छतीसगढ़ : बिलासपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
अजीत मिश्रा@BBN24 NEWS-
---बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में हुई कांग्रेस के राष्टीय अध्य्क्ष राहुल गाँधी की आम सभा।।इस सभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।।वही इस सभा मे बिलासपुर लोकसभा के आठ विधानसभा से कार्यकर्ता और लोग पहुँचे थे।।
राहुल गाँधी ने मंच से सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री ने चौकीदार के नाम पर वोट मांगे ,जनता का पैसा मोदी के दोस्त ले गए,देश की जनता का पैसा छीनकर मोदी ने उद्योगपतियों की जेब मे डाला।।15 लाख का झूठा सपना दिखया मोदी ने।।
हमने गरीबो के खातों में 72 हजार रु डालने के लिए पूरा अध्यनन किया उसके बाद हमने 5 करोड़ लोगों को 72 हजार देने का वादा किया है पैसा अनिल अंबानी की जेब से निकालकर जनता को देगे हम झूठ नही बोलते जो कहा है उसे पूरा करेंगे।।
21 वी सदी में हिंदुस्तान से गरीबी खत्म हो कर रहेगे●
नोटबन्दी में महिलाओ को सबसे ज्यादा नुकासन ●
न्याय योजना के नाम पर महिलाओ के खातों में देगे पैसा ●
गब्बर टेक्स के नाम पर मोदी ने देश का पैसा लुटा●
नोटबन्दी के चलते रोजगार खत्म हुआ ●
पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजागरी बड़ी।।●
एक झटके से भारत की अर्धव्यवस्था को ठीक करेगे ●
किसानों से पूछकर किसानों के हित के लिए घोषणापत्र बनाया गया है●
किसानों ने हमसे दो चीजें मांगी●
राष्ट्रीय किसान बजट और और कर्ज न पटाने में किसान को जेल न भेजे●
हमारा काम लोगो के मन की बात सुनना और हमारी सरकार केंद्र में आती है तो6 महीने के अंदर एक टेक्स लागू करेगे।।●
22 लाख सरकारी नौकरी एक साल के अंदर भरेंगे ●
10 लाख युवाओं को पंचायत में नौकरी देने का वायदा भी किया।।●
व्यापार के लिए तीन साल के लिए किसी सरकारी विभाग से परमिशन लेने की जरूरत नही होगी।।वही अपनी सभा मे चोकीदर चोर के नारे लगावाये ●
मोदी ने जनता युवाओं और किसानों से सीधे पैसा चोरी किया।।मुख्यमंत्री और मंत्रियों से की अपील ●
जनता का स्वागत और सत्कार करे●
मोदी के कहने भर से देश के लोग चौकीदार नही होंगे।●
मोदी ने देश से झूठ बोला है जनता जान चुकी है ●
भरोषा तोड़ने के लिए मोदी को देश कभी माफ नही करेगा ।।छतीसगढ़ के कार्यकर्त्ता बब्बर शेर है,
Leave a comment