धमाकेदार वीडियो एल्बम
इस गाने में जो लोकेशन को फिल्माया गया गया वह भी बहुत यूनिक है, गाने की शूटिंग खासतौर पर रायपुर स्थित नालंदा परिसर में किया गया है, जो बहुत ही सुंदर व आर्किटेक्टचर है। इसके अलावा अगर लोकेशन की बात करें तो तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) व महादेव घाट (लक्ष्मण झूला) में शूटिंग की गई है। आपकों बतादें इस गाने को यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जब आप इस गाने को जब देखेंगे तब आपको दो साउथ और हिंदी फिल्मों का फील मिलेगा। टीम की कोशिश रही है कि कुछ अच्छा और नया बने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर इस एल्बम का निर्माण किया गया है। हमें उम्मीद है इसमें हम जरुर सफल होंगे। आपकों बतादें इस एल्बम में मुख्य कलाकार के रुप में जयेश कामवरपु व प्रतिक्षा श्रीवास्तव है। तथा एल्बम का निदेशक चंद्र मोहन मूर्ति जी का है, आलम खान अपनी आवाज दिये है तथा हर्षित लकड़ा का म्यूजिक है। मिक्सिंग और मास्टरिंग मोहम्मद सिराज जी के स्टूडियो में किया गया है तथा कार्यकारी निर्माता रुप में स्तुति सिंह (वषिता इंटरप्राइजेज) जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वहीं पोस्ट प्रोडक्शन ई गौतम (इल्लुशन वीएफएक्स) जी का है, तथा प्रोडक्शन बड़का जी का है, मेकअप जास कौर (जास एंड नील स्टूडियो) जी का है तथा फोटोग्राफी नील बोस जी का है। कैमरा राजकुमार बघेल जी ने संभाला है। ए.आर.इवेंट्स-राहुल कुकरेजा व सिमकॉन-सतीश नामदेव जी का है। इस एल्बम में रोशन साहू, रवि, शिव कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, तृषा रॉय, लिपिका सेन अन्य कलाकार के रुप में नजर आयेंगे।
Leave a comment