राजनांदगांव-- पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाँ रमन सिंह पहुचे राजनांदगांव, राजनांदगांव पहुचकर भाजपा कार्यालय मे सदस्यता अभियान का लिया जानकारी,आंतकवादी और नक्सली एक ही है इनसे समझौता नही करना..भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह आज अपना एक दिवसीय दौरा के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के भाजपा कार्यालय पहुचकर चल रहे सदस्यता अभियान के बारे मे शहर और ग्रामीण मंडल के पद्धाधिकारियो के साथ बैठक कर जानकारी ली और जिले और प्रदेश मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने के साथ आने वाले विधानसभा उपचुनाव और नगरी चुनाव मे जोर शोर की मेहनत करने की बात कही वही रमन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते कहा की प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के बनने के बाद प्रदेश मे नक्सलियो के हौसले बुलंद हो रहे है और लगातार संघ और भाजपाईयो की हत्या कर रहे है और प्रदेश सरकार उन पर कार्रवाई नही कर रही है वही लगातार पुलिस पडताना पर कहा की कांग्रेस सरकार मे सभी अधिकारियों अपना जंगल राज चला रहे है और सरकार पर कोई कसाव नही कर पा रही है वही आगे कहा की नक्सली और आंतकवादी एक ही इन लोगो से कोई समझौते ना करे इसे तो मुतोड जवाब देने की जरूरत है।
रायपुर/27 अगस्त 2019। अजीत जोगी के जाति मामले पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अजीत जोगी जी द्वारा कांग्रेस सरकार पर जाति मामले में लगाये गये आरोप निराधार एवं तथ्यहीन है। रमन सरकार के कार्यकाल में लगातार प्रशासनिक और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल लगाकर अजीत जोगी जी की जाति के मामले में निर्णय को बाधित किया जाता रहा। भाजपा सरकार ने निहित राजनैतिक स्वार्थो के चलते इस मामले में लगातार जोगी जी को सहयोग किया। उच्च न्यायालय में हाईपावर छानबीन कमेटी की सिफारिशों को जमा करके भी विधानसभा चुनावों के ऐन पहले रमन सिंह सरकार ने वापस लिया। भाजपा की बी टीम को मदद पहुंचाने के लिये रमन सिंह सरकार ने अजीत जोगी जी के जाति मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की स्पष्ट अनदेखी की जाती रही। छत्तीसगढ़ की जनता ने छजका और भाजपा के इस नापाक गठबंधन को बखूबी समझ कर 2018 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से नकार दिया था। अजीत जोगी जी का जाति मामला भाजपा और भाजपा की बी टीम की मिलीभगत का जीताजागता सबूत है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2003 का विधानसभा चुनाव भाजपा ने अजीत जोगी के नकली आदिवासी होने के मुद्दे पर लड़ा था। चुनाव के बाद अजीत जोगी जी के नकली आदिवासी होने के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी गयी। सर्वोच्च न्यायालय ने 13 अक्टूबर 2011 को बिलासपुर कलेक्टर पीटिशनर वाले जिस मामले में आदेश दिया। सर्वोच्च न्यायालय के इसी आदेश के पालनार्थ गठित हाईपावर कमेटी का फैसला आया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि अजीत जोगी के जाति मामले में राजनैतिक लड़ाई के और न्यायिक लड़ाई लड़ने वाले सर्वोच्च न्यायालय में इंटरवेनर बनने वाले बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा को आज हाई पावर कमेटी के फैसले के बारे में अपना नजरिया साफ करना चाहिये। अजीत जोगी द्वारा जाति मामले में राजीव गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लिये जाने को गलत ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन नामों को उपयोग करके इस मामले की न्यायिक एवं प्रशासनिक प्रक्रिया को नहीं नकारा जा सकता।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अजीत जोगी द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाये गये अरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुये कहा है कि नंदीराज पर्वत मामले में ग्रामसभा की जांच और पेड़ कटाई पर रोक जैसे अहम् फैसलें कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने ही लिये है। अजीत जोगी जी के कांग्रेस पर आरोप पूरी तरह से निराधार असत्य एवं तथ्यहीन है। दरअसल छत्तीसगढ़ के आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस पर कोंटा से बलरामपुर तक उत्साह और खुशी के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे है। क्या आदिवासियों की खुशियां अजीत जोगी को बर्दाश्त नहीं हो रही है? पहली बार ऐसी सरकार छत्तीसगढ़ में आयी है। जिसने आदिवासियों की खुशियों को अपनी खुशी बनाया है और विश्व आदिवासी दिवस के दिन छुट्टी घोषित की है। बस्तर सरगुजा और मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण का दायित्व कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने इन क्षेत्रों को आदिवासी नेताओं को पूरी तरह से सौपने का महत्वपूर्ण कार्य कर दिखाया है।
माधुरी पाटिल के मामले का संदर्भ आदेश 14 के पैरा क्रमांक 5, 6, 9 में दिया गया था और डे-टू-डे हियरिंग कर दो माह में जांच के आदेश दिये गये थे। रमन सिंह सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के दो माह में फैसले देने के निर्देशों के बावजूद दो साल बाद जनवरी 2013 में ले देकर कमेटी बनाई। उच्च स्तरीय जांच समिति का प्रतिवेदन दिनांक 22/04/2013 अदालत में जमा किया गया। 22.6.2013 को पूरक प्रतिवेदन उच्च न्यायालय में जमा भी किया गया। हाई कोर्ट में 18/9/2013 को आपसी सहमति से अजीत जोगी जी और रमन सिंह की सरकार के बीच समझौता कर यह प्रतिवेदन और मामला वापस ले लिया गया। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जी की सरकार ने तो जानबूझकर प्रक्रियागत त्रुटियां करके अजीत जोगी जी के लंबे समय से लंबित जाति के मामले पर फैसले को रोका है।
4 सरपंचों सहित 1500 के कांग्रेस प्रवेश से दंतेवाड़ा क्षेत्र में हलचल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की सक्रियता से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
रायपुर/27 अगस्त 2019। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ही दौरे पर थे। गीदम दंतेवाड़ा बचेली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं की बैठकें ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की सक्रियता से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। आज दंतेवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष जमावड़ा सरपंच जया कश्यप, पढ़ापुर सरपंच सुखाराम कुंजाम, नेरली सरपंच समयो आयति अर्जन, धुरली सरपंच सुंदरी तेलाम, भांसी सरपंच मीरा भास्कर, कुलुनार उपसरपंच पीलाराम कश्यप, सोमलूर वार्ड पंच पतिराम, कुतुलनार वार्ड पंच शिवराम, अजेश कुमार, राजाराम, नंदू सुराना, दिवर, राजू, नेताम, सुरज यादव, संजय, प्रतिराम केे साथ 1500 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
0 जल्द होगी स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक सर्जरी ।
0 मंत्री टीएस सिंहदेव देते रहे गोलमोल जवाब।
0 संभाग के सबसे बड़े अस्पताल का किया निरीक्षण।
0 डॉक्टर, नर्स, कर्मचारियों की सुनी समस्या।
0 ऑफ दी रिकॉर्ड कही कई चौंकाने वाली बात।
एंकर...छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग से जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों को निकाल बाहर किया जाएगा, यह कहना है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का। बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने बेबाक होकर अपनी राय रखी। वहीं कुछ गंभीर मुद्दों पर गोलमोल जवाब देते रहें। मसलन कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, लगातार बढ़ रहे अव्यवस्था, सरकारी अस्पताल में संसाधन की कमी और प्रशासन की तरफ से हो रही लापरवाही जैसे विषय पर मंत्री ज्यादातर समय मौन रहे। इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह रही कि मंत्री ने मीडिया से निवेदन किया और ऑफ द रिकॉर्ड होने के शर्त में कुछ ऐसी बात कह डाली, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि, राज्य सरकार अपने ही अधिकारियों कर्मचारियों पर नियंत्रण खो चुकी है । विभागीय मंत्री ने यहां तक स्वीकार कर लिया की, भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए किस तरह से राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल किया जाता है। और वे खुद इस राजनैतिक दबाव का शिकार हो जाते हैं। हालांकि मंत्री महोदय ने यह स्पष्ट किया कि कार्यवाही के नाम पर लोगों को नौकरी से निकाल देना या उन पर सख्त एक्शन ले लेना ही काफी नहीं होता आखिरकार काम ऐसे ही अधिकारी कर्मचारियों से कराना होता है मीडिया से चर्चा के दौरान बिलासपुर में जिला अस्पताल की प्रभारी मधुलिका सिंह के भ्रष्टाचार और उनको मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को लेकर जैसे ही चर्चा शुरू हुई मंत्री महोदय ने साफ कर दिया कि आखिरकार क्यों ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई नहीं हो पाती पत्रकारों के पूछे गए ज्यादातर सवालों पर मंत्री महोदय ने मौन रहने और इशारों में बात करना ही ज्यादा बेहतर समझा। स्वास्थ्य मंत्री टीएससी देव ने अलग अलग समीक्षा बैठक की और तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से लेकर डॉक्टरों तक सभी की समस्याएं सुनी और व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द से जल्द एक्शन लेने का आश्वासन दिया इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अपने संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों और जूनियर डॉक्टरों से भी चर्चा की इस दौरान कॉलेज बिल्डिंग में सुरक्षा की कमी एंट्री एग्जिट की समस्या और दूसरे तमाम बिंदुओं पर एमबीबीएस के छात्रों ने अपने विचार रखें कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए वहीं जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में एक हाइजीनिक कैंटीन खोले जाने की बात कही गई।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने कहा कि जैसे प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल जी कुपोषण के खिलाफ है उसी का साथ देने के लिए प्रदेश एनएसयूआई की पूरी टीम मुख्यमंत्री जी के साथ खड़ी है इसी को लेकर 23 अगस्त मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन एनएसयूआई ने हाफ मैराथन का आयोजन किया है इस मैराथन के चलते पूरे प्रदेश कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी। इस पोस्टर विमोचन में मुख्य तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा हेमंत पाल जिला अध्यक्ष अमित शर्मा जिला महासचिव रजत नायडू आदि।।
यश कुमार लाटा : जांजगीर चापा जिले के अकलतरा में nsui द्वारा आज पुतला जलाया गया , वही nsui कार्यकर्ताओ का कहना था कि देश में मोदी सरकार के द्वारा ST_SC छात्रों को अच्छी शिक्षा लेने से वंचित करने CBSE द्वारा परीक्षा शुल्क में दुगनी बढ़ोतरी करनेे छात्र विरोधी फैसले NSUI जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एनएसयूआई अकलतरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शास्त्री चौक में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उच्च शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का पुतला दहन किया गया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविंद्र साहू, अमित केडिया, हर्षवर्धन सिंह, राजकुमार सिंह, भुनेश्वर अनंत, अमित यादव, जयदीप सिंह, विजय यादव, हर्षराज सिंह सेंगर, स्वप्निल सिंह, सौरभ सिंह, आनंद सिंह, लाला बंजारे, विकास भारद्वाज, अभिषेक बंजारे, आदित्य राय, अभिषेक ऑग्रे, अजय टंडन, गोपी मरकाम, रूपेश भारद्वाज, श्याम खरे, उत्कर्ष सिंह, अभिषेक गौतम, योगेश पाटले, सत्यजीत कोसले, राजेश गोड, संजय पांडे, सुभाष खांडे, नागेश दास, रवि श्रीवास, सोनू यादव, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.