गाँधी जयंती पर 15 घंटे का संवाद और उपवास आयोजन आनन्द समाज वाचनालय में
- शहर के प्रथम नागरिक सहित प्रमुख जन होंगे शामिल
- गाँधीबाबा के गैर राजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर होगी दिनभर चर्चा
रायपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 15 घंटे का संवाद और उपवास का आयोजन आनंद समाज वाचनालय, कंकाली पारा में 2 अक्टूबर को किया जा रहा है।
इस दौरान गाँधीबाबा की स्मृति में कठोर निर्जला उपवास रखा जाएगा। इस संवाद और उपवास में शहर प्रथम नागरिक प्रमोद दुबे सहित विभिन्न आमजन और गणमान्य उपवास स्थल पर जुटेंगे।
ज्ञातव्य हो कि रायपुर में गाँधीबाबा ने पहली सभा यहां नजदीक ही की थी। सभा में बापू के गैरराजनीतिक चिंतन और व्यवहार पर चर्चा होगी। उपवासकर्ता ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांधीबाबा पूर्णतः गैरराजनीतिक रहे। वे भारत के शिखर स्वतंत्रता-आंदोलनकर्ता, समाजसेवी, वक्ता, पत्रकार, लेखक, धर्म-दर्शनवेत्ता और सफल पारिवारिक व्यक्ति थे।
उक्त जानकारी देते हुए चाणक्य वार्ता के स्टेट हेड आदेश ठाकुर ने बताया कि उनके अद्भुत प्रयोगों से विश्व आज भी अचंभित है। गांधीबाबा के इन्हीं नवाचारी चिंतन और व्यवहार को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास में इस सांकेतिक व्रत सभा और संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोग उनके मूल स्वरूप से परिचित हो सकेंगे।
राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका चाणक्य वार्ता के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का महती सहयोग है।