बसंत पंचमी के अवसर पर बिलासा ब्लड बैंक द्वारा महारक्त दान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
रायपुर - बसंत पंचमी के अवसर पर बिलासा ब्लड बैंक द्वारा महारक्त दान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में शिवनाथ मोटर्स महिंद्रा शोरूम का विशेष योग दान रहा मेगा सर्विस कैंप के दौरान शिविर में कंपनी के युवा कर्मचारियों और ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर किया रक्त दान ।
शिवनाथ मोटर्स महिंद्रा शोरूम के डायरेक्टर मनीष कुमार गुप्ता सर्विस जनरल मैनेजर ओंकार नंदा के आयोजन में शिविर की शुरुआत विधानसभा रोड मोवा स्थित शोरूम और भनपुरी स्थित कमर्शियल रेंज के शोरूम में दीप प्रज्ज्वलन और गणपति वंदना के साथ किया गया । इसके बाद उत्साही युवाओं के शिविर में आने लगे और एक के बाद एक लगातार चलता रक्त दान देने का क्रम चलता रहा शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया और 50 यूनिट के रक्त संगृहीत किया गया।
रक्त दान के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी दी और कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये गए । कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क और सनेटाइजर्स के उपयोग का भी खास ध्यान रखा गया और कोरोना गाइडलाइन्स का सम्पूर्ण रूप से पालन किया गया ।
Leave a comment