कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी रविभारद्वाज के चुनाव नामंकन फ्रॉम की सुरक्षा जाँच के बाद ई.वी.एम रिटर्निंग अधिकारी जांजगीर कलेक्टर द्वारा किया गया नामांकन फाम स्वीकृति
कांग्रेस के विशेष कानूनी प्रकोष्ठ के द्वारा लोक सभा चुनाव में सभी कांग्रेसी उमिद्वारो को क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने वकीलों का पेनल तैयार किया गया है आज उन्ही सदस्यों द्वारा जांजगीर लोक सभा प्रत्याशी रविभारद्वाज के चुनाव नामंकन फ्रॉम की सुरक्षा जाँच किया गया जिसमे सब सही होने के बाद ई.वी.एम रिटर्निंग अधिकारी जांजगीर कलेक्टर द्वारा नामांकन फाम स्वीकृति किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता सुशोभित सिंह. संदीप दुबे ,आदित्य शर्मा , उपस्थित थे
Leave a comment