महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में चलने वाली रायपुर - दल्लीराजहरा - रायपुर लोकल ट्रेन को महिलाओं द्वारा संचालित किया गया
रायपुर - महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में चलने वाली रायपुर - दल्लीराजहरा - रायपुर लोकल ट्रेन को महिलाओं द्वारा संचालित किया गया रायपुर - दल्लीराजहरा - रायपुर लोकल ट्रेन क्रमांक 78816 को पूर्णता रूप से चालक ,सहचालक, गार्ड ,टिकट चेंकिग स्टाफ एवं सुरक्षा का संचालित महिलाओं द्वारा किया गया एवं दुर्ग स्टेशन पर महिला कर्मचारियों ने पुछताछ काउंटर का सफलता पूर्वक संचालन किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के डीजल लोको शेड में महिलाओं को उपहार भेंट कर उनको सम्मानित एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।
चालक दीपा पुणतांबेकर , धनलक्ष्मी देवांगन सहचालक, पी एम ए डी बाला ,मुख्य टिकट निरीक्षक दुर्ग वी पी नायडू,आरपीफ कांस्टेबल किरण जॉय , टिकट निरीक्षक दुर्ग राजश्री भावसे,डिप्टी सी टी आई दुर्ग अलंकृता जैसवाल , कविता कॉन्स्टेबल
Leave a comment