जांजगीर/अकलतरा : के. एस. के. महानदी पावर कम्पनी के मजदूरो को मिलेगा 9% वेतन बढ़ोतरी AICC सदस्य मंजू सिंह को मजदूरो ने दिया धन्यवाद
मजदूरो ने श्रेय की होड़ को खत्म करने के लिए आज कारखाना में ही बैठक कराने के लिए आंदोलन छेड़ दिया बाद में फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एसडीएम मेनका प्रधान की मध्यस्थता में बैठक हुई जिसमें 9% सालाना वेतनवृद्धि के लिए आपसी सहमति बनी, कारखाना प्रबन्धन की ओर से वेणुगोपाल राव जी के ओझा अजय अग्रवाल और राजू कुमार और एच एम एस यूनियन से बलराम गोस्वामी शेरसिंह राय लोभन साहू और यू एम एस यूनियन से सरजू केवट अजय सांडे शामिल थे।
एचएमएस यूनियन के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने कहा कि यह मजदूरो की जीत है और इसका पूरा श्रेय AICC सदस्य मंजू सिंह को जाता है जिनके लगातार सहयोग और अथक प्रयास से यह कार्य पूरा हुआ है मंजू सिंह के द्वारा मजदूरो को लगातार मदद किया गया उन्होंने प्रशासन से लगातार वार्ता कर मध्यस्थता कर मजदूरो को सहयोग किया।
एचएमएस यूनियन के बलराम गोस्वामी ने पूरे जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जिला प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम में गंभीरता से मामले को सुलझाया तथा कारखाना प्रबन्धन को भी धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि कारखाना के निर्बाध रूप से उत्पादन के लिए संघ हमेशा सहयोग करेगा, बलराम गोस्वामी ने मजदूरो को भी धन्यवाद दिया और मजदूरो को एकजुट रहने के साथ अनुशासन पूर्वक कार्य करने अपील किया अंत मे बलराम गोस्वामी ने संघर्ष के सभी साथियो को धन्यवाद देते हुए मीडिया को भी धन्यवाद कहा।
Leave a comment