पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा का है जहां की एक महिला गीता बाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आठ वर्ष पहले पिरदा गांव के ही कन्हैया चौहान, सरिता चौहान एवं तरूण तीनों ने शिकतकर्ता के घर आकर अपने आप को राज लक्ष्मी फाइनेंस रायगढ़ में काम करना बताते हुए एक लाख लोन दिला देने की बात कहकर महिला को अपने झांसे में लिया और लोन दिलाने मर्जीन मनी के लिए 11000 की मांग किये।
महिला ने 13/12/2012 को रुपयों की व्यवस्था कर 11000 रुपय तीनों को शौप दिया जिसके बाद महिला को बचत पास बुक दिया गया। जिसमे किसी प्रकार का कोई लेनदेन नही हुआ है। जिसके बाद महिला को 1 लाख लोन नही मिलने पर महिला अपने आप को ठगा हुआ महसूस की और अपने द्वारा दी गयी 11 हजार की वापस मांग करने लगी जिस पर तीनों ने आज कल कहकर गुमराह करने लगे। और आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी महिला को न ही लोन मिला न उसके द्वारा दिया गया पैसा वापस हुआ थक हार कर अंततः थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से पैसा वापस दिलाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बलरामपुर आकाश साहू
6 मोटरसाइकिल सहित आठ मोबाइल हुआ जप्त
(BBN24-NEWS) बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को बलरामपुर जिला अंतर्गत समस्त चौकी, थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध मादक वस्तुओं की बिक्री जुआ एवं अवैध कारोबार पर पूर्णतः सख्ती बरतने के निर्देश पर कार्यवाही हो इस पर जोर दिया गया था मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर रघुनाथनगर थाना प्रभारी जे पी लकड़ा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश कुमार जायसवाल को दी एसडीओपी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसारी में चल रहे अवैध जुआ फड़ पर दबिश दी गई जहां पर रंगे हाथ ताश पत्ती के साथ 16200 नगद जप्त किया गया साथ ही जुआ खेलने आए लोगों के 6 मोटरसाइकिल एवं 8 नग मोबाइल जप्त हुआ इस कार्यवाही में पकड़े गए जुआड़ी इस प्रकार हैं *गीता शरण पांडे ,मोतीलाल गोड़, कमलेश जायसवाल , अरूण कुमार, जितेन्र्द कुमार, दिनेश कुमार, मानिकचन्द , हिमाचल प्रसाद, दुर्गेश कुमार, राम लखन , हंस लाल जायसवाल प्रभु नारायण जयसवाल ,अरविंद कुमार ,रामविलास पठारी, बृज बिहारी गोड़, रमेश कुमार जायसवाल, आशीष पांडे, अंबिकेश्वर पनिका इन सभी को ताश पत्ती के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली रघुनाथ नगर थाने में सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही मे रघुनाथनगर थाना प्रभारी जे.पी.लकड़ा बलंगी चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यम सहायक उपनिरीक्षक उमेश कश्यप एवं आरक्षक अशोक पांडे ,अतेंद्र सिंह गौतम मरकाम ,संजय जायसवाल कमलेश पैकरा, संजय मारकंडे महिला आरक्षक प्रमिला तिग्गा शामिल रहे।
बीजापुर @ बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् भैरमगढ़ थाने से जिला बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान एवं एरिया डॉमिनेशन पर डालेर,घुडसाकल की ओर निकली थी । पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ में माओवादी माड़वी सोमारू (जन मिलिशिया सदस्य)को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई । जो थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत में को डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर राशन एवं मोटर साईकल लूट की घटना, बीते कुछ साल पहले आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल, आदवाड़ा, बिरियाभूमि, इदेर, हिंगुम मार्ग को 55 स्थानों पर सड़क काट कर मार्ग अवरूद्ध कर लोक संपत्ति को क्षति पहुचाने, टिण्डोड़ी नाला के पास ग्रामीण लक्ष्मण पोयाम का घर से अपहरण कर हत्या करने में शामिल, डालेर के जंगल में सर्चिंग पर्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर हमला में शामिल एवं डालेर छिंदपारा के पास पुलिस पार्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग करने में शामिल था, जिसमें थाना जांगला में पदस्थ सहायक आरक्षक जगदेव नेगी के आंख में गंभीर चोंट लगी थी । इसके अलावा पकड़े गये माओवादी माड़वी सोमारू के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 05 स्थाई वारंट भी लंबित था । भैरमगढ़ थाने से में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायीक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
मुलमुला थाना क्षेत्र के कोसा ग्राम पंचायत में अवेध रूप से घर के सामने महुआ शराब बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है क्षेत्र में लगातार महुआ शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद मुलमुला पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए आरोपी गोवर्धन को 8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार गर रिमांड पर न्यायालय भेजा दिया है।
आकाश साहू वाड्रफनगर बलरामपुर
बलरामपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के समस्त चौकी व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ और नशीली पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने हेतु तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है ..इसी कड़ी में आज रघुनाथ नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 CS 7570 से ग्राम पंडरी हरीगवा के दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा क्षेत्र में बिक्री करने हेतु अंबिकापुर की ओर से ले कर गांव आ रहे हैं ..सूचना मिलते ही रघुनाथ नगर पुलिस ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी ..जिसके बाद जिले के एसपी व एडिशनल एसपी के निर्देश पर तथा
एसडीओपी के मार्गदर्शन में ग्राम पंडरी केनवारी में मंगरहर रोड में घेराबंदी करके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.. पुलिस ने बताया कि पहला आरोपी जिसका नाम शाहिद खान पिता मोहम्मद अजीज खान उसकी उम्र 24 वर्ष तथा दूसरा आरोपी अनूप कुमार पिता देव प्रसाद कुशवाहा उसकी उम्र 22 वर्ष है व दोनों ही हरिगवां गाँव के रहने वाले हैं ..इनके कब्जे से कुल 1600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपियों के विरुद्ध 20b एनडीपीएस एक्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है ..इस पूरे कार्यवाही में निरीक्षक जेपी लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक उमेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अतेंद्र सिंह, आरक्षक संजय जायसवाल ,गौतम मरकाम, अजय टोप्पो. संजय मारकंडे महिला आरक्षक प्रमीला तिग्गा शामिल रहे ।
अपचारी बालक ने की थी पंखे की चोरी , आरोपी ग्राहकों को बेच दिए थे सभी पंखे
खरीददार में आरोपी सत्यनारायण कबाड़ी भी शामिल
दो खरीददार आरोपी एवं एक अपचारी बालक को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.05.2020 को प्रार्थीया श्रीमती शांति सहाय पति प्रमोद कुमार सहाय उम्र 61 वर्ष पता c-32 अज्ञेय नगर थाना सिविल लाइन प्रधान पाठिका चिंगराजपारा शासकीय प्राथमिक शाला के द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 दिन पूर्व वह विजिट करने आई थी उसके बाद विजिट कर समस्त गेट में ताला लगा कर चली गई विकास खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश आया कि स्कूल में साफ सफाई किया जाना है जाकर देखा तो हाई स्कूल का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल के अंदर घुसकर बिजली की वायरिंग नष्ट कर बजाज कंपनी के 6 पंखों को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457 380 भा द वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान लगातार अज्ञात आरोपी की पतासजी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 04.08.2020 को हमराह स्टाफ के चिंगराजपारा कबीर चौक के पास संदिग्ध बालक को पकड़कर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया जिसने अपने दो नाबालिग साथियो के साथ मिलकर अटल आवास के सामने स्थित शासकीय स्कूल के मेन गेट से अंदर घुसकर प्राथमिक शाला के चैनल गेट का ताला तोड़कर रात्रि में स्कूल का मेन स्विच गिराकर लाइट बंद कमरे के पंखे को खोल कर चोरी करना तथा चोरी किए गए दो पंखा को चोरी किए गए दो पंखा को गुर्जर उर्फ बहोरन मानिकपुरी के पास बेचना एवं एक पंखा को अपने घर में रखना तथा 3 पंखा को सत्यनारायण कबाड़ी के पास बेचना बताया पूछताछ के आधार पर कबाड़ी एवं एक खरीददार से बरामद किया गया संपत्ति को खरीदने पर से धारा 411 जोड़ी गई जिन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपि - एक विधि से संघर्षरत बालक एवं
1. गुज्जर उर्फ पवन दास मानिकपुरी पिता गोविंद दास मानिकपुरी उम्र 45 साल निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा
2. सत्यनारायण वाहने(कबाड़ी) पिता शेर सिंह वाहने उम्र 55 साल पता प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शनिप कुमार रात्रे, बीआर सिन्हा उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आरक्षक बलवीर सिंह ,आशीष राठौर , राकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सट्टा ,जुआ की जानकारी मुझे नही है मिडिया के माध्यम से जानकारी हो रही है इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
आर एल टोंडे
थाना प्रभारी पामगढ़
भाटापारा शहर थाना पुलिस ने 6 मोटर सायकल 06 नग मोबाईल को 04 आरोपियो से मोटर सायकल मोबाईल कीमती 1,35,000 बरामद करने में सफलता प्राप्त किए है।
प्रार्थी रामचंद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोटर सायकल को दिनांक 14.02.2020 को घटना स्थल मंडी रोड बालाजी इंजनीयरिंग दुकान के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया पता तलाश के दौरान आरोपी चंद्र कुमार ध्रुव उर्फ चंदु पिता दुकालु राम ध्रुव उम्र 22 साल पता पौंसरी अंबुजा सीमेंट कंपनी रवान के बगल को पकड कर थाना लाया गया, जो बताया दो साल पूर्व से रायपुर में काम करने दौरान गौरीशंकर निषाद, भूपेन्द्र साहू, संजय निषाद से जान पहचान हुई थी। गाडी चोरी करके अन्य जिला क्षेत्रो में बेचने का प्लान बनाये। जिसके मुताबिक तीन लोग चंद्रकुमार ध्रुव उर्फ चंदु, गौरी शंकर निषाद, भुपेन्द्र साहू के वाहन को चोरी करके संजय उर्फ सोनु निषाद के कब्जा में देकर रतनपुर में डंप करवाया जाता और उसे ग्राहक खोजकर बिक्री कर देते थे। बिक्री रकम शराब पीने, गांजा पीने, खाना पीने में खर्च कर देते थे। चंद्रकुमार ध्रुव के बताये अनुसार अन्य आरोपियों को जाकर पता तलाश कर उन लोग के कब्जा से कुल 06 नग मोटर सायकल (कीमती 120000 रू) , 06 नग मोबाईल (13000 रू ) को जप्त कर कार्यावाही किया गया है।
जिसमें से 01 मोटर सायकल को डी.डी गारमेंट भाटापारा से चोरी किया था, जिसमें वाहन स्वामी चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने थाना भाटापारा शहर में, 01 मोटर सायकल सुहेला से चोरी किया था जिसका वाहन स्वामी संतोष कुमार साहू ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। चंदू उर्फ चंद्रकुमार ध्रुव के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में 03 प्रकरण, भुपेन्द्र साहू के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार , थाना खरोरा, थाना आरंग में प्रकरण, गौरी शंकर निषाद के विरूद्ध थाना धरसीवा, थाना खमतराई व संजय निषाद के खिलाफ थाना पाली में चोरी का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है ।
पुलिस टीम में भाटापारा शहर टी आई महेश ध्रुव ,पाली टीआई, उप निरीक्षक रोशन राजपूत थाना प्रभारी सुहेला, ओम साहू, टी.आर.साहू , प्र आर यशवंत ठाकुर, युगल किशोर वर्मा, हितेन्द्र सोनी, नरेन्द्र निषाद , आर. भारत भूषण पठारी, गौरीशंकर कश्यप, उमेश वर्मा, तोपचंद कौशिक, गौकरण ध्रुव, प्रमोद पटेल, सायबर सेल कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का योगदान रहा है।