भाटापारा : छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के अपमानजनक बयान के विरोध में एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन।
भाटापारा :- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के अपमानजनक बयान के विरोध में NSUI का आंदोलन NSUI छत्तीसगढ़ के प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा आदेशानुसार प्रदेश सचिव विवेक यदु में नेतृत्व में आज भाटापारा भाजपा विधायक निवास के सामनेे जाकर थूक दान भेंट किया गया डी पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल पर प्रदेश सचिव विवेक यदु का करारा प्रहार :- भाजपा प्रभारी ने छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 80 लाख लोगो की भावना को ठेस पहुंचाई
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए बयान अगर वे पीछे मुड़कर थूक दे तो सीएम बघेल और उनका मंत्रिमंडल उसमें बह जाएगा ।
इस बयान पर विवेक यदु ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की एक महिला के मुंह से जनता द्वारा चुनी गई सरकार के प्रति इस तरह के अमर्यादित और बेतुके बयान से भाजपा नेताओं सहित उनके पार्टी की गिरी हुई मानसिकता प्रदर्शित करती है । जनता महंगाई से त्रस्त है और यह लोग लग्जरी होटल में चिंतन करने के बाद इनके पूर्व मंत्री, पूर्व सीएम, पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित भाजपाई नाच गाने में व्यस्त हैं बेलगाम महंगाई के खिलाफ़ कुछ बोलते सुना है क्या किसी ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को??
यदु ने कहा आपत्ति जनक टिप्पणी सिर्फ भाजपा की संस्कार को दर्शाता है देश महंगाई में मर रही है और भाजपा सरकार चिंतन शिविर लगाकर नाच गम्मत कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अमित मारकंडे,शहर अध्यक्ष हरीश लहरे,अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष आदिल चनेजा,युवा कांग्रेस लोकेश मंगलानी,महेंद्र सेन,जित्तू यदु,सचिव अल्ताफ खान,विजय महिलांगे,ईस्वर साहू,नितेश रात्रे,लाहराम,एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a comment