Date : 11-September-2020
महासमुन्द:-बिना दस्तावेज के करोड़ों रुपए की सोने और नकदी रकम उड़ीसा से रायपुर ले जा रहे 3 संदिग्ध को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना के लिए रिपोर्ट एसआईटी को दी जा रही है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात्रि सिंघोड़ा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक स्वीपट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 1150 से 4 किलो 480 ग्राम के सोने के ज्वेलर्स और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नगद बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सिंघोडा क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से ओडि़शा की ओर से आ रही थी। सिंघोड़ा पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर उसकी जांच की तो वाहन कि पीछे सीट के पीछे एक चेम्बर बना दिखा, पुलिस टीम को संदेह हुआ और उस चेम्बर को खुलवाकर चेक किया गया तो चेम्बर में अलग-अलग प्लास्टिक के बाक्स में रखा सोने की ज्वेलरी एवं नगदी रकम मिला। वाहन चालक देवेन्द्र साहू, शरद शर्मा एवं भरत राजपूत से नकदी रकम एवं सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ की गई। इस पर भरत राजपूत द्वारा ज्वेलर्स दुकान सदर बाजार रायपुर में काम करना व चालक देवेन्द्र कुमार साहू के साथ ज्वेलर्स के मालिक के कहने पर ज्वेलर्स दुकान से 5500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बिक्री करने उड़ीसा जाना व उड़ीसा में विभिन्न ज्वेलरी शॉप में सोने की ज्वेलरी बिक्री कर बिक्री रकम व शेष बचे ज्वेलरी को लेकर वापस रायपुर ले जाना बताया।पुलिस की टीम द्वारा भरत राजपूत से नगदी रकम व ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। नगदी रकम व सोने की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना से नगदी 32,84,500 रुपए और सोने की ज्वेलरी मंगल सूत्र 124 नग वजनी करीबन 1555.14 ग्राम, कालीपोत मोती 15 नग वजनी करीबन 57.85 ग्राम, सोने की चुड़ी 54 नग वजनी करीबन 1502.67 ग्राम, सोने की अंगुठी 189 नग वजनी करीबन 772.05 ग्राम, सोने का ब्रेसलेट 17 नग वजनी करीबन 347.830 ग्राम, सोने का लॉकेट 40 नग वजनी करीबन 116.890 ग्राम, सोने का बिस्कीट (टुकडा) 25 नग छोटा बड़ा वजनी करीबन 510.24 ग्राम कुल सोना वजनी करीबन 4862.67 ग्राम कीमती करीबन 2,22,50000 रूपये एवं वाहन स्वीफ्ट डिजायर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।