Date : 25-September-2020
नई दिल्ली:-देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आए और 1,141 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,734 बढ़कर 9,70,116 हो गई। इससे पहले छह दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आई थी। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525, मंगलवार को 27,438, बुधवार को 7,484 और गुरुवार को 1,995 कम हुए थे। इसी अवधि में 1,141 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92,290 पर पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 फीसदी रह गए हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 81.74 प्रतिशत हो गई है।