बलौदाबाजार: रायपुर पुलिस के ASI और आरक्षक के खिलाफ बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज होने के बाद रायपुर SSP अजय यादव ने ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा को सस्पेंड कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मी बलौदा बाजार के रिसदा पटवारी महेंद्र मधुकर से एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.
5 लाख से 50 हजार पर पहुंचा मामलाजानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को ASI विनोद वर्मा ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर 5 लाख रुपए की डिमांड की थी और पैसे ना देने पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा मारने की कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी. पटवारी ने जब रिश्वत देने में असमर्थता दिखाई जिसके बाद ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा ने 8 जुलाई को पटवारी को फोन कर 50 हजार रुपए रिश्वत देने की बात कही.
पटवारी मधुकर ने पिछले दिनों फोन पर हुई बातों को रिकॉर्ड कर लिया था. 9 जुलाई को जब ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा और पटवारी के घर रिश्वत लेने पहुंचे. उस दौरान पटवारी मधुकर ने सिटी कोतवाली को सूचित किया जिसके बीद पुलिस ने पहुंचकर ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा और एक उनके एक अन्य साथी अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. ASI विनोद वर्मा और आरक्षक गजानंद वर्मा को कुछ दिन पहले ही एसीबी से रायपुर पुलिस में पदस्थ किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद निलंबन
बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज होने के बाद शुक्रवार को रायपुर SSP अजय यादव ने विनोद वर्मा और गजानंद वर्मा को निलंबित कर दिया है.
भाटापारा - भाटापारा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे लुट की वारदात की घटना बढ़ रही थी , सुनसान इलाको मे पैदल और सायकल से आने जाने वालो को लुटपाट करने वाले अपना टारगेट बनाते थे । और गायब हो जाते थे कई शिकायते पुलिस थानो मे मिली जिसकी पता तलाशी जारी थी उसी कड़ी मे ढाबाडीह की रहने वाली डागेश्वरी सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जुन सुबह 11 बजे के समय मोबाइल से बात करते हुए सायकल से अपने घर जा रही थी , लाॅकडाउन के कारण आवागमन नही हो रहा था सुनसान रास्ता देखकर दो अज्ञात ने बिना मोटर सायकल से डागेश्वरी की पीछे से आकर मोबाइल को लुट कर ले गए । अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लिया और जिला सायबर सेल की मदद ली गई एवं वही पीड़ीता के बताए हुलिए के द्वारा शहर मे भी नजर रखी जा रही थी
पुलिस को पता चला कि भाटापारा के सुभाष वार्ड निवासी लाला मोबाइल बेचने के फिराक मे ग्राहक ढंूढ रहे है उसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा और पुछताछ करने पर सुनसान इलाके मे , रात मे अंधेरे की आड़ एवं लाॅकडाउन का फायदा उठाकर सायकल एवं पैदल अकेले आने जाने वाले को शिकार बनाने की बात कबूल कि साथ , लुट के समय बाइक चलाने वाले दोस्त अभिषेक वर्मा एवं लुट के मोबाइल के लिए ग्राहक ढुढने वाले एक नाबालिक देास्त एवं कुलदीप वर्मा को नाम बताया एवं पुलिस ने इस मामले मे 4 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे पेश किया । आरोपीयो से लुट के समानो मे 3 मोबाइल , 2 मोटर सायकल एवं 1500 रूपए नगदी जप्त की।
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी में भाई-बहन के संबंधों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। 19 वर्षीय चचेरे भाई ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ बलात्कार किया है। घटना खखोरा थाना क्षेत्र की है।
आरोपी चचेरे भाई ने मासूम को घर पर अकेला पाकर उसके साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। बलात्कार के बाद उसने मासूम को डराया-धमकाया, ताकि वह किसी को कुछ न बताये, जिससे मासूम बहुत डर गई। तीन दिन तक पीड़िता मानसिक प्रताड़ना झेलती रही। अंत में घटना के 3 दिन बाद 21 जून की रात को पीड़िता ने अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया। घरवाले उसे ढूढ़ने के लिए बाहर घर से बाहर निकले, मगर वो कहीं नहीं मिली।
कमरे में बंद नाबालिग ने आत्मग्लानि और डर से अपने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आग लगने के बाद किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन तत्काल कमरे में पहुंचे और उसके शरीर पर लगी आग पर काबू पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि किशोरी का इलाज रायपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उसके शरीर का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत दो पक्षों में हुए खूनी झड़प के फरार आरोपियों में दो की हुई गिरफ्तारी पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की गई थी कि पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल रहा है जिस पर एसपी बलरामपुर टीआर कोशिमा ने मामले की जांच बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरें को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर जांच का जिम्मा सौंपा साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसंतपुर थाना प्रभारी के द्वारा मामले के मुख्य आरोपी शिक्षाकर्मी रामनरेश साहू एवं जगन्नाथ साहू की गिरफ्तारी करते हुए अन्य फरार सह आरोपियों की भी गिरफ्तारी बहुत जल्द करने की बात कही मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है
जिसमें दो पक्षों के बीच कई बार वाद विवाद हुआ करता था इसी दौरान विगत कुछ दिन पूर्व आरोपी पक्षों के द्वारा पीड़ित पक्ष को बेरहमी से मारपीट किया गया जिससे पीड़ित को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध रघुनाथनगर थाने में धारा 147, 148, 149, 294, 323, 336, 342, 307 भा द वि तहत के अपराध पंजीबद्ध किया गया दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया इस कार्यवाही में विवेचना अधिकारी राजकुमार लहरे, एसआई अशोक कुमार पांडे आरक्षक अनिल पांडे ,भूपेंद्र मराबी व अन्य स्टाफ शामिल रहे
बलरामपुर - बेहतर पुलिसिंग के लिए जिन पुलिस कर्मियों को सरगुजा आई जी व प्रदेश के डीजीपी द्वारा सम्मानित करने की बात कहते है।उन्ही पुलिश कर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है।जहाँ पर पुलिस प्रताड़ना के बाद युवक ने जहर सेवन कर लिया और हास्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
पूरा मामला जिले के रघुनथनागर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना का है। जहां पर बंसबहादुर पिता भुनेस्वर 30 वर्ष के पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी बहन व बंसबहादुर द्वारा थाने में शिकायत की गई थी।शिकायत के एसआई अस्वनी दीवान द्वारा पीड़ित पर लगातार पैसे का दबाव बनाया जा रहा था।
पीड़ित बंसबहादुर ने बताया कि 17 जून की शाम रघुनाथनगर थाना में पदस्त एसआई अस्वनी दीवान विवेचना के लिए मेरे घर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आये और घर मे घुसते ही मुझे डंडे से पीटने लगे साथ ही मेरी पत्नी को भी बाल पकड़ कर खीचते हुए घर से बाहर निकल दिए और मुझे गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे और बोले कि सुबह तुमको झुटे केश में फसा कर जेल भेज देंगे।इसी दौरान डर से मैं गाड़ी से कूद कर भाग गया। पीड़ित युवक ने बताया कि झुटे केश में फ़साने और पिटाई के डर से मैं जहर सेवन कर खुद को समाप्त करना चाहता था क्योंकि दीवान जी के द्वारा मुझे पूर्व में भी काफी प्रताड़ित किया गया है।
फिहल पीड़ित युवक जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है।
आपको बता दे कि रघुनाथनगर थाना क्षेत्र असमाजिक तत्वों गढ़ बन गया है पुलिश की शह पर कई अवैध धन्धे फल फूल रहे है।पुलिस द्वारा फरियादियो से अवैध पैसे की मांग की जा रही है।ऐसे में लोग पुलिस से न्याय की उमीद न करें तो ठीक है।अन्यथा पुलिश की लाठी या झूठे केश मे फसा दिया जाएगा।
इस संबंध में जिले के पुलिस अधिक्षक टी आर कोसीमा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक को जांच हेतु टीम बनाने को निर्देशित किया गया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
बिलासपुर - फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर वसूली करना पड़ा भारी ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।।दरअसल पूरा मामला बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र का है जहां दो लोग जिनमें से एक आशीष पांडेय और दूसरी नुपूर शर्मा है। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न लगाने आदि के नाम पर वसूली कर रहे थे शक होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के है। आरोपियों के पास से 8000 से अधिक की नगद रकम साथ ही साथ दुकानों से जप्त की गई सामग्री और किराए में ली गई गाड़ी जिसमें घूम घूम कर वसूली का काम कर रहे थे उसे भी जप्त कर लिया गया।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के ग्राम सुरमी चौक पर होटल का संचालन करने वाली महिला की हत्या के मामले में बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने महिला के पोते व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नशे के आदी थे और 4 और 5 जून की दरमियानी रात होटल में पैसे चुराने की नियत से पहुंचे थे।
होटल संचालिका की नींद खुल जाने पर दोनों ने उसका मुंह और नाक दबा दिया था, इससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में भारी लापरवाही यह सामने आई है कि दोनों आरोपी ग्राम सुरमी क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे।
ग्राम सुरमी क्वारेंटाइन सेंटर से रात में निकलकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था फिर वापस पहुंच गए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्वारेंटाइन सेंटर की देखरेख करने वाले लोगों ने दोनों को बाहर कैसे निकलने दिया?
कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमरपुर निवासी 60 वर्षीय फुलमनिया उर्फ फुलमन ग्राम सुरमी चौक पर होटल चलाती थी। 4 जून की रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर सो गई थी ।
5 जून की सुबह उसकी होटल में लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस ने स्नेफर डॉग व फिंगर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की थी। स्नेफर डॉग ग्राम पंचायत अमरपुर के ग्राम सुरमी क्वारेंटाइन सेंटर में जाकर रुक गया था।
इस दौरान वहां रह रहे एक युवक ने बताया था कि यहां के 2 युवक 4 जून की रात निकलकर कहीं गए थे और देर रात तक नहीं लौटे थे। इस पर पुलिस की शक की सुई दोनों पर घूम रही थी। इन युवकों में मृतिका का पोता भी था।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने महिला का शव पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया था। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने सांस रुकने से मौत की पुष्टि की। इसके बाद एसपी चंद्रमोहन के निर्देश, एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला व धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने टीम के साथ मामले की जांच की।
शक के आधार पर पुलिस ने क्वारेंटाइन सेंटर से ग्राम आमगांव निवासी मृतिका के पोते अविनाश किंडो उर्फ गोलू उर्फ जॉनी उसके दोस्त ग्राम फूलपुर हाल मुकाम एसईसीएल बैकुंठपुर निवासी संजय जीवन कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।इसके बाद पुलिस ने दोनों को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने होटल से चुराए गए 13 हजार 100 रुपए भी उनसे बरामद किया है।
■ भाजपा नेता नरेश देवागन उपाध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ सहित 6 आरोपियों को सरसीवा पुलिस ने रंगे हाथों जुवा खेलते धर दबोचा..
■ आरोपियों के कब्जे से नगदी 124270/ रुपए एवं एक स्कार्पियो वाहन सहित चार मोटर साइकिल जप्त..
■ आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर...
पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा में संलिप्त लोगो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा जी.एस. देशमुख को आज 07जून 2020 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ जुआड़ियान सराईपाली रोड किनारे अजय साहू के कांप्लेक्स के पास तासपत्ती से रुपए पैसे की दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपियान कपूर चंद अग्रवाल, सुनील कुमार सिंघानिया, बलराम देवांगन, अशोक साहू, नरेश देवांगन, प्रहलाद कुमार साहू, गौतम सिंह ठाकुर के कब्जे से नगदी 124270/ रुपए, ताश पत्ती एवं मौके से एक स्कार्पियो वाहन एवं चार नग मोटर साइकिल को समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियों के द्वारा कोविड-19 के तहत धारा 144 लागू होना जानते हुए भी शासन के नियमों को अनदेखा करते हुए एक ही स्थान पर लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए बिना सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क लगाए हुए जुआ खेलते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 201/2020 धारा 13 जुआ एक्ट, 188, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
■ गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता -
(1) सुनील कुमार सिंघानिया पिता बैजनाथ सिंघानिया उम्र 48 वर्ष निवासी बिलाईगढ़ (02) बलराम देवांगन पिता रेशम लाल देवांगन उम्र 42 वर्ष निवासी बिलाईगढ़
(03) नरेश देवांगन पिता ईश्वरी प्रसाद देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी बिलाईगढ़
(04) कपूर चंद अग्रवाल पिता स्वर्गीय ताराचंद अग्रवाल उम्र 62 वर्ष निवासी सरसीवा।
(05) अशोक साहू पिता विजय राम साहू उम्र 54 वर्ष निवासी सरसीवाः
(06) प्रहलाद कुमार साहू पिता खुनुराम साहू उम्र 62 वर्ष निवासी सरसीवा।
(07) गौतम सिंह ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 65 वर्ष निवासी पेंड्रावन थाना सरसीवा।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरसीवा जी.एस. देशमुख, सउनि मनोहर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक नवीन शुक्ला, कौशल प्रसाद पैकरा, राजकुमार ठाकुर आरक्षक मुकेश रात्रे, सत्यप्रकाश खरे, अनिरुद्ध भगत, प्रमोद सरदार, विजय नारग, रूपेश साहू, अजय, रथराम साहू पंकज शर्मा का विशेष योगदान रहा है।
मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकुर्दी केरा में भगेला नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से कच्चा महुआ शराब बनाया व बेचा जा रहा था जिसकी सूचना ग्रामपंचायत कुकुर्दीकेरा के सरपंच ने पचपेड़ी पुलिस को दी जिसके माध्यम से पचपेड़ी पुलिस के वहां पहुचने पर उपस्थित ग्रामवासीयो के समक्ष धारा 160 जा.फ़ै.का नोटिस जारी कर गवाह श्याम रतन यादव प्रमोद कुमार मरावी को तलब किया तद्पश्चात समक्ष गवाहों के कुकुर्दीकेरा चिल्हाटी तालाब किनारे सफेद गेलन में कच्चा महुआ शराब रखा हुआ था जिसके पास 03 लीटर शराब जप्त कर लिया गया जहाँ गांव वाले भी खड़े हुए थे जिससे नाम पूछने पर भगेला गन्धर्व पिता भगाऊँ राम 55 वर्ष गांव कुकुर्दी केरा बताया एवम शराब बेचना स्वीकार किया जिसे धारा 91 जा.फ़ै. के तहत अपराध स्वीकार करने पर समक्ष गवाह शीलबन्द किया मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया एवम भगेला को साथ लेकर थाना आया अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया प्रथम दृष्टया अपराध सदर का होने से भगेला गन्धर्व को विधिवत गिरफ्तार किया समक्ष जमानतदार उपस्थित आने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया
थाना पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनसरी सोन में वैभव लक्ष्मी कल्याण महिला समिति के द्वारा 06,06,2020 को महिला समिति गांव के गस्त में निकली थी और सूचना मिला कि तालाब पारा निवासी कोंदा के घर मे महुआ शराब बनाया व बेचा जा रहा हैं तब महिला समिति के सदस्यों ने जा कर देखा तो तकरीबन रात के 9 बजे उसके घर से 2 बाल्टी धुला महुआ और चूल्हे में भी महुआ पकता हुआ मिला जिस पर महिला समिति ने पूछ ताछ किया तो बताया गया कि गांव के वार्ड क्र,11 के पंच शत्रुहन साहू पिता हरिशचंद्र साहू के द्वारा शराब बनवाया जा रहा था यह बात खुद शत्रुहन साहू के द्वारा महिला समिति के समक्ष स्वीकार किया गया कोंदा विश्कर्मा गूंगा है और उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है इसलिए पंच शत्रुहन साहू के द्वारा शराब बनाने के लिए दबाव पुर्वक जगह की मांग की गई थी जिसके दबाव में आकर गरीब परिवार द्वारा अपने घर को शराब बनाने के लिए दिया गया था पूरे मामले की महिला समिति के द्वारा पचपेड़ी पुलिस को लिखित में शिकायत दिया गया है और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है यह पत्र थाना प्रभारी पचपेड़ी के प्रति लिखा गया है अब देखना ये होगा कि क्या महिलाओं की मेहनत रंग लाती है क्या ऐसे अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पचपेड़ी पुलिस कड़ी कार्यवाही करती है या महिलाओं की मेहनत बेकार जाती है