नई दिल्ली - अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनियों बिलंकन अपनी पहली भारत यात्रा पर 27 जुलाई को नई दिल्ली आएंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बिलंकन विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से विचार-विमर्श करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय विचार-विमर्श की एक कड़ी है तथा इससे दोनों देशों की वैश्विक व रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। वार्ता के दौरान दोनों पक्ष बहुआयामी और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे तथा इन्हें और शक्तिशाली बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। महामारी के बाद सामान्य स्थिति की बहाली तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग के मुद्दे शामिल हैं। वैसे बता दें कि 27 जुलाई को ही अफगानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद भी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलेंगे।
मिडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर के चलते इटली ने भी भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इटली ने अपने नागरिकों को भारत से वापस लौटने की अनुमति दी है, लेकिन उनके पास भारत से प्रस्थान के समय कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. साथ ही उनके आगमन पर भी कोविड की जांच होगी और उन्हें 14 दिन क्वारंटीन होना पड़ेगा
नेपाल का पूर्व शाही जोड़ा और उनकी बेटी प्रेरणा सिंह को कोविड-19 का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व शाही दंपति हरिद्वार में कुंभ स्नान कर नेपाल लौटे थे और एयरपोर्ट पर जांच में दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके स्वागत में सैंकड़ों लोग भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, अब उनकी तलाश की जा रही है.
भारत के वैश्विक उभार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे चीन की कुटिल मंशा एक बार फिर उजागर हो गई है. भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ जाने पर चीन ने कई दिनों बाद लोक दिखावे के लिए मदद देने का ऑफर तो दिया. लेकिन जब वास्तविक मदद की बारी आई तो तकनीकी कारण बताकर भारत को होने वाली जीवन रक्षण उपकरणों की सप्लाई में रुकावट डाल दी है.
जानकारी के मुताबिक चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों (मालवाहक) उड़ानों को अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि उसकी विमानन कंपनी शियान-दिल्ली समेत छह मार्गों पर अपनी कार्गो सेवा स्थगित कर रही है.
कंपनी ने कहा,भारत में महामारी की स्थिति में अचानक हुए बदलाव की वजह से आयात की संख्या में कमी आई है. इसलिए अगले 15 दिनों के लिए उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है.एयरलाइन ने पत्र में कहा, भारतीय मार्ग हमेशा से ही सिचुआन एयरलाइंस का मुख्य रणनीतिक मार्ग रहा है. इस स्थगन से हमारी कंपनी को भारी नुकसान होगा. हम इस बिन बदली हुई परिस्थिति के लिए माफी मांगते हैं. कंपनी ने कहा कि 15 दिन बाद वह अपने इस फैसले की समीक्षा करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की समीक्षा की और Covid-19 सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बात हुई. हमने दोनों देशों के बीच जारी विभिन्न द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की. हमने उच्च तकनीक, कौशल विकास और Covid-19 महामारी का साथ मिलकर मुकाबला करने सहित आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब भारत में Covid-19 तेजी से अपने पांव पसार रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है. इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में कोरोना वैक्सीन को बनाने के लिए कच्चे माल को लेकर अमेरिका से अच्छी खबर आई है. लंबे ना-नुकुर करने के बाद आखिर अमेरिका कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड के लिए कच्चा माल देने को राजी हो गया है. इस मामले में अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार जेक सलिवान ने भारत के NSA अजित डोभाल (Ajit Doval) से बातचीत की है. दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी भारत की मदद को लेकर ट्वीट किया है.
नई दिल्लीः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले 13 दिनों में व्हाइट हाउस का नियंत्रण नए राष्ट्रपति जो बिडेन को सौंपने वाले हैं, ऐसा उन्होंने वादा किया है। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि 20 जनवरी को जो बिडेन को अनुशासित रूप से सत्ता का हस्तांतरण होगा। ट्रम्प की टिप्पणी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र के बाद औपचारिक रूप आई और इस बात ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बिडेन के इलेक्टोरल कॉलेज की जीत को प्रमाणित किया।
इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों नाराज समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल पर धावा बोल दिया और पुलिस से भिड़ गए, जिससे उनके कई समर्थक हताहत और कई घायल हुए। इन उपद्रवियों ने राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत की पुष्टि के लिए एक संवैधानिक प्रक्रिया को बाधित किया।
नकाबपोश प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस के पास भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा भंग कर दी और बुधवार को कैपिटल भवन में प्रवेश किया, जहां कांग्रेस के सदस्य निर्वाचक मंडल के वोटों की गिनती और प्रमाणित करने की प्रक्रिया से गुजर रहे थे।
हाउस और सीनेट और पूरे कैपिटल को लॉकडाउन के तहत रखा गया था। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
ट्रम्प, जिन्होंने पहले अपने समर्थकों को कैपिटल में जाने के लिए प्रोत्साहित किया, ने उन्हें कानून का पालन करने और हिंसक झड़प के बाद घर वापस जाने का आग्रह किया।
ट्रम्प ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह एक कपटपूर्ण चुनाव था, लेकिन हम इन लोगों के हाथों में नहीं खेल सकते। हमें शांति रखनी है। इसलिए घर जाना है।’’ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने बाद में वीडियो और कुछ ट्वीट्स को हटा दिया जिसमें ट्रम्प अपने समर्थकों के कार्यों का बचाव करते दिखाई दिए।
ट्विटर ने भी राष्ट्रपति ट्रम्प के खाते को पहली बार 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया और चेतावनी दी कि वह स्थायी रूप से बंद हो सकते हैं। नए चुने गए राष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि वह अमेरिका को ‘‘इस तरह उपद्रव’’ को देखकर वह हैरान और दुखी हैं।