खबरीलाल रिपोर्ट (वृंदावन) ::- सच्चा मित्र वही है जो मित्र के हित की बात सोचता है :: शंकराचार्य ।।
द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपने प्रवचन में उपस्थित भक्तों से कहा कि मित्र भी देखकर बनाना चाहिए और बहुत सोच समझकर बनाना चाहिए। खासकर महिलाओं को भी मित्र बनाने से पहले सोच विचार कर , उन्हें समझकर ही मित्रता करना चाहिए। शंकाराचार्य जी महाराज ने कहा की वही मित्र , सच्चा मित्र होता है जो मित्र के हितों की बात सोचता है। आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें जो परिवर्तन लाता है वही आपका मित्र है।
Leave a comment