जूदेव का सोशल मीडिया पर बड़ा सवाल.... क्या झारखंड ने जो किया है वह छत्तीसगढ़ के सीएम करेंगे पढ़ें पूरी खबर
रायपुर :- हमेशा से सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में रहने वाले चंद्रपुर के पूर्व भाजपा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने लंबे अंतराल के बाद फिर फेसबुक पोस्ट कर राजनीतिक सवाल किया है। इसबार इनका सवाल छत्तीसगढ़ में डोमिसाइल नीति को लेकर है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में डोमिसाइल नीति लागू हो गई है।हरेली और आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने और हरेली राजकीय स्तर पर धूमधाम से मनाने के बाद कांग्रेस और उनके लोगों ने धूमधाम से यह प्रचारित किया कि यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कट्टर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं।
लेकिन लंबे समय के बाद अब भाजपा की ओर से यह सवाल युद्धवीर सिंह जूदेव ने उछाला है। यह अलग बात है कि भाजपा के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिन्होंने 15 साल प्रदेश में शासन किया उन्होंने डोमेसाइल संबंधी सवालों का जवाब ही नहीं दिया न ही इस तरफ कोई कदम बढ़ाया। वहीं जूदेव की इस पोस्ट के बाद से उनके समर्थकों कमेंट लगातार आ रहे हैं जिसमें जूदेव का समर्थन कर रहे है तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 15 साल में बीजेपी ने क्यों नहीं किया।