छत्तीसगढ़ी फिल्म "बी ए सेकंड ईयर" को युट्युब में एक करोड़ व्युज के आंकड़े तक पहुंचने वाली राज्य की पहली फिल्म बन चुकी है
PRO विजय टंडन रायपुर:- छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंड्रस्ट्री में नया रिकॉर्ड बीए सेकंड ईयर को मिला एक करोड़ का व्युज छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म को बहुत अधिक मात्रा में देख रहे है इस फ़िल्म में लेजेंट सुपर स्टार रजनीश झांझी और फ़िल्म के हीरो मन कुरैशी फ़िल्म की हिरोइन शोनाली सहारे, जयंती मनहर, दादू साहू जैसे दिग्गज कलाकार ने अपना अभिनय से सभी छत्तीसगढ़ के दर्शकों का दिलजीत लिये है। और इस फ़िल्म के डायरेक्टर प्रणव झा अपनी आगामी फिल्म बीए फाइनल के लिए जुटे हुए है, और इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के टॉप जगहों पर इसकी शूटिंग की जायेगी।
Leave a comment