Date : 06-September-2019
जांजगीर-चांपा:- लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष श्री गुहाराम अजगल्ले की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में श्री अजगल्ले ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे, नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में श्री अजगल्ले ने रूर्बन मिशन के तहत चयनित गांवों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के तहत चयनित गांवों का विकास शहरों की तरह होगा। चयनित गांवों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं यथा- पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन आदि की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि रूर्बन मिशन के तहत विकासखण्ड सक्ती के जेठा सर्कल के 11 ग्राम पंचायतों के ग्राम जेठा, भक्तुडेरा, भदरीपाली, पासीद, सराईपाली, पोरथा, परसदाकला, साजाडेरा, लवसरा, बेल्हाडीह, रानीगांव, डेरागढ़, खुटादहरा, भूरसीडीह, सकरेली ब, सरवानी ब और नंदौरकला का चयन किया गया है। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होने इस योजना के तहत लोगों को पाईपलाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी। इस हेतु उन्होनें गांवां का चयन करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री अजगल्ले ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस योजना के तहत मांग के अनुरूप अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने तथा लंबित मजदूरी का भुगतान यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने नवीनी जाब कार्ड धारकों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण और विकास कार्यो की जानकारी के साथ-साथ नवीन जॉब कार्ड धारकां की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जल संरक्षण और पौधरोपण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्मित कुअोंं की सफाई एवं मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएमएल) के अंतर्गत स्व सहायता समूहों की संख्या और उनके विकास के लिए दी गई राशि की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लागू की गई है। इस योजना के तहत उन्होंने अधिक से अधिक प्रकरण बैंको को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री अजगल्ले ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने इस योजना के तहत स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यो को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्हांने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों की जानकारी प्राप्त की और उन्हांने शौचालय निर्माण में लंबित राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्हांने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेस-3 के तहत स्वीकृत सड़कों की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने मरम्मत योग्य सड़को का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाआें के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होंने हितग्राहियों को निर्धारित अवधि में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री अजगल्ले ने प्रधानमंत्री फसल बीम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास येजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान आदि योजनाआें की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत दो लाख 46 हजार 755 जाब कार्ड जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019 में 56 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इनमें से अब तक 99 प्रतिशत राशि विभिन्न रोजगार और निर्माण कार्यो पर व्यय किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत 431 स्व सहायता समूह का गठन किया गया है। इन सभी समूहों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। बैठक में पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख 57 हजार हितग्राहियों को माह जुलाई तक का पेंशन भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इस वर्ष 13 हजार 673 आवासों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से अब तक 13 हजार 74 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने शेष आवासों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही। बैठक मे कलेक्टर श्री पाठक ने बताया कि जिले में 12 हजार 714 हेण्डपंप, 256 नल जल प्रदाय योजना, 191 स्थल जल प्रदाय योजना, 908 सिंगल फेस पावर पंप और 74 सोलर पम्प स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बसाहटों में 150, शालाओं में 25 और नगरीय क्षेत्रों में 15 नलकूप खनन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 73 स्थानों पर नलकूप खनन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत 782 प्राथमिक शालाओं, 423 माध्यमिक शालाओं के एक लाख 12 हजार 183 बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाआें, स्वच्छ भारत मिशन, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पंरपरागत कृषि विकास योजना, डिजीटल इंडिया आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल और विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।