परिवारों में छाया मातम सड़क हादसे में तीन युवको की मौत
पंकज दुबे @ BBN24 :
थाना मुलमुला अंतर्गत बीती रात करीब 10 बजे मुलमुला आदर्श ढाबा से खाना खा कर मोटरसाइकल पर निकलने वाले युवक नारायण दास पिता पंचमदास उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिल्ली तह पामगढ़ गजेंद्र उर्फ रिंकू उम्र 25 वर्ष पिता रूपेश निवासी ग्राम सिल्ली तह पामगढ़ संजू केवट पिता श्याम्बरन केवट उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदा थाना मस्तूरी के युवक रायगढ़ से बिलासपुर शिवरीनारायण पामगढ़ मार्ग से होकर चलने वाली महाराजा क्रमांक OD17 C 0074 बस से आदर्श ढाबा के पास तीनो युवक सामने से जा टकराये जिसे गजेंद्र और अंजू की मौके पर ही मौत होगई एवं 108 की सहायता से नारयण दास को आनन फानन में पामगढ़ सी एस सी लेजाया गया अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित करदिया ।
Leave a comment