ख़ुशख़बरी : Jio की नई पेशकश, फ्री में करें वॉइस और वीडियो कॉल
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार
रिलायंस जियो ने बुधवार को देश भर में वाई-फाई के जरिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा लांच कर दी है। इसके जरिए वॉइस और वीडियो कॉल बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के की जा सकेगी। जियो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वॉइस व वीडियो कॉल्स को VoLTE और Wi-Fi के बीच बिना किसी रुकावट के स्विच किया जा सकेगा। इस सुविधा के लिए यूज़र का जियो प्लान एक्टिव होना चाहिए। 16 जनवरी तक जियो की यह सुविधा देश भर में उपलब्ध होगी।
Leave a comment