चंद्रपुर विधानसभा में कांग्रेस का नया युवा चेहरा नितेश नोवेल वर्मा
जांजगीर चाम्पा/चंद्रपुर:- जांजगीर चाम्पा जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा सभा का चुनावी माहौल आने से पहले सभी पार्टी के सक्रिय सदस्य अपनी सक्रियता दिखा रहे है वही पूर्व मंत्री स्व भवानी लाल वर्मा के पौत्र व पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा के पुत्र नितेश वर्मा इस समय क्षेत्र में लगातार दौरा लगातार जनसंपर्क के साथ कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है इससे साफ जाहिर होता है कि नीतेश वर्मा ,वर्मा परिवार के राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की तैयारी में लगे है राजनीतिक विशेषज्ञो की माने तो नितेश वर्मा आने वाले चुनावो में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के विधायक पद के उम्मीदवार हो सकते है क्योंकि नितेश वर्मा की युवाओ में पकड़ मजबूत है वही उनके पिता श्री नोवेल वर्मा की पकड़ वरिष्ठ कांग्रेसीयो में मजबूत है वही दादा जी स्व श्री भवानी लाल वर्मा की क्षेत्र मे जननायक के रूप में जाने जाते है। वास्तविक दौर में नितेश वर्मा ही कांग्रेस के लिए एक ऐसा उपाय है जो अन्य दलों से चुनावी दौर के लिये चारो खानों चित्त करने के लिए कगार साबित हो सकता है।
सभी वर्गों में पकड़ मजबूत वर्मा परिवार का
युवाओ में नितेश की जितनी अच्छी पकड़ है वही महिला वर्ग में माँ सुमन वर्मा और वरिष्ठजनो में पिता नोवेल वर्मा का है
पिता 2 बार लगातार विधानसभा में हारे
वही पिता नोवेल वर्मा 2 बार चंद्रपुर विधानसभा में हार का मुख देखना पड़ा जिससे साफ जाहिर हो रहा है अगले दाव के लिए नितेश वर्मा ने कमर कस ली है ।
जब हमने नितेश से पूछा तो क्या कहा
वही नितेश ने कहा पार्टी आलाकमान का आदेश के अनुसार काम करेंगे उनका कहना है जन सेवा पहले बाद में चुनाव का सोचेंगे ।
Leave a comment