अवैध रूप से संग्रहित किए गए 53 हजार के सागौन काष्ठ एवं चिरान जप्त
संवादाता - प्रियांश केशरवानी ( छतीसगढ़ )
संवादाता - प्रियांश केशरवानी ( छतीसगढ़ )
संवाददाता : सूरज सिंह : मस्तुरी ( छतीसगढ़ )
थाना चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार काफी लम्बे समय से इस थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश सत्यप्रकाश जुआ की फील्ड बैठा कर जुआ खिलवाने का काम कर रहा है जिसकी सूचना मिलने पर उसके ऊपर काफी दिनों से पुलिस नजर रखी हुई थी वही आज सम्पूर्ण लाकडाउन में भी वह जुआ की फील्ड चकरभाठा क्षेत्र के बोड़सरा दुर्गडीह के पास एक नर्सरी में जुआ खिलवा रहा है कि सूचना मिली इस सूचना पर थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी कर छापा मार कार्यवाही की गई जहाँ पर 6 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े और बाकी सब मौका का फायदा उठाकर भाग गए।।वही इस फील्ड का संचालन करने निगरानी बदमाश भी मौके सेभाग गया।।इस छापा मार कार्यवाही में पुलिस ने जुआ की फील्ड से दस हजार एक सौ सत्तर रुपये और 25 मोबाइल फ़ोन 20 मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले आई।।वही पकड़े गयेआरोपि जिले के अलग अलग क्षेत्रो से है जो इस प्रकार है।।1सुनील कुमार चौहन पिता चैतराम 41 वर्ष मस्तूरी,2अशोक कुमार पिता अमरनाथ आर्य 50 वर्ष मस्तूरी 3 अमित सिंह पिता केजन सिंह उम्र 36 वर्ष मस्तूरी4 लक्ष्मण मलपहरी पिता आनंद दास मलपहरी उम्र 30 वर्ष दगोरी बिल्हा 5 विजय कुमार मांडेकर पिता पुसउ मांडेकर 34 वर्ष बिटकुली बिल्हा 6कमलेश केवर्त पिता विदेशी केवर्त 35 वर्ष सरसेनी मस्तूरी सभी के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।।
बिलासपुर : उसलापुर के श्री साईं नगर में स्थित गोपेश्वर महादेव धाम मंदिर में अज्ञात चोरों ने घुसकर मंदिर के अंदर रखी दानपेटी को लेकर चले गए दान पेटी में रखे हजारों रुपये चोरी कर ले गए।। लॉक डाउन में चोरों ने मंदिर का लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम दिया पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी दान पेटी को चोरों ने उठाकर मंदिर के पीछे तालाब के किनारे तोड़ा मंदिर में रखें चांदी की पायल समेत कुल 40 हजार की चोरी कर फरार हो गे। सकरी थाने में शिकायत दर्ज की गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसलापुर से साईं नगर में स्थित गोपेश्वर महादेव धाम मंदिर के पुजारी सोहन वैष्णव आज सुबह पूजा अर्चना करने जब मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर में रखी दानपेटी नहीं थी और मंदिर का ताला टूटा हुआ था जिसकी सूचना सकरी थाना को दी सूचना पर सकरी थाना के स्टॉप मौके पर पहुंचे ।पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमें सीसीटीवी में चोर मंदिर में चोरी करते साफ दिख रहे हैं पुलिस ने शिकायत मिलने पर मौके पर स्टाफ पहुंचकर जांच कर रहा है
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा शहर में BMW कार से बेवजह तफरी करते हुए 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त कार का मालिक हरमन धनोआ पिता गुरजीत धनोआ उम्र 23 वर्ष निवासी आर्या कालोनी तिफरा का होना बताया जो मौके पर मौजूद था और कार उसी के द्वारा चलाया जा रहा था जो अंधरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला था जिसकी पतासाजी कर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।
ब्लैकमेलिंग कर मांगे थे 02 लाख रूपये नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर किये विडियो वायरल ...........दोनों पति-पत्नी पर 10 मामले न्यायालय में विचाराधीन, 20 गंभीर शिकायतें जांच प्रक्रिया में...........
अजीत मिश्रा : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
पुलिस चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम परसडीहा नशे का गढ़ माना जाता है यहां से प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप ,अवैध गांजा , महुआ शराब के तहत लगातार कार्यवाही हो रही है
अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी के आदेश को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा में मुखबिर की सूचना से पुलिस को मिली महुआ शराब बनाकर बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी ,आरोपीयो के विरुद्ध मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम परसडीहा में कंनीलाल जायसवाल के घर अवैध रूप से निर्मित महुआ शराब का बिक्री किया जाता है जिसकी सूचना पर वाड्रफनगर चौकी प्रभारी नशे के कारोबारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम एएसआई हिमेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में गठित कर तत्काल संबंधित व्यक्ति के घर मुखबीर की सूचना पर छापामार की कार्रवाई की गई जहां से दो प्लास्टिक के बर्तन में लगभग 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ उपरोक्त शराब के साथ आरोपी कनी लाल जायसवाल को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34 (2 )के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया वहीं कंनीलाल जायसवाल के घर से महुआ शराब खरीद कर ले जाने वाले आरोपी प्राणनाथ पटेल को 4 लीटर महुआ शराब के साथ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 34 (क) के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसको जमानत मुचलका पर छोड़ा गया वही पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया इस कार्यवाही आरक्षक अंकित जायसवाल जुगेश जायसवाल एवं महिला आरक्षक फुलमती नेताम शामिल रही