मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मर्डर के सभी दोषियों की कल होने वाली फांसी की सजा पर रोक लगा दी है.
राष्ट्रपति के आथित्य में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 8वा दीक्षांत समारोह होगा शुरू
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उईएके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चांसलर अशोक मोदक, वॉइस चांसलर अंजिला गुप्ता भी मौजूद रहेंगे
राष्ट्रपति अलग-अलग संकाय के कुल 10 टॉपर छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे
विश्वविद्यालय परिसर के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे
पूरा कार्यक्रम 1 घंटे का होगा जिसके पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे
0 केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास के आठ के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी ।
0 कुछ ही देर में शुरू होगी दीक्षांत समारोह।
0 विद्यालय इस बार 74 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को डिग्री देगी।
0 इसके अलावा कुल 75 पीएचडी के छात्रों को उपाधि दी जाएगी।
0 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों कुल 10 गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी के छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी।
0 वहीं राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी कैंपस में बने 5 भवनों का लोकार्पण करेंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव ने आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने दीक्षांत कार्यक्रम के समय में फेरबदल कर दिया हैं।
राष्ट्रपति अपने तय कार्यक्रम में 1 घंटे बाद पहुंचेंगे। दरअसल राष्ट्रपति के दीक्षांत कार्यक्रम के दौरान परीक्षा में जाने वाले छात्रों को डायवर्टेड रूट से जाना पड़ता। जिसकी वजह से उन्हें परिक्षा केन्द्र तक समय मे पहुंचने में परेशानी हो सकती थी । राष्ट्रपति के फैसले का नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वागत किया है और कहा कि इस तरह राष्ट्रपति ने देश के भविष्य और छात्रों के हित के लिए निर्णय ले, साबित कर दिया कि वे कितने संवेदनशील और सहज व्यक्तित्व के धनी है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी परीक्षा के दौरान छात्रों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। मन शांत रखते हुए परीक्षा देने और किसी भी तरह के डरिया फोबिया के शिकार नहीं होने की अपील की है।
गौरतलब है कि इस बार गणित और भौतिक शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या बढ़ा दी गई है जोकि तकरीबन 38 पृष्ठ की होगी। वहीं अन्य विषयों के लिए 30 पन्नों वाले उत्तर पुस्तिका ही उपयोग किए जाएंगे। छात्रों की संख्या की बात करें तो इस बार बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के 3,92,068 परीक्षार्थी शामिल होंगे । वही हायर सेकेंडरी में 2,77,475 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से सारी व्यवस्था कर ली गई है बिजली पानी शौचालय और दूसरे बिंदुओं पर भी शिक्षा विभाग की पूरी तैयारी है।
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते छत्तीसगढ़ प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे जोन के अधिकारी और जीएम के साथ बैठक कर रेल्वे की ओंगोइंग प्रोजेक्ट पर चर्चा की। साथ ही भिलाई स्टील प्लांट रेलवे जोन के तहत चल रहे योजनाओं और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं पत्रकारों ने जब केंद्रीय इस्पात मंत्री से पूछा कि जबलपुर में हुई रेलवे लाइन की चोरी के मामले में वे क्या करेंगे..? उन्होंने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी को भी गंभीरता से लेते हैं । और इस विषय को लेकर वह जांच की कार्रवाई जरूर करेंगे। उक्त मामले में करोड़ों रुपए के रेल्वे के लोहे और पटरियों की खरीदारी रायपुर छत्तीसगढ़ के दो बड़े इस्पात कंपनियों ने की है, इसमें उनके संलिप्त होने की आशंका है। लिहाजा इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी। केंद्रीय मंत्री का ये बड़ा बयान उस वक्त आया है, जब प्रदेश में नई सरकार है और मौजूदा कांग्रेस सरकार का ऐसे उद्योगपति और कंपनियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है।
एक ऑटो चालक ने इस लडकी को अपने रिश्तेदार को बेचने का सौदा कर शादी कराने में लगे थे।।जहाँ बिलासपुर ने सभी आरोपियों को नगद रकम और शादी के लिए खरीदे गए कपड़े के साथ धरदबोचा।।
अजीत मिश्रा : बिलासपुर : छतीसगढ़
बुधवार को बिलासा गुड़ी में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मानव तस्करी की पुलिस को सूचना मिली कि धुरिपारा मंगला निवासी ऑटो चालक शशि कुमार चतुर्वेदी 15 वर्ष की एक नाबालिग लड़की को पिछले 15-20 दिन से अपने घर में रखे हुए है तथा ग्वालियर निवासी अपने रिश्तेदार देव उर्फ देशराज जाटव के पास शादी के लिए बेचने का 50 हजार रूपय में सौदा किया है।
सूचना की तस्दीक करने के बाद टीम के सदस्यों के साथ छापामारा18 फरवरी की रात 9 बजे पूरी तैयारी से टीम ने मौके पर पहुच कर शशि के घर मे छापा मारा और वहां से 15 वर्षीय नाबालिग को बरामद किया गया।
साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया गया।।इस घटना में 4 महिलाएं भी शामिल है जिसमे मुख्य आरोपी शशि के पिता और उसकी पत्नी को के अलावा सभी आरोपियों हिरासत में ले लिया गया।। कवर्धा की यह बच्ची का उसके घर मे परिजनों से किसी बात पर विवाद हो गया था जिसके बाद वह वहाँ से भाग कर बिलासपुर आईं थी। मंगला चौक में ऑटो चालक से मुलाकात हुई थी। कही काम दिलाने को कहने पर वह उसे अपने घर ले आया।और उसकी ग्वालियर निवासी देशराज से शादी की तैयारी करने की बात कही।।पकड़े गए सभी आरोपियों का नाम इस प्रकार है
शशि उर्फ अतुल चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष पिता राजा राम लोरमी जिला मुंगेली।।
देव उर्फ देसराज जाटव उम्र 28 वर्ष पिता लाखन सिंह गवलियार एमपी का है।।
राजा राम 60 वर्ष पिता ढेलाऊ राम चतुर्वेदी लोरमी जिला मुंगेली।।
फूलबाई पति मुन्ना राज उम्र 40 वर्ष ग्वालियर एमपी।।
चम्पा बाई सिवारे पति राधेश्याम50 वर्ष छातोंना बिलासपुर
चित्रलेखा बंजारे पति फागु राम 40 वर्ष कोटा बिलासपुर
शालिनी पति शशि चतुर्वेदी 24 वर्ष लोरमी जिला मुंगेली
वही इस खुलासे के बाद विलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने इस मामले पर महिला रक्षा टीम को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।।