आज का पंचांग, चौघडिया, आरोग्यं ,राशिफल ,आपका दिन शुभ मंगलमय हो
●●ऊँ●●
●★● *सुप्रभात* :::::::------
●★● *आज का पंचांग*::::----
★आपका दिन शुभ मंगलमय हो.★
====================
●कलियुगाब्द...............5120
●विक्रम संवत्..............2075
●शक संवत्.................1940
●रवि.....................उत्तरायण
●मास.........................ज्येष्ठ
●पक्ष..........................कृष्ण
●तिथी....................... ..षष्ठी
प्रातः 09.15 पर्यंत पश्चात सप्तमी
●सूर्योदय..........05.45.11 पर
●सूर्यास्त..........07.05.18 पर
●सूर्य राशि....................वृषभ
●चन्द्र राशि...................कुम्भ
●नक्षत्र.......................धनिष्ठा
संध्या 05.44 पर्यंत पश्चात शतभिषा
●योग..........................वैधृति
रात्रि 10.37 पर्यंत पश्चात विष्कुम्भ
●करण.......................वणिज
प्रातः 09.15 पर्यंत पश्चात विष्टि
●ऋतु...........................ग्रीष्म
●दिन......................मंगलवार
====================
★★ *आंग्ल मतानुसार* :-
05 जून सन 2018 ईस्वी |
====================
★ शुभ अंक.............5
★ शुभ रंग...........काला
====================
★★ *राहुकाल* :
दोप 03.45 से 05.25 तक ।
====================
★★ *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
====================
★★ *चौघडिया* :-
प्रात: 09.04 से 10.44 तक चंचल
प्रात: 10.44 से 12.24 तक लाभ
दोप. 12.24 से 02.04 तक अमृत
रात्रि 08.24 से 09.44 तक लाभ ।
====================
★★ *आज का मंत्र* :-
|| ॐ गन्धर्वाय नमः ||
====================
★★ *सुभाषितानि* :-
यदि सन्ति गुणा: पुंसां विकसन्त्येव ते स्वयम्
न हि कस्तूरिकामोद: शपथेन विभाव्यते।।
◆ अर्थात :- मनुष्य के गुण अपने आप फैलते है, बताने नही पडते| (जिस तरह), कस्तूरी का गंध सिद्ध नही करना पडता।
====================
★★ * :-*
◆◆ *लिवर का रामबाण इलाज -*
◆ *1. हल्दी -*
हल्दी को सबसे ताकतवर मसालों के रूप में जाना जाता है। हल्दी हर भारतीय परिवारों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सक्षम है अब चाहे वह लिवर की ही समस्या क्यों न हो। आपके लिवर के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए हल्दी अत्यंत उपयोगी हो सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण हैं और यह एंटीऑक्सिडेंट के रूप में भी कार्य करता है। हल्दी हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के कारण उत्पन वायरस को रोक सकता है। आप हल्दी को खाना पकाने के दौरान शामिल कर सकते हैं या इसे दूध के साथ मिकालर पी सकते हैं।
◆ *2. सेब का सिरका -*
वजन घटाने, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, ब्लड शुगर को स्थिर करने, त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाने देने और एसिडिटी के लक्षणों से राहत में सेब का सिरका बहुत ही काम आता है। ऐप्पल साइडर सिरका जिसे हम सेब का सिरका भी कहते हैं। लिवर की विषाक्तता को दूर करने में मदद करता है। ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसकी सहायता से आप सेब के सिरके का सेवन कर सकते हैं। आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और शहद को मिलाकर पीजिए। इसे आप दिन में दो से तीन बार पी सकते हैं। यह लिवर को साफ करने में मदद कर सकता है।
====================
★★ *राशिफल* :-
★ *मेष* :- दौड़धूप अधिक रहेगी। झंझटों में न पड़ें। व्यवसाय धीमा चलेगा। बुरी सूचना से व्यथा रहेगी। जोखिम न लें।
★ *वृष* :- कार्य की प्रशंसा होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। मेहनत सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।
★ *मिथुन* :- उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
★ *कर्क* :- भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा, निवेश व नौकरी में विशेष लाभ प्राप्त होगा। रोजगार मिलेगा। जोखिम न लें।
★ *सिंह* :- फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी। बाकी सामान्य रहेगा।
★ *कन्या* :- बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। भागदौड़ अधिक रहेगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें।
★ *तुला* :- योजना फलीभूत होगी। विवाद को बढ़ावा न दें। जोखिम न लें। कार्यस्थल पर सुधार होगा। प्रसन्नता रहेगी।
★ *वृश्चिक* :- कोर्ट व कचहरी में लाभ होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। घर की चिंता रहेगी। लाभ होगा।
★ *धनु* :- आय में कमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
★ *मकर* :- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
★ *कुंभ* :- कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार प्राप्ति होगी। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ देंगे। जल्दबाजी न करें।
★ *मीन* :- रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। लेन-देन में सावधानी रखें। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
***************[जय हनुमान]
Leave a comment