भाटापारा विधायक इन्द्र साव को समर्थकों के साथ शहर थाना में क्यों बैठना पडा धरने पर

Share this

भाटापारा में दो पक्षो में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था जिसका विवाद बढ़ा और एक पक्ष के द्वारा जेबीसी से दुसरे पक्ष के जमीन मे खड़ी दिवाल को ढहा दिया गया जिसके चलते आज भाटापारा थाना का घेराव करने भाटापारा शहर थाना पहुचे , एक पक्ष वरिष्ठ कांग्रसी कार्यकर्ता रोशन हबलानी के समर्थन मे काग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रसी विधायक भाटापारा शहर थाने पहुच गए और अपने कार्यकर्ता का समर्थन करते हुए भाटापारा शहर थाने के सामने विधायक इंद्र साव अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्षन पर बैठ गए वही धरना में पुर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यदु भी शामिल है । वही पुलिस के विरोध मे नारे बाजी की जा रही है । विधायक एवं उनके समर्थको का मांग है कि विरोधी पक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और उसकी गिरफ्तारी एवं जेसीबी को जप्त किया जाए। विधायक का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही होगी धरना जारी रहेगा ।

Related Posts