जांजगीर चापा : तेज रफ़्तार कार ने मवेशियों को मारी ठोकर कार सवार 1 युवक सहित 3 भैंस कि मौत..पढ़े क्या है पूरा मामला
शनि सूर्यवंशी- BBN24NEWS
मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया झुलन बस स्टैंड के पास चंद्रा निवास के घर के सामने बीते रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार सड़क पर मवेशी से टकरागईं , वही कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पांच में से तीन मवेशी भैंस की तुरंत मौत हो गई । वही आल्टो कार पर 4 लोग सवार थे जिसमे मौके पर युवक दुर्गेश साहू पिता चैत्रराम साहू निवासी विद्याडीह की मौत हो गया साथ ही कार पर सवार अन्य तीन युवक जो कि खुन से लतपथ अचेत अवस्था मे सड़क किनारे पड़े हुए थे जिसे ग्रामीणों के सहयोग से 112 डॉयल के टीम के द्वारा वाहन पर पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया ।
वही हॉस्पिटल में कार चला रहे ड्राइवर मुलमुला निवासी रकेश साहू साथ ही उसके साला रोहित साहू को प्राथमिक उपचार के बाद हालात को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश साहू अपने मामा मिट्ठू साहू निवासी पकरिया के यहाँ कुछ काम से अपने दोस्तों के साथ आल्टो कार से मुलुमला से पकरिया आ रहे थे जिसकी सड़क दुर्घटना के चपेट में आने से मौत हो गई |
साथ ही जिनका भैंस खत्म हो गया था वो लोग अपने परिवार के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर विरोध करते हुए काफी ज्यादा गुस्सा में नजर आ रहे थे ।
धीरे धीरे घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और घटना के कुछ देर बाद वहा पे एक - एक करके लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । साथ ही वहाँ के लोगो ने इस घटना के संबंध में मुलमुला पुलिस को जानकारी दिया कुछ देर बाद वहा मुलुमला पुलिस एस आई शर्मा एएसआई केशव जैसवाल के द्वारा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया गया साथ ही दुर्घटनाकारीत कार के सामने अंदर के परखच्चे उड़ गए थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर ट्रेक्टर से थाना ले जाया गया ।
Leave a comment