एक साथ दो स्मार्टफोन में चलेगा एक whatsapp अकाउंट, पढ़े कैसे
आपको बता दे की विशेष रूप से, Whatscan Pro केवल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो यह ट्रिक आईफोन पर काम नहीं करेगी और अगर आप एंड्रॉइड फोन यूज करते हैं आप ये ट्रिक आजमा सकते हैं.
ऐसे दो फोन पर एक व्हाट्सएप का उपयोग करें
1) अगर आप दो फोन का उपयोग करते हैं और दोनों डिवाइस पर एक व्हाट्सएप अकाउंट यूज करना चाहते हैं तो पहले अपने सैकेंडरी फोन पर Whatscan Pro ऐप डाउनलोड करें. फोन को वाई-फाई कनेक्शन से जोड़ें.
2) ऐप को स्टार्ट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें. एड्स की वजह से अगला पेज खुलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
3) ऐप आपको कई ऑप्शन के साथ एक पेज पर ले जाएगा. Whatscan ऑप्शन पर राइट क्लिक करें.
4) ऑप्शन पर क्लिक करने पर यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जो बिल्कुल QR कोड के साथ व्हाट्सएप वेब पेज जैसा दिखाई देगा.
5) अब अपने प्राइमरी फोन की सेटिंग मेन्यू में WhatsApp वेब ऑप्शन पर जाएं.
6) इसे खोलें और QR कोड को स्कैन करने के लिए इसे सैंकेडरी एंड्रॉइड फोन पर रखें.
7) स्कैन करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे फोन पर भी खुलेगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
यदि आपको हमारी ये खबर पसनद आई तो इसे शेयर करे ....और बने रहे bbn24news के साथ
Leave a comment