सावधान : जोखिम भरा है गड्ढों में तब्दील ... अर्जुनी,लाफार्ज पहुच मार्ग
सुबोध थवाईत-BBN24NEWS
BBN_24-NEWS अकलतरा। अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम अर्जुनी में फ़ोरलेन सड़क से ग्राम बूटरा भवँर तंक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है यहां से गुजरने वाले लोगों को बरसात आते हु परेशानियों से झूझना पड़ता है अर्जुनी बाजार पारा से लाफार्ज पहुच मार्ग की सड़क तो बद बत्तर हो चुकी है ग्राम पंचायत द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने मुरुम,डस्ट डाला गया था उसके बाद भी कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो चूका है इस सड़क से प्रतिदिन सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियो का आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही गांव के ह्दय स्थल का सड़क जर्जर हालत में हो चूका है।सड़क किनारे निर्माण की करने की अतिआवश्यक है जिससे पानी ठहराव का समस्या से छुटकारा मिल सकता है।यह सड़क की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है।अर्जुनी के ग्रामीणों का कहना है कि वोट मांगने के समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े बड़े वादे किए जाते है परंतु चुनाव जीतने के बाद संस्याओ को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जल्द ही सड़क की व्यवस्था सुधारने ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है।
Leave a comment