आज का पंचांग ★चौघडिया राशिफल आपका दिन शुभ मंगलमय हो.★
●●ऊँ●●
●★● *सुप्रभात*::::::------
●★● *आज का पंचांग*::::----
★आपका दिन शुभ मंगलमय हो.★
====================
●कलियुगाब्द................5120
●विक्रम संवत्...............2075
●शक संवत्..................1940
●मास...........................ज्येष्ठ
●पक्ष...........................कृष्ण
●तिथी........................द्वादशी
प्रातः 10.00 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
●रवि.....................उत्तरायण
●सूर्योदय...........05.45.15 पर
●सूर्यास्त..........07.07.55 पर
●सूर्य राशि.....................वृषभ
●चन्द्र राशि.....................मेष
●नक्षत्र........................भरणी
रात्रि 09.00 पर्यंत पश्चात कृत्तिका
●योग.......................अतिगंड
दोप 03.55 पर्यंत पश्चात सुकर्मा
●करण........................तैतिल
प्रातः 10.00 पर्यन्त पश्चात गरज
●ऋतु...........................ग्रीष्म
●दिन........................सोमवार
====================
★★ *आंग्ल मतानुसार* :-
11 जून सन 2018 ईस्वी ।
====================
★★ *राहुकाल* :-
प्रात: 07.25 से 09.05 तक ।
====================
★★ *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।
====================
★ शुभ अंक..............4
★ शुभ रंग.............लाल
====================
★★ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.44 से 07.24 तक अमृत
प्रात: 09.05 से 10.45 तक शुभ
दोप. 02.05 से 03.46 तक चंचल
अप. 03.46 से 05.26 तक लाभ
सायं 05.26 से 07.06 तक अमृत
सायं 07.06 से 08.26 तक चंचल ।
====================
★★ *आज का मंत्र* :-
|| ॐ चन्द्रशेखराय नमः ||
====================
★★ *सुभाषितानि* :-
उपाध्यात् दश आचार्य: आचार्याणां शतं पिता ।
सहस्रं तु पितॄन् माता गौरवेण अतिरिच्यते ॥
◆ अर्थात : आचार्य उपाध्यायसे दस गुना श्रेष्ठ होते है । पिता सौ आचार्य के समान होते है । माता पिता से हजार गुना श्रेष्ठ होती है ।
====================
★★ *आरोग्यं* :-
◆◆ *कान में दर्द के घरेलू उपाय -*
◆ 1. कान में हो रहे दर्द के लिए अदरक का रस एक कारगर दवा है। इसका रस निकालकर कानों में डालने से दर्द से राहत मिलती है।
◆ 2. कई रोगों में रामबाण की तरह काम करने वाला जैतून का तेल कान दर्द में भी राहत देता है।
◆ 3. प्याज का रस भी कान के दर्द में बहुत ही फायदेमंद है। इसका रस निकालकर रूई की मदद से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत मिलती है।
◆ 4. खाने की चीज में विटामिन सी की मात्रा अधिक हो, उसका भरपूर सेवन करना चाहिए। कान दर्द में आराम मिलती है।
◆ 5. अगर आप कान के दर्द से पीड़ित हैं तो तुलसी की ताजी पत्तियों का रस निकालकर उसकी बूंदे कान में डालिए। इससे कान दर्द से राहत मिलेगी। यह बहुत ही पुराना और कारगर उपाय है।
====================
★★ *राशिफल* :-
★ *मेष* :- बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। जोखिम न लें। प्रसन्नता रहेगी।
★ *वृष* :- जोखिम न उठाएं। वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। बुरी सूचना मिल सकती है। दांपत्य संबंधी विवादों का समाधान निकलेगा।
★ *मिथुन* :- मेहनत का फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में लाभदायी अवसर मिलेंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा सफल रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। जल्दबाजी न करें।
★ *कर्क* :- अपने लोगों से संबंध सुधरेंगे। विवाद न करें। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
★ *सिंह* :- कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायी रहेगा।
★ *कन्या* :- व्ययवृद्धि होगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अपेक्षाकृत कार्य रुकेंगे। घर में शुभ कार्य के आयोजन की भूमिका बनेगी।
★ *तुला* :- बकाया वसूली होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अपने पराक्रम से धन एवं यश प्राप्त करेंगे।
★ *वृश्चिक* :- कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। यात्रा सफल रहेगी। सोचा हुआ कार्य वक्त पर होने से हर्ष रहेगा।
★ *धनु* :- पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। ईष्ट मित्रों से मिलन होगा। कार्य बनने से हर्ष रहेगा।
★ *मकर* :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। विवेक से कार्य करें। अधिकारी आपके गुणों की प्रशंसा करेंगे।
★ *कुंभ* :- कानूनी बाधा दूर होगी। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। कार्यक्षेत्र में लाभदायी अवसर मिलेंगे।
★ *मीन* :- परिवार की चिंता रहेगी। भागदौड़ रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति होगी। नवीन कार्य की योजना के अवसर प्राप्त होंगे।
*************[जय शिव शंभू]
Leave a comment