स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन के तहत आज दिनांक 23 सितम्बर, 2019 को स्वच्छ परिसर थीम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मण्डल में स्वच्छ परिसर – थीम के अंतर्गत स्टेशन परिसर, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री , प्रतीक्षालय, रानिन्गरूम, कार्यालय परिसर, हास्पिटल, स्वस्थ्केंद्र, डिपो, ट्रेनिंग स्कूल एवं रेल्वे कालोनियों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा कही भी कचरा डंप करने के जगहों को साफ़ किया गया । जिसे कर्मचारियों द्वारा एवं श्रमदान के द्वारा भी किया गया एवं साथ ही साथ पौधारोपण के भी कार्य किये गये , जो कल भी जारी रहेगा जायेंगे । आज दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में, कार्यालयों, वर्कशाप, रेलवे कालोनियों, प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। सभी रेलवे कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर आवश्यकतानुसार घासों की कटाई-छंटाई तथा डस्टबिनों में एकत्रित कचरों का निष्पादन किया गया। घर-घर जाकर कालोनीवासियों को कचरे को डस्टबिन में डालने और अपन घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया एवं श्रम दान मेन उन्हें भी शामिल किया गया । सभी शाखाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया गया तथा पुराने रिकार्ड का निष्पादन कराकर कार्यालयों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। मंडल के सभी स्टेशनों के प्रतिक्षालयों, रेस्ट हाउस, रिटायरिंग रूम एवं डोरमेटरी में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर कचरों का निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई। मंडल के रायगढ, चांपा, पेंड्रारोड एवं शहडोल स्टेशनों में डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया। बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के.चक्रवर्ती के नेतृत्व में बुधवारी बाजार, नर्स कालोनी सहित अस्पताल परिसर में श्रमदान किया गया । इस दौरान घास की कटाई-छंटाई के साथ ही साथ झाडू लगाकर पूरे परिक्षेत्र की साफ-सफाई की गई। टीटीई रेस्ट हाउस में पर्यवेक्षकों एवं टीटीई कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सर्वत्र सफाई की गई। इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया। रायपुर रेल मंडल मे आज सभी कार्यालयों रेल आवासीय परिसरों रनिंग रूम डॉरमेट्री, रेलवे कालोनियों, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, रेस्ट हाउस, सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस सहित सभी रेलवे हॉस्पिटल मे गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया । रेलवे कालोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग - अलग रखने के लिए लोगों को रैली निकालकर जागरूक किया गया । कई स्टेशन परिसर में पौधारोपण का भी कार्य किया गया । दुर्ग स्टेशन पर लायंस क्लब निजी स्वच्छता के इस कार्य में भागीदारी दी रायपुर स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय अनारक्षित टिकट कार्यालयों में गहन साफ - सफाई की गई तिल्दा रेलवे स्टेशन पर भी कॉलोनी में श्रमदान कर साफ सफाई की गई रायपुर बी,एम, बाय, आरएसडी रनिंग रूम को परिसर सहित डाइनिंग हॉल किचन एरिया को भी साफ किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यूनियन संगठनों ने भी स्वच्छता के इस अभियान में अपना सहयोग दिया बी,एम,वाई, कालोनी मे स्थित शीतला माता तालाब मे सभी यूनिट के रेल कर्मचारियों ने स्वेच्छिक श्रमदान करके तालाब के आसपास साफ सफाई किया । इसी प्रकार नागपुर रेल मण्डल के स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल के सभी कार्यालयों, वर्कशाप, रेलवे कालोनियों, प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। कचरो की सफाई एवं निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई । मंडल के डोंगरगढ़, गोंदिया, ईतवारी एवं राजनांदगाँव स्टेशनों में डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे । दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी ।
ईस्ट कोष्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के खलियापाली-लोसिंघा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण परियोजना कार्य हेतु दिनांक 24 सितम्बर 2019 से प्री इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। विवरण इसप्रकार है-
1 दिनांक 24 सितम्बर 2019 से 03 अक्टूबर 2019 तक गाडी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।
2 दिनांक 25 सितम्बर 2019 से 04 अक्टूबर 2019 तक गाडी संख्या 58213 टिटलागढ- बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
3 दिनांक 24 सितम्बर 2019 से 03 अक्टूबर 2019 तक गाडी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
4 दिनांक 25 सितम्बर 2019 से 04 अक्टूबर 2019 तक गाडी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।
• स्वच्छता पखवाड़ा को पूरी तरह से सफल बनाने का अहवान किया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने पहले दिन ही आज वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से तीनों मंडल रेल प्रबंधकों की बैठक ली तथा सभी विभागाध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हुए ।
आज सुबह 10.00 बजे महाप्रबंधक महोदय के कार्यालय पहुचते ही सचिव श्री हिमांशु जैन एवं उपमहाप्रबंधक (सा) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रवीश कुमार सिंह एवं साथ ही साथ सचिवालय के कर्मियों के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया ।
महाप्रबंधक के आज प्रथम बार कार्यालय पहुँचने पर रेलवे सुरक्षा के जवानो ने महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी को प्रमुख मुख्या सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस.चौहान की उपस्थिती में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया ।
आज के इस विभागीय बैठक में सभी विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधकों से परिचय प्राप्त किया तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो के बारे में उन्हें जानकारी दी गयी । इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो की जानकारी पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की । जोन के साथ साथ बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के मंडल रेल प्रबंधकों के द्वारा भी अपने-अपने मंडल के विकास कार्यों की जानकारी महाप्रबंधक महोदय को उपलब्ध कराई गयी ।
श्री गौतम बनर्जी ने समस्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये अपने प्रथम सम्बोधन में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की, यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे अधोसंरचना के विकास एवं निर्माण के विषय में सभी कार्यों को यथा समय में पूरा करने पर जोर दिया | उन्होंने कहा कि न सिर्फ सभी कार्य समय पर पूर्ण की जाये वरन नियत समय से पहले कार्य समाप्त करें, एवं बचे समय में और दुसरे अन्य विकास के कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें | संरक्षा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नही करने की दृढ़ता को दोहराया | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रिसोर्सेस के बेहतर से बेहतर उपयोग करते हुए यात्रियों की बेहतर सेवा करने पर जोर दिया | उन्होंने आगे कहा कि छोटी से छोटी कमियों में सुधार करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हरेक रेक कर्मियों को जागरूक एवं आधिक संवेदनशील होने की बात कही | उनहोंने कहा कि रेलवे की कार्य प्रणाली में टीम प्रबंधन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है एवं किसी भी लक्ष्य की बाधा को सभी विभाग एवं सभी व्यक्ति एक होकर दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास करें |
उन्होंने सभी को संबोधित किया कि उप्लाब्धियों पर भरोसा अच्छी बात है परन्तु आगे की चुनौतियों पर भी फोकस करते हुए एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है | इसके लिए सभी विभागों को अपने-अपने हिस्से के कार्यों को बखूबी निभाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य की चुनौतियों को पार किया जा सके | संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति हमें हमेशा सजग रहने पर बल दिया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा अपने इंफ्राएस्टरकचर वढ़ाने, उसे और अधिक क्षमतायुक्त बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों एवं अन्य बड़ी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली | लाईनों के दोहरी, तिहरी एवं चौथी लाइन के निर्माण के बारे में भी महाप्रबंधक महोदय को जानकारी दी गयीबी | रेल कोरिडोर परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेते हए उन्होंने खरसिया-धर्मजयगढ़ परियोजना के विषय में विशेष रूप से ध्यान देते हुए हए उन्होंने इस परियोजना के जल्द से जल्द पूरी करने के सभी मुद्दों पर चर्चा की, ताकी इस परियोजना से जुड़े सभी विकास के मुद्दों का लाभ इस अंचल के लोगों को मिल सके । खरसिया-धरमजयगढ़ परियोजना – खरसिया 102 किलोमीटर की रेल कोरिडोर परियोजना है । जिसके अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ के कोयला बहुल पिछड़े इलाके में 102 किलोमीटर की नई रेललाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है | इस लाइन के निर्माण के पश्चात इन क्षेत्रों में नई आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होगी | कोयले के उत्पादन में वृद्धी होगी एवं इससे तापघरों को आपूर्ती सुनिश्चित की जा सकेगी | जिससे की पूरे राष्ट्र में विद्युत् उत्पादन के क्षेत्र में निरंतरता बनी रहे और कारखानो एवं औद्योगिक संगठनों एवं आम लोगों के घरों तक बिजली की आपूर्ति की जा सके |
महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने कल झारसुगुडा से बिलासपुर के मध्य विंडो ट्राली निरीक्षण करते हए आते समय इस खंड पर नव निर्मित दूसरी, तीसरी लाईनों का निरिक्षण किया | साथ ही अकलतरा स्टेशन का निरीक्षण भी किया एवं उन्होंने वहां की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | साथ ही साथ चल रहे स्वच्छ्ता अभियान का भी जायजा लिया | अपने प्रथम निरिक्षण के दौरान उनके द्वारा चिन्हित मुद्दों पर आज की बैठक में सभी अधिकारियों से उन मुद्दों पर गहन चर्चा की |
बिलासपुर : दशहरा एवं दीपावली त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हटिया एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 5 फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
• गाड़ी संख्या 08609 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 से 30 अक्टूबर, 2019 तक (प्रत्येक बुधवार) को चलेगी । • गाड़ी संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 अक्टूबर, 2018 से 01 नवम्बर, 2019 तक (प्रत्येक शुक्रवार) को चलेगी ।
इस पूजा स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 04 एसी-III, 02 एसी-II, 04 स्लीपर, 03 एसएलआर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच रहेगी । इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :-
08609 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल
स्टेशन 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया पूजा स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 17.35 (बुधवार) हटिया 17.30 (शनिवार) …..
20.30 20.35 राऊरकेला 10.30 10.45
22.50 22.55 झारसुगुड़ा 08.40 08.45
02.00 02.15 बिलासपुर 05.00 05.15
03.50 04.00 रायपुर 03.15 03.20
04.50 04.55 दुर्ग 02.20 02.25
06.55 07.00 गोंदिया 00.15 00.17
10.20 10.25 नागपुर 22.25 22.30
11.27 11.30 वर्धा 20.04 20.07
13.07 13.10 बडनेरा 18.15 18.20
14.10 14.15 अकोला 16.40 16.45
16.35 16.40 भूसावल 14.20 14.25
21.00 21.05 इगतपुरी 10.15 10.20
22.30 22.33 कल्याण 08.27 08.30
23.55 (गुरुवार) ….. लोकमान्य तिलक टर्मिनस ….. 07.55
(शुक्रवार)
---------------------------