रायपुर :छत्तीसगढ़ के अलग -अलग शहरो में 11 मिठाई दुकानों में खाद्य एवं औषधि विभाग का छापा, मिठाइयो के लिया गए सेम्पल
रायपुर दीपावली के अवसर पर मिठाई दुकानों में पहुच रहे खोवा संदेह स्पद पाया जाकर प्रदेश के 9 शहरो में एक साथ खाद्य एवम अवषधि प्रसासन की अलग अलग टीम ने छापा मार कर खोए से बानी मिठाइयो का सेम्पल लिए है तथा इन्हें जाच के लिए स्टेट लिबोर्टी भेज गया है सर्च ही विभाग ने यहाँ भी बतया है की आगे यह कार्यवाही चलता रहेगा
पहली बार प्रदेश में एक साथ 9 शहरो के 11 टिकानों पर कारवाही हुई है जिसमे रायपुर न्यू दिल्ली स्वीट्स गरियाबंद माँ दंतेस्वरी स्वीट्स राजिम राजीव लोचन स्वीट्स राजनादगांव बाला जी और बीकानेर स्वीट्स इसी तरह बालोद धमतरी पोटिया डीह के साथ बालोद बाजार के पलारी बब्बू होटल और बनारसी स्वीट्स से सेम्पल ले कर टेस्ट के लिए लेबोरेटी जाच के लिए लिया गया है
Leave a comment