आज भारत बंद ग्वालियर ,मुरैना, भिंड और दतिया में कड़ी, सुरक्षा धारा 144 रहेगी लागू
भोपाल 9 अगस्त के कथित भारत बंद को लेकर ग्वालियर सहित मुरैना, भिंड और दतिया जिले को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
सोशल मीडिया पर बुधवार को एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर कथित भारत बंद का ऐलान सामने आया है, जिसके बाद ग्वालियर, मुरैना और भिंड में बुधवार को ही धारा 144 लागू कर दी गई। वहीं दतिया और शिवपुरी में गुरुवार को धारा 144 लागू रहेगी।
प्रशासन ने यह साफ कर दिया कि स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को छुट्टी कर दी। सायबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखे है। साथ ही प्रशासन राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित क्षेत्रीय नेताओं के संपर्क में है।
वहीं इंटरनेट को लेकर भोपाल के अफसरों से बातचीत चल रही है। गौरतलब है कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद 2 अप्रैल को अंचल में कई जगहों पर हिंसक वारदातें हुई थीं। घटनाओं को रोकने में प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा था। इसीलिए 9 अगस्त के बंद को लेकर इस बार प्रशासन अलर्ट है।
Leave a comment