बीजापुर: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की घोषणा अनुसार राज्य के किसानों के धान का समर्थन मूल्य 2500 प्रतिक्विंटल पर क्रय करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है किंतु राज्य शासन की माँगों के विपरीत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धान क्रय पर बोनस दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया और छत्तीसगढ़ राज्य और किसानो से सौतेला व्यवहार करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से अपने केंद्रीय पुल की धान ख़रीदी में असमर्थता जता कर किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है, केंद्र की मोदी सरकार के अड़ियल रवैए के बाद भी प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों से किया वादा निभाते हुए किसानों से धान का समर्थन मूल्य 2500/- में ही 1 दिसम्बर 2019 से ख़रीदी कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों और राज्य सरकार के प्रति नकारात्मक रवैये के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैये का विरोध विभिन्न चरणो में करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर द्वारा ब्लाक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए ब्लाक स्तर पर किसान हस्ताक्षर अभियान के प्रभारियों एवं सहप्रभारियों की नियुक्ति की गयी है जिसमें प्रमुख रूप से भोपालपटनम ब्लाक के लिए प्रभारी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं सह प्रभारी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश पामभोई, भैरमगढ़ के लिए प्रभारी सदस्य बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सदस्य जिला पंचायत बीजापुर की श्रीमती नीना रावतिया उद्दे एवं सहप्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, बीजापुर ब्लाक के लिए प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग एवं सहप्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगबंधु माँझी, उसूर ब्लाक के लिए प्रभारी सदस्य जिला पंचायत बीजापुर के बसंत ताटी एवं सहप्रभारी सुकलू पुनेम, कुटरु ब्लाक के लिए प्रभारी जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश कारम एवं सहप्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमारु नाग को नियुक्त किया गया है इसी तरह गंगालूर ब्लाक के लिए जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष शंकर कुडियाम एवं सहप्रभारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना को नियुक्त किया गया है ये सभी प्रभारीगण एवं सहप्रभारीगण अपने अपने ब्लाक में बूथ स्तर पर किसानों एवं आमजनो का हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए हस्ताक्षर युक्त पत्र 10 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालयों तक एवं 11 नवम्बर 2019 को जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर 12 नवम्बर 2019 तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यालय तक पहुँचने के उपरांत 13 नवम्बर 2019 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से AICC मुख्यालय नई दिल्ली के लिए सड़क मार्ग से प्रस्तान करेंगे।
बीजापुर: भैरमगढ़ के संगठन कार्यक्रम में पूर्व वन मंत्री व भूतपूर्व क्षेत्रीय विधायक महेश गागड़ा ने सभी को बधाई देते हुए संगठन को और मजबूत करने की बात कही सभी बूथ समितियों को केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात की साथ ही जिला अध्यक्ष जी वेंकट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन की रूपरेखा रखी साथी आने वाले पंचायत चुनाव के लिए सभी को जीत और मेहनत और बुथ को मजबूत रखने की बात कही , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जग्गू तेलामी नहीं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एवं संगठन को किसानों के लिए हितकारी बताया जिस प्रकार गुट्टा राम कश्यप एक किसान होते हुए मंडल का दायित्व देने पर संगठन को बधाई दी भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष नकुल ठाकुर ने वर्तमान मंडल अध्यक्ष को माला पहनाकर अपना दायित्व उन्हें दिया और अच्छा कार्यकाल होने का मार्गदर्शन दिया । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुरली कृष्णा नायडू जनपद सदस्य बलदेव उरसा मनधर नाग जिला सदस्य सुमन कोरशा जनपद सदस्य चैतू राम लेकाम चमन ठाकुर श्रीधर सेठिया एवं समस्त भाजपा मंडल भैरमगढ़ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर मंडल भाजपा मण्डल का चुनाव गहमा-गहमी के साथ सम्पन्न हुवा। जिसमे भगवान दास केशरी को रघुनाथ नगर मण्डल का नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष चुना गया. जिसका मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक मत में ताली बजाकर समर्थन किया। उदबोधन में नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष भगवान दास केशरी ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिमेदारी को में बखूबी से निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा एक अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता आप सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मेरे साथ बनाए रखने की बात कही उन्होंने आगे कहा कि यह काटो भरी ताज है क्यो की सूबे में कांग्रेस की सरकार है उनकी गलत नीतियों का तत्सतअष्ट होकर विरोध करना पड़ेगा जिसमे आप सभी का सहयोग मिलता रहे।
दन्तेश्वर कुमार (चिन्टू)
बीजापुर:- छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे विधानसभा उपचुनाव में चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की जीत पर बधाई देते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक व उपचुनाव में बास्तानार क्षेत्र के सहप्रभारी रहे विक्रम मंडावी ने कहा कि ये जीत चित्रकोट की जनता, मतदाता और वहाँ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जीत है और चित्रकोट के लोगों ने भाजपा के झूठे प्रचार को सिरे के ख़ारिज करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की वर्तमान सरकार की जनहितैषी और जनकल्याण योजनाओं को दिल से पसंद की और रिकार्ड मतों से जिताया है। अब बस्तर संभाग भी सरगुज़ा संभाग की तरह भाजपा मुक्त हुई है जो अपने आप में एक नया इतिहास बन गया। इस जीत से पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। इस जीत से नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना और मझबूत हुई है, आने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।