उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात “फेनी” के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित कुछ ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
पूर्व तट रेल्वे से प्राप्त बुलेटिंग के अनुसार, उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात ‘‘फेनी‘‘ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियो को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी विवरण इस प्रकार है -

रद्द होने वाली गाडियाँ -
1. दिनांक 04 मई, 2019 को शालीमार से भुज के लिए छूटने वाली 22830 शालीमार -भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 04 मई, 2019 को पुरी से गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी -गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 05 मई, 2019 को विशाखापटनम से निजामुदीन के लिए छूटने वाली 12807 विशाखापटनम - निजामुदीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 05 मई, 2019 को बीकानेर से पुरी के लिए छूटने वाली 14709 बीकानेर से पुरी एक्सप्रेस रद्द रही ।
5. दिनांक 05 एवं 06 मई, 2019 को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी से हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही ।
6. दिनांक 05 मई, 2019 को पुरी से सूरत के लिए छूटने वाली 22827 पुरी- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 05 मई, 2019 को पुरी से बलसाड के लिए छूटने वाली 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रही ।
8. दिनांक 06 मई, 2019 को भूनेश्वर से कुर्ला के लिए छूटने वाली 12880 भूनेश्वर -कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रही ।
9. दिनांक 07 मई, 2019 को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रही ।
10. दिनांक 07 मई, 2019 को सूरत से पूरी के लिए छूटने वाली 22828 सूरत -पूरी एक्सप्रेस रद्द रही ।
11. दिनांक 08 मई, 2019 को कुर्ला से भूनेश्वर के लिए छूटने वाली 12879 कुर्ला - भूनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रही ।
12. दिनांक 08 मई, 2019 को पुरी से बीकानेर के लिए छूटने वाली 14710 पुरी से बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रही ।
Leave a comment