फिल्म रजनी रॉक स्टार का मुहूर्त भिलाई में धूम धाम से संपन्न
भिलाई में फिल्म रजनी रॉक स्टार का मुहूर्त मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ
फिल्म रजनी रॉक स्टार का मुहूर्त कार्यकर्म भिलाई के निजी होटल में किया गया इस अवसर पर एक भव्य पार्टी भी की गई। बता दे फिल्म के निर्देशक इरफ़ान अली व निर्माता नीता कंबोज ने रथ यात्रा के अवसर पर रजनी रॉक स्टार के मुहूर्त किया इस अवसर पर फिल्म की नायिका सान्या कंबोज सहित छत्तीसगढ़ की महान हस्तियां इस कार्यक्रम में संमलित हुई,बतया गया की कास्टिंग पूरी होते ही फिल्म की शूटिंग सुरुवात कर दी जाएगी
Leave a comment