आज का पंचांग, चौघडिया राशिफल आपका दिन शुभ मंगलमय हो
●●ऊँ●●
●★● *सुप्रभात* ::::::::--------
●★● *आज का पंचांग*::::----
★आपका दिन शुभ मंगलमय हो.★
====================
●कलियुगाब्द................5120
●विक्रम संवत्.............2075
●शक संवत्................1940
●मास..........................ज्येष्ठ
●पक्ष...........................कृष्ण
●तिथी......................अष्टमी
दोप 12.32 पर्यंत पश्चात नवमी
●रवि....................उत्तरायण
●सूर्योदय..........05.45.32 पर
●सूर्यास्त..........07.06.48 पर
●सूर्य राशि...................वृषभ
●चन्द्र राशि.................कुम्भ
●नक्षत्र.................पूर्वाभाद्रपद
रात्रि 09.50 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
●योग..........................प्रीति
रात्रि 11.00 पर्यंत पश्चात आयुष्मान
◆करण......................कौलव
दोप 12.32 पर्यंत पश्चात तैतिल
◆ऋतु........................ग्रीष्म
●दिन.........................गुरुवार
====================
★★ *आंग्ल मतानुसार* :-
07 जून सन 2018 ईस्वी ।
====================
★★ *राहुकाल* :-
दोपहर 02.05 से 03.45 तक ।
====================
★★ *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा - यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
====================
★ शुभ अंक.................7
★ शुभ रंग................पीला
====================
★★ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.44 से 07.24 तक शुभ
प्रात: 10.44 से 12.24 तक चंचल
दोप. 12.24 से 02.04 तक लाभ
सायं 05.25 से 07.05 तक शुभ
सायं 07.05 से 08.25 तक अमृत
रात्रि 08.25 से 09.45 तक चंचल |
====================
★★ *आज का मंत्र* :-
|| ॐ दिव्यात्मने नमः ||
====================
★★ *सुभाषितम्* :-
भीष्मद्रोणतटा जयद्रथजला गान्धारनीलोत्पला ।
शल्यग्राहवती कॄपेण महता कर्णेन वेलाकुला ॥
◆ *अर्थात :- भीष्म और द्रोण जिसके दो तट है जयद्रथ जिसका जल है शकुनि ही जिसमें नीलकमल है शल्य जलचर ग्राह है कर्ण तथा कॄपाचार्य ने जिसकी मर्यादा को आकुल कर डाला है |*
====================
★★ *आरोग्यं* :-
◆◆ *लिवर का रामबाण इलाज -*
◆ *1. लिकोरिस चाय -*
लिवर के इलाज करने के लिए आयुर्वेदिक में लिकोरिस का उपयोग बहुत ही किया जाता है। लिकोरिस चाय बनाने के लिए, लीकोरिस रूट को पीसकर उसे उबलते पानी में डालें और कुछ मिनटों के लिए इसे छोड़ दें। लिवर की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए दिन में दो बार इस चाय का सेवन करें।
◆ *2. अलसी का बीज -*
अलसी के बीज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसमें ओमेगा-3 एसिड पाया जाता है, जो कि कई रोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। अलसी का बीज लिवर पर तनाव को कम कर सकता है। फाइबर के गुणों से भरपूर अलसी को अपनी आहार में शामिल करने आपका लिवर स्वस्थ रहता है।
====================
★★ *राशिफल*
★ *मेष :-* मेहमानों पर आकस्मिक व्यय होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता बनी रहेगी।
★ *वृष :-* मेहमानों पर आकस्मिक व्यय होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता बनी रहेगी।
★ *मिथुन :-* प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। नई योजना बनेगी। धनार्जन होगा।
★ *कर्क :-* पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। आय बढ़ेगी।
★ *सिंह :-* चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। नकारात्मकता में वृद्धि होगी। लाभ कम है।
★ *कन्या :-* वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।
★ *तुला :-* शारीरिक कष्ट संभव है। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।
★ *वृश्चिक :-* पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।
★ *धनु :-* भय, पीड़ा व चिंता का माहौल बनेगा। शोक संदेश मिल सकता है। दौड़धूप अधिक होगी। थकान रहेगी।
★ *मकर :-* प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। शारीरिक कष्ट संभव है। विवाद न करें।
★ *कुंभ :-* शुभ समाचार मिलेंगे। मेहमानों का आगमन होगा। क्रोध न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा।
★ *मीन :-* रोजगार प्राप्ति होगी। भेंट व उपहार मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी।
***************[जय गुरुदेव]
Leave a comment