पत्रकार खबरीलाल रिपोर्ट ::- सांकल घाट पर शंकराचार्य महाराज ने किया पुण्य स्नान।।
।। रेवा तटे जपं कुर्यात , मरणं जाह्नवी तटे ।। ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरू गुफा सांकल घाट, धूमगड़ में महाराजश्री ने सनातन धर्म प्रेमी जनता को अपने अमृत प्रवचन में बतलाया की माँ नर्मदा जी के दर्शन से पाप से मुक्ति मिलती है। मनुष्य को तप नर्मदा जी के तट पर करना चाहिए और यदि (अंतिम समय ) मृत्यु का समय आये तो गंगा जी के तट (किनारे ) पर जाना चाहिए।
Leave a comment