रद्द होने वाली गाड़ियां:-
1 माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
2 माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द होने वाली गाड़ियां:-
1 माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यहीं से 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। गाडी संख्या 58111 पैसेंजर झारसुगडा-इतवारी के मध्य तथा प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से रवाना होने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
2 माह नवम्बर 2019 में प्रत्येक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर यहीं से 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बनाकर टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रद्द रहेगी।
बीजापुर - दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को ग्राम टेकमेटला व पोलमपल्ली, भुषापूर थाना उसूर क्षेत्रांतर्गत पुुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना घटित हुई है, थाना उसूर से जिला बल एवं 229 वी वाहिनी एफ कम्पनी केरिपु के असिस्टेंट सुभाष चन्द्रा के हमराह में 45 नफर कुल 61 नफर बल साथ ग्राम टेकमेटला व पोलमपल्ली भुषापुर के जंगल पहाडी में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति आसूचना प्राप्त पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर के आदेशानुसार नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे, दिनंाक 11 अक्टूबर 2019 के लगभग प्रातः 7ः30 बजे घटना स्थल 62 किमी. दक्षिण ग्राम टेकमेटला व पोलमपल्ली भुषापुर के मध्य अज्ञात 15-20 सशस्त्र माओवादियों के द्वारा एक राय होकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एंव हथियार लूटने के नियत से आईडी ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी के द्वारा आत्मरक्षार्थ माओवादियों पर जवाबी फायरिंग किया गया। पलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल पहाड़ की आड लेकर भाग निकलने में सफल हो गए। फायरिंग बंद होने के उपरांत घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात माओवादी का शव, 01 नग भरमार बंदूक, 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्सन वायर, 02 नग डेटोनेटर, 04 नग एस.एल.आर. का खाली खोखा, 01 नग रेडियों , 01 नग बैटरी, 10 मीटर वायर, थैला नीले रंग का, गन पाउडर अन्य नक्सली साहित्य बरामद किया गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीजापुर द्वारा उक्त घटना की दण्डााधिकारी जांच किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो दिनांक 20 नवम्बर 2019 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम मुख्यालय जिला कार्यालय बीजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
रायपुर:- सोशल मीडिया में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति अमृता राय के नाम आने का फर्जी खबर सामने आया जिसके बाद खुद अमृता राय को फेसबुक के माध्यम से इस फर्जी खबर का खंडन करना पड़ा. एक निजी वेब पोर्टल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति इस माह के अंतिम तक ऐलान की खबर को प्रकशित किया था .जिसके बाद अमृता राय को फेसबुक के माध्यम से इस फर्जी खबर का खंडन किया .देखे फेसबुक पोस्ट
नई लाइनों के निर्माण से छत्तीसगढ़ के सुदूर एवं रेल विहीन क्षेत्रों में आर्थिक व सामाजिक विकास को मिलेगी एक नई गति ।
बिलासपुर 12 अक्टूबर, 2019
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महत्वपूर्ण रेल कारीडोर परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे है । इसी के अंतर्गत ईस्ट रेल परियोजना के प्रथम चरण में खरसियां से गरे पेलमा सहित धरमजयगढ़ तक 102 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा । इस परियोजना के अंतर्गत खरसियां से कोरीछापर तक 44 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर शुरुआती दौर में इस लाइन को मालगाड़ी के परिचालन के लिए अधिकारियों के निरीक्षण पश्चात फिट दिया गया है ।
इसी कड़ी में आज दिनांक 12 अक्टूबर, 2019 को इस नवनिर्मित रेल लाइन पर पहली मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया । आज प्रातः 7.05 बजे खरसियां स्टेशन से 58 वैगन की एक खाली मालगाड़ी को कोरीछापर के लिए रवाना किया गया, जो कि 9.00 बजे कोरीछापर रेलवे स्टेशन पहुँची । वापसी में इस मालगाड़ी में कोयला लोड कर दोपहर 13.40 बजे कोरीछापर स्टेशन से कुम्हारी स्टेशन के लिए रवाना किया गया जो कि दोपहर 15.35 बजे खरसियां स्टेशन पहुँची एवं आगे गंतव्य के लिए रवाना की गई ।
ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में खरसियां-घरघोड़ा-कोरीछापर- धरमजयगढ़ सहित घरघोड़ा से डोंगा महुआ, गरे पेल्मा तक 102 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है । नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ तक गुरदा, छाल, घरघोड़ा, कोरीछापर, कुरुमकेला, धरमजयगढ़, भालूमाड़ा एवं गरे पेलमा में 09 रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है । इस परियोजना के प्रथम चरण की वर्तमान अनुमानित लागत लगभग 3055 करोड़ है एवं इस परियोजना की कुल लागत का एसईसीएल.64%, इरकान.26%ए एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 10% की राशि संयुक्त रूप से साझा की जा रही है । ईस्ट रेल कारीडोर परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत धरमजयगढ़ से उरगा तक 62.5 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा ।
इन रेल लाईनों के निर्माण से न सिर्फ माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि छत्तीसगढ़ के सुदूर एवं रेल विहीन क्षेत्रों के निवासियों को रेल आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी । साथ ही इन क्षेत्रों में आर्थिक व सामाजिक विकास को भी एक नई गति मिलेगी ।
इसी प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन में -75 कैमरे, दुर्ग स्टेशन में - 26 कैमरे एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में 07 कैमरे लगाये गए है, इस प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग स्टेशन एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में कुल 108 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।
नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है जिनमें इतवारी में –19, काम्पटी में 13, तुमसर में 13, गोंदिया में 87, बालाघाट में 12, डोंगरगढ़ में 15, राजनांदगांव में 15, भंडारा में 13 एवं छिंदवाडा में 8 है । इस प्रकार नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 195 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।
इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर,रायपुर एवं नागपुर मंडल के 17 स्टेशनों में कुल 421 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।
जिसमें कई सामाजिक संगठनों संत निरंकारी संगठन गायत्री परिवार सुलभ इंटरनेशनल आवा में हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी तिलक भारती स्कूल के स्कूली बच्चे रायपुर रेल मंडल के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा भी भाग लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने सभी को शपथ दिलाई कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सामाजिक संगठनों अधिकारियों कर्मचारियों को 150वीं महात्मा गांधी जी की जयंती की शुभकामनाएं दी सभी को कहा कि आज महात्मा गांधी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम हमारे परिसर हमारे समाज हमारी कॉलोनियों हमारे कार्यालय परिसरों सार्वजनिक स्थलों पर सफाई को महत्व देंगे गंदगी मिटाने का सबसे आसान तरीका है कि गंदगी को हो नहीं ना दिया जाए और अपने कचरे के प्रति जिम्मेदार बने 150 वी जयंती से रायपुर स्टेशन पर पीले रंग के डस्टबिन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं इन दिनों का उपयोग प्लास्टिक के कचरे को फेंकने के लिए किया जाएगा कैरी बैग्स के स्थान पर कपड़े या जूट, इको फ्रेंडली बैग्स का यूज़ करें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें तभी महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही सभी सामाजिक संगठनों ने अपने अपने उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया सभी का सार समाज में फैले प्रदूषण को मुक्त करना रहा।
इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक खाने से हमारे जानवरों को किस प्रकार नुकसान हो रहा है और उसके द्वारा हमारे समाज में प्लास्टिक का जहर फैलता जा रहा है अतः यथासंभव प्लास्टिक का उपयोग ना करें सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता बंद कर दें
इस अवसर पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।