Date : 24-March-2019
BBN24
रायपुर:- लोकसभा निर्वाचन में रायपुर जिले में शत-प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने मार्गनिर्देशन में मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 26 मार्च को तेलीबांधा मरीन ड्राईव में महिलाओं द्वारा स्वीप फाग और कुपोषण होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब एक हजार किशोरी बालिकाओं और महिलाओं द्वारा साइकिल रैली, महिला समूहों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरुकता एवं सुपोषण की शपथ, होलिका दहन, सुपोषण मशाल रैली व दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं द्वारा इस अवसर पर स्वीप फाग गायन और स्वीप रंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और समूह की महिलाओं द्वारा गांवों में घर-घर जाकर वोट रक्षा सूत्र बांधकर तथा पीला चावल भेंटकर मतदान दिवस को वोट देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शाम को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, स्कूल और कॉलेजों में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता, स्वीप सलाद व मिठास प्रतियोगिता, स्वीप मेहंदी प्रतियोगिता आदि आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान जागरुकता रथ और हस्ताक्षर अभियान के लिए शहर के विभिन्न चौक-चैराहों में लोगों को प्रेरित कर 23 अप्रैल को मतदान के लिए हस्ताक्षर कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन शपथ भी दिलाई जा रही है। जिले में अभी तक करीब 7 हजार लोगों ने यह ऑनलाइन शपथ ली है।