जांजगीर चाँपा :अनियंत्रित ट्रक ने रोड पर लगे ठेले को मारी टक्कर
आशीष कश्यप@ BBN24 --
जांजगीर चाँपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गाँव में अनियंत्रित ट्रक ने रोड पर लगे ठेले को टक्कर मार दी , जिसमे ठेले में बैठे एक दुकानदार को गंभीर चोट आई है । डॉयल 112 की मददत से घायल को उवचार के किए शिवरीनारायण CHC लाया गया है ,,, जहां उसका उपचार जारी है ।
मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने ट्रक ड्राइव को हिरासत में ले लिया है ।।
Leave a comment