मुंगेली में चर्चित नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 1आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,,अभी भी 8 आरोपियों की तलाश जारी,,
मुंगेली- बहुचर्चित नाबालिक दुष्कर्म के भगोड़े आरोपियों में से एक को सिटी कोतवाली मुंगेली धर दबोचा है। लगभग 6 माह पूर्व हुए हाइप्रोफाइल दुष्कर्म मामले के आरोपियों की लंबे समय से पुलिस पतासाजी कर रही हैं। इसमें लगभग 9 आरोपियों में से एक के आत्महत्या कर लेने के बाद बाकी 8 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इस मामले के सभी आरोपियों को पकड़ने में एसपी मुंगेली, आईजी बिलासपुर ने नगद राशि इनाम की घोषणा भी कर रखी है। इन आरोपियों में एक आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में टीआई आशीष अरोरा का कहना है बचे हुए फ़रार आरोपियों की भी हर स्तर से तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।