार्ग की ट्रेन में ही चोरी की घटना को अंजाम दिए है।।वही अभी पुलिस इनसे और पूछताछ में लगी है ऐसा बताया जा रहा है कि इनसे और माल बरामद होने की आंशका है।।
( बिलासपुर / छतीसगढ़ )
सभी आरोपी गिरफ़्तार, कुल मशरूका बरामद
दिनांक 17.02.2020 दोपहर 02:40 बजे पर कल्चरी नगर पीपल के पेड़ के पास प्राइवेट टीचर चाँदनी जायसवाल अपने स्कूल से पढ़ा कर वापस लौट रही थीं कि बाइक सवार तीन नवयुवक पास से गुज़रे फिर थोड़ी दूरी पर बाइक रोक कर वापस आए और उनका पर्स छीनकर भाग गए।
पर्स मे 2000 नगद और 12000 रुपए क़ीमत का मोबाइल रखा हुआ था। इसकी सूचना चाँदनी ने थाना गौरेला पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने तत्काल हरकत मे आते हुए अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना शुरू कर दी। पर्याप्त पतासाजी कर अपराध में लिप्त तीनो आरोपियों अतुल गुप्ता पिता अंजनी गुप्ता उम्र 19 वर्ष विनय केवट पिता दुःखरन उम्र 20 वर्ष और योगेश सोनवानी संतराम सोनवानी उम्र 19 वर्ष ( तीनो पेंडरा थाना क्षेत्र निवासी ) को सीसीटीवी फूटेज से पहचान करवाके गिरफ़्तार कर लिया गया और अपराध 38/2020 धारा 392 आई॰पी॰सी॰ में न्यायिक रिमांड पे भेज दिया गया।
अपराधियों के पास से चाँदनी की निशानदेही का लाल लेडिस पर्स और उसमें रखे 2000 नगद और 12000 क़ीमत का मोबाइल फोन बरामद करने के साथ साथ घटना में प्रयुक्त TVS अपाचे बाइक भी ज़ब्त कर ली गई है।
( बिलासपुर / छतीसगढ़ )
सिरगिट्टी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 6 घण्टे के भीतर दोबारा किया गिरफ्तार
दरअसल पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा का है जिसमे बीते दिनों राजा वैष्णव नामक युवक ने पास में ही रहने वाली नाबालिक को अपने घर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसके बाद नाबालिक वहाँ से भागते हुए अपने घर पहुँची और पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दी। माता पिता के द्वारा दर्ज fir के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के बाद उसने चोरी के एक अन्य मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी। इससे पहले की पुलिस दोनो मामले में कागजी कार्यवाही कर पाती राजा वैष्णव मौके का फायदा उठाते हुए थाने से चकमा देकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरगिट्टी थाना के टी आई यू एन शांतकुमार व टीम ने बड़ी मुस्तैदी से पूरे इलाके की छानबीन की और आरोपी को मजह 6 घंटो के भीतर दोबार गिरफ्तार कर लिया। जहां उसकी होशियारी धरी की धरी रह गई। बाद में आरोपी के ऊपर पंजीबद्ध धाराओं में थाने से भागने का धारा जोड़ी गयी। इस तरह आरोपी के ऊपर कुल 3 अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।