रायगढ़:-पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान व हाई प्रोफ़ाइल वाली खरसिया विधान सभा आई टी सेल के अध्यक्ष के लिए क्षेत्र के सोशल मिडिया में निरंतर आक्रामक भूमिका निभाने वाले तेज तर्रार कांग्रेस के लोकप्रिय दबंग युवा नेता पोखराज डनसेना की तीसरी बार हैट्रिक नियुक्ति की गई है जिससे क्षेत्र के युवाओं में ख़ासा उत्साह है। पोखराज डनसेना पिछले कई वर्षों से कांग्रेस में सक्रीय हैं और सोशल मीडिया में कांग्रेस की निति एवं सिद्धांतों को सक्रियता से जनमानस तक पहुंचाने का काम बेहद ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संचार विभाग के आई टी सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा ने अंचल में अपने सधे हुए तार्किक आक्रामक शैली से सोशल मिडिया में कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने महारत हासिल कर चुके पोखराज डनसेना को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के आई टी सेल एवं सोशल मिडिया का अध्यक्ष घोषित किया है। हुए सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल टेक्नोलॉजी सोशल मिडिया आधुनिक संसाधन का सशक्त माध्यम बन चुकी है और आज का दौर में प्रचार -प्रसार व कम्युनिकेशन इसी पर केंद्रित होकर रह गया है। खास कर के कोविद महामारी हर राजनितिक दलों को यही सहारा है जिनसे वे मतदाताओं तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं।
खरसिया विधान सभा आई टी सेल के अध्यक्ष के लिए नियुक्ति उपरांत पोखराज डनसेना ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम , छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया , सप्त गिरी उल्का, चन्दन यादव ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नन्द कुमार पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल , कृषक कल्याण परिषद सदस्य नगेन्द्र नेगी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के आई टी सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा, रायगढ़ लोकसभा आईटी सेल अध्यक्ष वशिम खान के प्रति आभार जताया है। श्री डनसेना की नियुक्ति पर हर्ष जाहिर करते... नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, किरोडीमल नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,विधायक प्रतिनिधि शुकदेव डनसेना, हेमसागर नायक, लक्ष्मी नारायण पटेल,, खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गबेल, पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष नैना गबेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजा वैष्णव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर,जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष युवराज जायसवाल,योगेश चौहान, नरेश तिवारी, वीरेन्द्र पंडा, तथा समस्त विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिया जोर
व्यासपीठ से भागवताचार्य तिवारी ने बेटियों के लिए सभी भागवत प्रेमियों से अपील की आज के दौर में बेटियों को आगे करना चाहिए बेटे और बेटियों के बीच मे भेद भाव नही करने की अपील करते हुए कहा कि बेटे एक कुल का उद्धार करता है लेकिन बेटियां दो कुलो का उद्धार करती है इसीलिए बेटियों को बेटे की तरह ही परवरिश करे बेटियों का भ्रुण हत्या न करे और उन्हें खूब पढ़ाये क्योंकि आज हमारी देश की बेटियां बेटो से कम नही है।
इस आयोजन में यज्ञाचार्य के रूप में दीपक प्रसाद तिवारी पूजन की विधि को सम्पन्न करा रहे है तो वही गायन संगीत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक बुद्धेश नेताम और उनकी टीम के भक्तिमय प्रस्तुति से सबका मन मुग्ध कर भागवत मय हो कर झूम रहे है और पूरे क्षेत्र के लोग भक्ति रस में डूबे हुए है।
बांके बिहारी राधा रानी को आप जिस रूप में पाना चाहोगे वह उसी रूप में आपके होंगे - भागवताचार्य चुलेश्वर तिवारी
कार्यक्रम के दौरान कृष्ण लीला से जुड़ी अनेकों कहानियां भी भागवताचार्य के श्रीमुख से श्रद्धालुओं को सुनाई जा रही है वही भागवताचार्य चुलेश्वर तिवारी ने बांके बिहारी से जुड़ी एक कहानी श्रद्धालुओं से साझा की जिसमें भागवताचार्य ने कहा कि आप बांके बिहारी और राधा रानी को जिस रूप में मानोगे वह उसी रूप में आपसे मिलेंगे उन्होंने एक पौराणिक कथा बताते हुए कहा कि एक सेठ जो राधा रानी को अपनी बेटी के रूप में मानते थे और उसी रूप में राधा रानी की पूजा करते थे सेठ अपने तीन बहुओं के लिए मनिहारी से चूड़ी लेने को कहा तीनो बहु मनिहारी से चूड़ी खरीदें लेकिन जब सेठ मनिहारी के पास पैसे देने पहुंचा तब उस चूड़ी वाले यानी मनिहारी वाले ने सेठ को चार लोगों को चूड़ी देने की बात कही सेठ को लगा कि मनिहारी वाला झूठ बोल रहा है सेठ को लगा कि मनिहारी वाले को लालच आ गया है सेठ घर वापस आ गया रात्रि में भोजन करने के बाद वह अपनी बहुओं से पूछा तब बहुओं ने कहा कि हम लोग चार नहीं बल्कि 3 लोग ही चूड़ी लिए हैं सेठ को लगा कि मनिहारी वाला झूठ बोल रहा है इसके बाद भोजन के पश्चात सेठ सो गया। रात्रि में राधा रानी सेठ के सपने में आई और वह उदास थी पूछा की राधा रानी उदास क्यों है तब राधा रानी ने कहां की आप अपनी तीन बहुओं को अधिक प्रेम करते हो और बेटी को भूल गए आपने मुझे बेटी तो माना बेटी के रूप में पूजते भी हो लेकिन बेटी का हक नहीं दिया जब मैं चूड़ी खरीदी तो आपने मनिहारी को गलत समझा वह चूड़ी कोई और नहीं बल्कि आपकी बेटी राधा ने खरीदी है ,तब सेठ आधीरात को उठा और उस मनिहारी चूड़ी वाले के पास पहुंचा और रात्रि में अपने घर में सेठ को देख मनिहारी वाले भी हैरान रह गया सेठ ने कहा कि तुम कितने खुश नसीब हो कि तुम्हारे पास साक्षात राधा रानी आई और चूड़ी पहने मैंने तो उसको अपनी बेटी के रूप में माना लेकिन मुझे दर्शन नहीं दिए तुमको दर्शन दे तुम कितने धन्य हो और उसके बाद वह उस चूड़ी के पैसे देते हुए राधा रानी का शुक्रिया की। इस प्रसंग में भागवताचार्य ने लोगों को यह बतलाया कि बांके बिहारी और राधा रानी को आप जिस रूप में भी अपना लो वह उसी रूप में आपके हो जाते हैं।
◆घटना की सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्यवाही
शिवरीनारायण:-व्यापारिक नगरी शिवरीनारायण निवासी ललित कश्यप ने शिवरीनारायण थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है कि उसके दुकान पर एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा दुकान में जबरदस्ती घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिए हैं और दुकान के अंदर रखे गल्ला से लगभग 25500 रुपए लूट कर ले गये हैं वही शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपियों पर डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही हैं किये है, पीड़ित ललित कश्यप ने बताया कि वह कश्यप फर्नीचर मार्ट नाम से दुकान चलाता है। जो विगत 20 वर्षों से बॉम्बे मार्केट में स्थित हैं जो कि कनौजिया कुर्मी की सामाजिक सम्पत्ति हैं, जिसका वह नियमित रूप से किराया भुगतान करते आ रहा है, पीड़ित ललित कश्यप का कहना हैं कि विगत कई महीनों से छोटे लाल कश्यप,लक्ष्मण कश्यप,राम दुलार कश्यप,विशम्भर कश्यप,साखीराम कश्यप,धनेश कश्यप नाम के व्यक्तियों के द्वारा अपने आप को कुर्मी समाज के पदाधिकारी बताते हुए समाज के किराये के एवज में 3 लाख रुपए पगड़ी के तौर पर जबरन मांग करने लगें और जब पीड़ित द्वारा राशि नही दी गई तो सभी एकराय होकर पीड़ित ललित और उसके भाई आशीष कश्यप के साथ दिनांक:-19/11/2021 को दोपहर 2:15 बाहरी गुंडों को बुलवाकर दुकान में जबरदस्ती घुसकर ललित कश्यप व उसके छोटे भाई आशीष कश्यप को 3 लाख दो नही तो दुकान को आग लगा देंगे कहने लगे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और दुकान में रखे फर्निचर समान को रोड में फेक दिए। वही किसी तरह बच कर पीड़ित दोनों भाई शिवरीनारायण थाना पहुँचे जहां उनके द्वारा थाना में लिखित शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस के अधिकारियों द्वारा केवल पीड़ित को सहानुभूति दी गई कि कार्यवाही जल्द होगी लेकिन घटना को लगभग डेढ़ माह बीतने को हैं, लेकिन पुलिस के अधिकारियों द्वारा अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नही करने से दबंगो के हौसले बुलंद हैं।
व्यापारिक नगरी शिवरीनारायण में थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर दुकान में घुस कर दबंगो द्वारा लगभग आधे घण्टे तक तोड़ फोड़ व उत्पात मचाया गया लेकिन शिवरीनारायण पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार से अब तक उचित कार्यवाही नही की गई हैं।वही अब पीड़ित का कहना हैं कि उसका एक मात्र जीवनयापन करने का जरिया दुकान था जिसमें तोड़ फोड़ करने से लाखों रुपया का नुकसान व्यवसायी को हुआ हैं। जिससे उसके साथ उसके दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों पर अब रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा हैं।